2 Line Shayari Life In Hindi: ज़िन्दगी हमें हर रोज कुछ नया सिखाती है. ज़िन्दगी का ये सफ़र बेहद ख़ास होता हिया. कभी ख़ुशी मिलती है तो कभी गम. हर मोड़ पर नए अनुभव हमें कुछ न कुछ सिखाते हैं.
आपके अनुभव या फिर ख़ुशी-गम को शब्दों में बयान करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए है 2 Line Shayari Life. जिसकी मदद से आप अपनी फीलिंग या जज्बात को आसानी से शेयर कर सकेंगे.
ज़िन्दगी के सफ़र को शब्दों में बयान करने के लिए कभी कभी शब्द नहीं मिलते इस लिए हमने आपके लिए यह 2 Line Shayari Life In Hindi संग्रह तैयार किया है. जो आपकी गहरी सवेंदना को व्यक्त करने में हेल्प करेगा.
जिंदगी की असली खूबसूरती उसके उतार-चढ़ाव में ही छिपी होती है. कभी यह हमें मुस्कुराने का मौका देती है, तो कभी सब्र और हिम्मत की परीक्षा लेती है. 2 Line Shayari Life In Hindi के जरिये आप इन लम्हों के शब्दों में पिरोने का काम कर सकते है.
आशा करते है कि 2 Line Shayari Life आपको पसंद आएगी और आपको जिंदगी को नए नजरिए से देखने की प्रेरणा देगी. अगर आपको 2 Line Shayari Life In Hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर साझा करें और अपनी जिंदगी को खुशिओ के रंगों से भर दें.
आपके अमूल्य सुझाव और विचार हमें कमेन्ट में या फिर यहाँ लिख भेजे ताकि आने वाले समय में हम आपके लिए और अच्छा कंटेंट बना सके.
2 Line Shayari Life
परवाह ना कर तमाशे होते रहेंगे ताउम्र,
तू बस यह ख्याल रख की किरदार बेदाग रहे!
दिल की तमन्ना इतनी है कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ बस तू ही तू मेरे करीब हो!
जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले,
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से!
जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा,
हमारे ज़िन्दगी का सफर आपके बिना नहीं है पूरा!
जिंदगी सुंदर जितनी भी हो,
अपनों के बगैर सुनी ही लगती है!
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ मिला कुछ!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!
यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है,
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है!
किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्बत,
इश्क जिंदा लोगों की बस की बात नहीं!
जिन्दगी एक रात है जिसमे न जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है!
2 Line Shayari In Hindi On Life
हम किसी को अपने अमल का हिसाब क्या देते,
उनके सारे सवाल गलत थे जवाब क्या देते!
तेरी यादों का कर्ज, मेरे दिल ने चुकाया है,
तेरी बिखरी हुई यादें मेरी रूह को सताया है!
ज़िंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे!
उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं मैने कहा तेरे प्यार की!
यह जिंदगी भी बहुत खूबसूरत है,
यह हर रोज नई-नई रंग दिखाती है!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!
बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
इक लंबी सी ख़ामोशी!
हर पल नया साज है जिंदगी एक नई आवाज है जिंदगी,
कितना हंसे कितना रोए इसका हिसाब है जिंदगी!
हम कहां किसी के लिए खास है,
यह तो हमारे दिल का अंत विश्वास है!
सच ही कहा था किसी फकीर ने,
की तुझे लोग अपना कहेंगे पर अपना नही मानेंगे!
2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life
कत्ल हुआ हमारा किस्तों में कुछ इस तरह की,
कभी खंजर बदल गए कभी कातिल बदल गए!
किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि,
वो खुदा के सामने तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े!
ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो,
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी!
इतने लड़ते झगड़ते बीते वक्त हमारा कि,
हम रह ना पाए एक-दूसरे को देखें बगैर!
कितनी खूबसूरत होती है जिंदगी जब,
मोहब्बत और प्यार एक ही शख्स ने मिल जाए!
जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो!
तु जीत कर रो पड़ेगा,
हम तुझसे ऐसे हारेंगे!
वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं!
जो सोचा सब ही वैसा होने लगा तो,
तू जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा!
जब छोड़ दिया है तो ज़िक्र मत कर,
किस हाल में हुं फ़िक्र मत कर!
2 Line Shayari On Life
अभी बहुत से और भी भ्रम टूटेंगे,
मुझे अभी और गलत होना बाकी हैं!
धोखा भी वही देते है,
जो खुद कहते है कि तुम धोखा कभी मत देना!
अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है!
यानी अब उसकी मुहब्बत का हलफ़ माँगूँ मैं,
यानी अब सुर्ख लबों पे मैं सियाही फेंकूँ!
जिंदगी से प्यार करो तो खूबसूरत हो जाती है,
खुशियों का इंतजार करो तो बस सूरत हो जाती है!
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!
कुछ तारीखें,
ज़ख्म ताजा कर देती हैं!
वो गुजारा पल न जाने अफसानों में क्या कह गया,
एक सपना तुझको पाने का सपना ही रह गया!
हम उनकी याद में है,
जिन्हें हम याद नहीं है!
चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूंढ लोगे,
बात जब दिल की आयेगी तो हार जाओगे!
Life Shayari In Hindi 2 Line
वक्त खराब था इसमें सवाल केसा,
अपने ही गैर थे इसमें मलाल कैसा!
तेरी दिल की धड़कनें सांसे रोक देती हैं,
तेरी यादें जिंदगी बर्बाद कर देती हैं!
उदास तो बहुत रहे मगर कभी जा़हिर ना किया,
सब ठीक है बस इसी लफ्ज़ ने सब संभाल लिया!
तिरे इश्क की इंतिहा चाहता हूँ,
मिरी सादगी देख क्या चाहता हूँ!
काश मेरी जिंदगी में भी वह खूबसूरत पल आ जाए,
के मेरी शायरी पढ़ते पढ़ते किसी को मुझसे प्यार हो जाए!
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!
थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है!
चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे!
तुम क्या गए वक्त का एहसास ही मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!
जितने सच्चे रहोगे,
उतने ही अकेले रहोगे!
2 Lines Shayari In Hindi On Life
मैं सीख नहीं पाया मीठे झूठ का हुनर,
कड़वे सच ने कहीं लोग छीन लिए मुझसे!
लड़ के जाता तो हम मना लेते,
पर उसने तो मुस्कुरा के छोड़ा है!
कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही,
कोई मेरा होकर भी मेरा हुआ नही!
सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह!
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सभी लोग मुझे कहते थे,
जब तुम्हें देखा तो यकीन हो गया!
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!
जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता!
आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो,
अपने दिल से लालच निकल दो!
बहुत अजीब है तेरे बाद की यह बरसाते भी,
हम अक्सर बंद कमरे में भी भीग जाते हैं!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं!
Hindi Shayari 2 Line Life
मुझे फुर्सत कहां की मौसम सुहाना देखूं,
तेरी याद से निकलूं तो जमाना देखु!
दर्द वही देते हैं जो अपने होते हैं,
पराए तो टक्कर लगने पे भी सॉरी बोल देते है!
वफ़ा की उम्मीद करूं भी तो किससे करूं,
मुझे तो खुद की जिंदगी भी बेवफ़ा लगती है!
इश्क की गलियों में लापता ना हो जनाब,
गलियों का क्या भरोसा कब कहां मुड़ जाए!
जिंदगी में ऐसे लोगों से प्यार करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो!
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!
किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है न ख्वाब आते हैं!
क्या अजीब लोग हैं,
बात पकड़कर इंसान छोड़ देते हैं!
खो कर फिर तुम पा न सकोगे,
हम वहा मिलेंगे जहा तुम आ न सकोगे!
2 Line Life Shayari In Hindi
तलब करें तो मैं अपनी आंखें उन्हें दे दूँ,
मगर यह लोग मेरी आंखों के ख्वाब मांगते है!
उसकी खता सिर्फ दूरियों में नहीं,
दिल के अंदर भी महसूस होती है!
चल जिंदगी नई शुरुआत करते हैं,
जो हमारे बिना खुश हैं उन्हें आजाद करते हैं!
जीने का मजा तो सबके साथ आता है,
अकेले तो सिर्फ जिंदगी गुजारी जाती है!
जिंदगी तभी खूबसूरत होती है,
जब जिंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो!
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं!
शेरो शायरी कोई खेल नहीं जनाब,
जल जाती है जवनियाँ लफ्जो की आग में!
शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें!
मत चाहो किसी को इतना की बाद में रोना पड़े,
यह दुनिया दिल से नहीं मतलब से प्यार करती है!
Best 2 Line Shayari On Life
क्या मिटाएगी गर्दीशे मुझे इस जमाने की,
मुझे तो आदत है गम में मुस्कुराने की!
ज़िंदगी की राहों में उसकी यादें बिछी हैं,
बिना उसके जीना तो मेरी आदत नहीं!
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से,
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया!
हम उनसे खफा क्या हुए,
उसने तो हमारे हर निशान को मिटा दिया!
मेरे जख्मों को थोड़ा मलहम दे दो,
अपनी खूबसूरत जिंदगी का थोड़ा सा कुछ पल दे दो!
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं जिंदा तो रहा मगर जिंदो में न रहा!
जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा!
हिज्र की पहली फजर का हाल मत पूछिए साहब,
मैं खुदा के सामने और दिल मेरे सामने रोता है!
हमें अहमियत नहीं दी गई,
और हम जान तक दे रहे थे!
पता नहीं जिंदगी में क्या हो रहा है,
चेहरा हंस रहा है और दिल रो रहा है!
Heart Touching Shayari In Hindi 2 Lines On Life
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!
हमने तुम्हें उस दिन से और भी ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ तुम हमारे होना नही चाहते!
कोई तड़पता रहा हमें पाने के लिए,
तो कोई पाकर भी औरों को खोज रहा है!
हमें गम के सागर से निकालने की,
कोशिश ना कीजिए खुद ही डूब जाओगे!
मेरी शिकायतों का कोई हल दे दो,
अपनी खूबसूरत जिंदगी का कुछ पल दे दो!
थका हुआ हु थोड़ा जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है!
तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!
छोड़ कर हाथ नरमी ये कहती है सब के सामने,
अभिक तक गैर मरहूम तुम्हारी कुछ नहीं लगती!
जिनका मिलना किस्मत में नहीं लिखा होता,
उससे मोहब्बत भी बे इंतेहा होती है!
बड़ी हसरत थी कि कोई हमें टूट कर चाहे,
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते!
Hindi 2 Line Shayari On Life
ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता!
खुद से रूठे हैं हम और खुद ही मनाना चाहते हैं,
पर कहाँ मिलेगा वो दिल जिसे हम खो चुके हैं!
जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे,
तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है!
हमसे ना पूछो किसी का पता हम तो खुद,
लापता है उनके इश्क की गलियों में!
जो लोग जिंदगी को हंसकर जीते हैं,
उनकी दुनिया बहुत खूबसूरत हो जाती हैं!
यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!
जिंदगी बहुत खूबसूरत है बिल्कुल तुम्हारी ही तरह,
कभी हँसाती है तो कभी रुला देती है तुम्हारी ही तरह!
बहुत अजीब हैंतेरे बाद की ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं!
बहुत थक गया हूँ लाइफ में परवाह करते करते,
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ!
हमेशा मैं क्यों डरूं तेरे को खोने से,
कभी तू भी दरें मेरे ना होने से!
कुछ पल की हंसी देकर जिंदगी रुलाती क्यू है,
जो किस्मत में नही होते उनसे किस्मत मिलाती क्यू है!
Best 2 Line Shayari On Life In Hindi
हर रोज़ एक नई शुरुआत होती है,
कल की चिंता छोड़ आज जीना सीखो!
ना तुम्हें देखा ना तुम्हारा दीदार हुआ,
दिल से दिल जुड़े और प्यार बेशुमार हुआ!
चाकू की धार से अधिक मोटा कुछ भी,
खुशी को उदासी से अलग नहीं कर सकता!
खुदगर्ज हुआ करते थे कभी जो,
अब जमाने के रंगों में ना जाने कहां खो गए!
जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है,
मगर अच्छे दोस्त हमें अच्छी जिंदगी देते हैं!
लोग हमें कहते हैं हम मुसकुराते बहुत हैं,
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं!
शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें!
सिंगल लोगो के पास कुछ हो ना हो,
सुकून भरी नीद जरुर होती है!
सच्चा प्यार केवल दो पल के लिए ही होता है,
पर जख्म सालों के लिए दे जाता है!
सब कुछ बदल जाता है उम्र के साथ,
पहले जिद करते थे अब सब्र करते है!
Life Shayari 2 Line In Hindi
ज़िंदगी की किताब में हर पन्ने पर एक कहानी है,
खुद की कहानी लिखने का मौका मत गंवाओ!
प्यार की कहानी में गमों की ज़रा सी बारिश हो गई,
दिल के क़रीब होते हुए भी वो किसी और की हो गई!
दिल आज तकलीफ़ में है,
और तकलीफ़ देने वाला दिल में!
मेरी दुनिया है वह तक,
तेरा साथ है जहाँ तक!
टुकड़ों में बटी हुई है ये ज़िंदगी,
हर टुकड़ा हो बहुत खूबसूरत यह लाजमी तो नहीं!
कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे!
सच्चा प्यार केवल दो पल के लिए ही होता हैं,
पर जख्म सालों के लिए दे जाता हैं!
कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है!
जब दर्द खुद ही सहना है,
तो औरों को क्यों बताना है!
दुआ हैं हमारी की तेरी जिंदगी में कोई गम ना रहें,
अगर गम की वजह हम हो तो दुनिया में हम ना रहें!
2 Line Shayari On Life In English
Andhere Me Bhi Ujala Dhundhne Ki Koshish Karo,
Kabhi Har Mat Maano!
Khwabon Me Teri Tasvir Sine Me Chhupi Hai,
Dil Ki Har Dhadkan Teri Yadon Me Dubi Hai!
Main Zinda Hun Bas Yahi Dukh Mujhe
Ek Din Mar Dalega!
Kaunsi Baat Hai Tumne Aisi Jo,
Mujhe Tum Itne Achhe Lagte Ho!
Kabhi Khushiyon Ki Rahon Me Gamo Ki Sham Hai,
Zindagi Ke Har Mod Par Ek Naya Hi Paigam Hai!
Aaj Hum Taras Rahe Hain Tumhare Liye,
Kal Tum Tarasoge Hamare Liye!
Kya Bechkar Hum Kharide Fursat-E-Zindagi,
Sab Kuch Toh Girvi Pada Hai Zimmedari Ke Bazar Me!
Woh Kehti Hai Karo Wada Meri Aankhon Me Rehne Ka,
Main Kehta Hun Mujhe Samundar Se Yun Hi Mohabbat Hai!
Aap Toh Meri Jan The,
Aapki Yadein Kyun Meri Jan Le Rahi Hain!
Bohot Karib Se Dekha Hai Maine Zindagi Ko,
Log Pal Bhar Me Paraya Kar Dete Hain!
English Shayari On Life 2 Lines
Tut Kar Bhi Har Bar Khade Hote Hain Hum,
Kyunki Ummidein Hume Udan Deti Hain!
Pyar Ke Silsile Me Kai Bar Dukh Hota Hai,
Par Sachcha Pyar Kabhi Adhura Nahi Hota!
Kabhi Kabhi Bahut Si Batein Karni Hoti Hain,
Magar Sunne Wala Koi Nahi Hota!
Maine Kab Kaha Tum Mil Jao Mujhe,
Gair Na Ho Jana Bas Itni Si Hasrat Hai!
Ummid Ki Kashti Hai Nirasha Ki Dariya Hai,
Zindagi Ke Is Naav Ko Par Lagana Hai Zariya!
Khamosh Chehre Par Hazaron Pehre Hote Hain,
Hasti Aankhon Me Bhi Zakhm Gehre Hote Hain!
Muskurana Hamari Majburi Hai,
Zindagi Toh Aise Bhi Humse Naraz Rehti Hai!
Ek Bhi Kam Ki Nahi Hai,
Aur Hath Bhara Pada Hai Lakiron Se!
Behtar Hai Un Rishteon Ka Tut Jana,
Jis Rishte Ki Wajah Se Aap Tut Rahe Hain!
Taklif Toh Hoti Hai Par Kya Karein,
Hum Kisi Ko Zabardasti Apna Nahi Bana Sakte!
अंतिम क्षणों में
दोस्तों, 2 Line Shayari Life जीवन की फीलिंग्स को पेश करने का हमारा यह छोटा सा प्रयास था. हर पल में खुश होकर जीना ही हमें औरो से अलग बनता है. ज़िन्दगी में सब कुछ चलता रहता है लेकिन जो हार नहीं मानता वही जीतता है.
अगर आपको हमारी यह 2 Line Shayari Life In Hindi पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों, परिवार और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. आप अपनी पसंदीदा शायरी को कमेंट करके भी हमें बता सकते हैं. आपकी राय हमारे लिए बहुत कीमती है और हमें आगे और भी बेहतरीन शायरियां लिखने के लिए मोटिवेट करेगी.