Alone Shayari In Hindi | 228+ अकेलेपन शायरी हिंदी में

Share Now!

Alone Shayari In Hindi: अलोन यानी अकेलेपन को हम सभी कभी ना कभी महसूस करते है. कोई चाहनेवाला रूठ जाए, प्यार में धोखा या बेवफाई मिले या फिर कोई आपको छोकर चले जाए तो ज़िन्दगी में अकेलापन आ जाता है.

अकेलापन तनहा कर देता है. इसी अकेलेपन के एहसास को शब्दों में बयां करने के लिए Alone Shayari In Hindi सबसे अच्छा जरिया होती है. यह Alone Shayari की मदद से आप अपने दुःख दर्द को कम कर सकते है.

यह Alone Shayari In Hindi हमारे दिल की गहरी फीलिंग्स को व्यक्त करने में मदद करती है और उन लोगों से जोड़ती है, जो इसी दर्द से गुजर रहे हैं. अगर आप भी अकेलेपन के पलों में अपने जज्बातों को शब्दों में ढालना चाहते हैं, तो यहां आपको बेहतरीन Alone Shayari मिलेगी.

अकेलापन ज़िन्दगी का एक सच है जिसे हमें सबको स्वीकार करना चाहिए. यह जीवन का एक हिस्सा है. दुनिया में सिर्फ हम अकेले नहीं है जो इस एहसास से गुजर रहे है.

Alone Shayari In Hindi आपको अपने जज्बात शेयर करने का मौका देती है और आपके लील को हल्का करती है. अकेलेपन में रहना अपने आप में एक चुनौती है, हर कोई अकेला नहीं रह सकता.

उम्मीद है कि आपको यहां दी गई Alone Shayari In Hindi पसंद आएगी.  अगर आपको ये Alone Shayari अच्छी लगे, तो इन्हें अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे.

दोस्तों, हमें आपके सुझाव और विचार कमेन्ट करे या फिर यहाँ लिख भेजे. ताकि आने वाले समय में हम आपके लिए और अच्छा कंटेंट बना सके.

Alone Shayari

Alone ShayariDownload Image

बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए,
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए!

वो तस्वीर दिखा कर समांझती है अपने बेटे को,
बेरोजगार आदमी किसी काम का नही!

अकेलापन ही मेरा सच्चा साथी है,
जिसने कभी मुझे छोड़ा नहीं!

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है!

हर रात गुजरती है मेरी तारों के दरमियाँ,
मैं चाँद तो नहीं मगर तन्हा जरूर हूँ!

Alone Shayari_NewDownload Image

बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
गुजरे हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते!

शाम की उदासी में यादों का मेला है,
भीड़ तो बहुत है पर मन अकेला है!

बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते!

उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा,
मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं!

ज़िंदगी के सफर में अकेले रह गए,
जो हमें अपना कहते थे वही पराये हो गए!

Alone Shayari In Hindi​

Alone Shayari In HindiDownload Image

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें!

तुमने तो सिर्फ सुना है हमपर तो बीती है,
ये जो मोहब्बत है ना सच में खून पीती है!

मेरी खामोशियाँ भी बहुत कुछ कहती हैं,
अगर कोई सुनने वाला हो तो!

जिन्हें पता होता हैं कि अकेलापन क्या होता हैं,
ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं!

पता है हमारी सबसे बड़ी गलतफहमी क्या है,
यही की हमें लगता है सब अपने ही हैं!

Alone Shayari In Hindi_NEwDownload Image

बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ऐ,
वक्त बस तू दगाबाज ना निकलना!

हकीकत से सामना हुआ तो पता चला,
लोग तो सिर्फ़ बातों से अपने थे!

बात बस नजरिए की है,
काफी अकेला हूँ या अकेला काफी हूँ!

अकेले आने और अकेले जाने के बिच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है!

लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं,
टूटकर जाने वाले कहा लौटते है!

Alone Shayari 2 Lines​

Alone Shayari 2 LinesDownload Image

वफादार और तुम ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम खैर इल्जाम अच्छा है!

हम उसके आदि थे,
उसी ने अंत लिख डाला!

अकेलापन वो शिक्षक है,
जो जीवन के कठिन सबक सिखाता है!

सब कुछ बदल जाता है वक्त के साथ,
पहले जिद्द करते थे अब सब्र करते है!

ये दुनिया कहने को तो अपनों का मेला है,
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है!

Alone Shayari 2 Lines_NewDownload Image

किसी को मुफ्त में मिल गया वह शख्स,
जो मुझे हर कीमत पर चाहिए था!

नए सफर में खामोशी को चुना है मैंने,
क्योंकि बिना गलती के बहुत कुछ सुना है मैंने!

मन मेरा बेचैन सा है,
ना जाने क्यों ये खुदसे ही खफा सा है!

जिंदगी में इन्सान उस वक्त टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है!

अकेले चलना है अब मुझे इस राह पर,
कोई तो अपना होगा इस जहां में कहीं!

Alone Sad Shayari In Hindi​

Alone Sad Shayari In HindiDownload Image

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है!

बहुत महंगे थे हम पर अब सस्ते में नहीं आयेंगे,
जा, छोड़ दिया तुझको अब तेरे रस्ते नही आयेंगे!

दोस्तों की कमी नहीं,
पर दिल में फिर भी एक सूनापन है!

सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का,
मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता!

आज आईना भी बोल पड़ा,
खुश रहने का दिखावा करना छोड़ दो!

Alone Sad Shayari In Hindi_NEwDownload Image

मन मेरा बेचैन सा है,
न जाने यह खुद से ही क्यों खफा सा है!

किस्मत ने मुझे उस उम्र में उदास कर दिया,
जिस उम्र में लोग अपने शौक पूरे करते है!

अब नाराज नहीं होना है किसी से,
बस नजर अंदाज करके जीना है!

तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच,
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच!

तन्हाई में भी खुशी ढूंढ लेते हैं,
हम तो अकेले में भी जी लेते हैं!

Alone Shayari 2 Lines In Hindi​

Alone Shayari 2 Lines In HindiDownload Image

कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है!

जब तुम्हे लगे की तुम सिर्फ मेरे हो,
तब आने मैं बिलकुल भी देरी मत करना!

अकेले रहकर समझ आया,
खुद से बड़ा कोई हमसफर नहीं!

मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है!

अजब पहेलियाँ है हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं!

Alone Shayari 2 Lines In Hindi_NEwDownload Image

कुछ दर्द दिल में ही रह जाते हैं,
दुनिया को क्या पता हम क्या-क्या सह जाते हैं!

बस चुप ही रहना है अब,
ज्यादा बोलने से लोग बुरा मान जाते है!

भावनाएं मर चुकी हैं,
मैने खुद उन्हे अपने हाथो से दफन किया है!

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है!

महफिले तो हजारों मिल जाएगी
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला रह जाऊंगा!

Alone Shayari Girl​

Alone Shayari GirlDownload Image

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं!

किन शब्दों में लिखूं मैं तेरी कमी को,
बस तेरे बिना हर शाम अधूरी लगती है!

जब से तन्हाई से दोस्ती की है,
हर खुशी से मुलाकात हो गई है!

ज्यादा कुछ ख्वाहिशे नही है ए जिंदगी तुझसे,
बस तू जरा सुकून से ही गुजर इतना काफी है!

इस से पहले कि मुझ को सब्र आ जाए,
कितना अच्छा हो कि लौट आओ तुम!

Alone Shayari Girl_NewDownload Image

चुप रहना मेरी ताकत है कमजोरी नहीं,
अकेले रहना मेरी आदत है मजबूरी नहीं!

कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखने छोड़ दिए!

ज़िंदगी है जनाब,
दुःख तो देगी ही!

आज इतना तनहा महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना कर चले गए हो!

हर कोई यहां खुशी की तलाश में है,
पर मेरा अकेलापन ही अब मेरा सुकून बन गया है!

Alone Life Shayari​

Alone Life ShayariDownload Image

बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं!

हार गया मैं तुझसे ए जिंदगी,
बेहतर होगा तू अब मेरा हिसाब कर दे!

सितारों से भरी इस रात में,
अकेलापन ही मेरी बातें सुनता है!

तेरे साथ होने से जिंदगी में मेरे जीने की आस है,
और तेरे ना होने से मेरी पूरी जिंदगी निराश है!

हम अंजुमन में सबकी तरफ देखते रहे,
अपनी तरह से कोई हमें अकेला नहीं मिला!

Alone Life Shayari_NewDownload Image

जख्म वही से मिले जहां,
मरहम की उम्मीद थी!

तुम्हे लगता होगा की बहुत बुरे हैं हम,
लगने का क्या है हमे भी तुम खुदा लगते थे!

कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है!

जानता पहले से था मै लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं पर महसूस अब हो रहा है!

भीड़ में तन्हा हूँ अकेले में बेजान,
क्या करें ये दिल अब हुआ है वीरान!

Feeling Alone Sad Shayari​

Feeling Alone Sad ShayariDownload Image

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते!

अपने हाथो से आजाद कर दिया,
जिस परिंदे में जान थी मेरी!

मैंने खुद को पहचाना है,
अकेलेपन की इस गहराई में!

हमने दिल लगाया था तुमसे अपना बनाने के लिए,
तुमने हमे छोड़कर गम दे दिया सहने के लिए!

जहां दुआओं की दलीलें भी मान्य नहीं होती,
मैं वो तकदीर लिखवा कर लाया हूँ!

Feeling Alone Sad Shayari_NewDownload Image

मेरी आंखों से पूछ क्या है बेबसी,
तेरे सिवा इन्हें कोई अच्छा नहीं लगता!

मतलबी ज़माना है नफरत का कहर है,
ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती ज़हर है!

तुम चुन सकते हो सफर नया,
मेरा तो इश्क है मुझे इजाजत नहीं!

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे!

अकेलापन भी अब तो साथी बन गया है,
क्योंकि कोई दर्द भी देखने वाला नहीं रहा!

Alone Attitude Shayari​

Alone Attitude ShayariDownload Image

तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है अब कोई फरेब साथ नहीं!

अब जो थक कर बैठ गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे!

जीवन के इस मोड़ पर,
अकेलापन ही मेरा रहबर है!

अकेले रहने की भी एक अदा होती है,
जो सह सके दर्द उसी पर ये फिदा होती है!

बारिश का था मौसम और शमा भी थी हसीन,
मैं था तन्हा और फ़िज़ा थी गमगीन!

इस खामोशी में कितनी ताकत है,
यह तुम्हें मेरा आने वाला वक्त ही बताएगा!

Alone Attitude Shayari_NewDownload Image

खो कर फिर तुम पा न सकोगे,
हम वहा मिलेंगे जहा तुम आ न सकोगे!

आज उसने एक दर्द दिया तो याद आया,
हा हमने भी तो दुआओं में उसके सारे दर्द मांगे थे!

किसके साथ चलूं किसकी हो जाऊं,
बेहतर है अकेली रहूँ और तनहा हो जाऊं!

दिल में दर्द था पर कभी किसी से कहा नहीं,
अकेले थे हम पर कभी किसी को दिखा नहीं!

यूँ ही नही होती जनाज़ों में भींड़ साहब,
हर शख्स अच्छा लगता है लेकिन मर जाने के बाद!

Alone Boy Shayari​

Alone Boy ShayariDownload Image

मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है!

तुम्हारी यादें मेरे लिए वो कैदखाना है,
जहां मेरी रूह तुमसे इश्क करने की सजा काट रही है!

दोस्तों की भीड़ में भी,
मेरी खामोशी मेरे साथ है!

वो इंसान दुनिया जीतने की हिम्मत रखता है,
जो इंसान अकेले चलने की हिम्मत रखता है!

काश कभी उन्हें फुर्सत में ख्याल आए,
कि कोई उन्हें याद करता है जिंदगी समझ कर!

Alone Boy Shayari_NewDownload Image

वफादार और तुम ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम खैर इल्जाम अच्छा है!

उतरा था चांद हमारे आंगन में,
सितारों को गवारा न था!

सुनो, अब सिर्फ दर्द है,
डर नहीं तुम्हे खोने का!

कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है!

कभी आसमान से तारे तोड़ लाने की बात करते थे,
अब वही लोग अकेले छोड़ जाने की बात करते हैं!

Alone Girl Shayari​

Alone Girl ShayariDownload Image

खुद ही उठाना पड़ता है थका हुआ बदन अपना,
जब तक ये सांसे चलती है कोई कंधा नहीं देता!

क्या कहूं मैं जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे!

सोचा था साथ हैं वो,
पर नज़र आया सिर्फ मेरा साया!

तेरे साथ गुजारा हर पल मुझे याद आता है,
और जब भी आता है तो मेरे आंसू बन जाता है!

मौत देखते ही रह गई,
जिंदगी ने ही मुझे मार डाला!

Alone Girl Shayari_NewDownload Image

यूं ही नहीं होती हर जनाजे में भीड़ साहेब,
हर इंसान चला जाने के बाद अच्छा लगता है!

हम तो सितारों से भी बगावत कर लेते,
पर चांद ही हमारा न था!

मेरी आंखो से पूछ क्या है बेबसी,
तेरे सिवा इन्हे कोई अच्छा नहीं लगता!

इस खामोशी में कितनी ताकत है,
ये तुम्हे हमारा आने वाला वक्त बताएगा!

अकेलेपन का एहसास तब और बढ़ जाता है,
जब सब अपने हो कर भी पराये नजर आते हैं!

Alone Shayari 2 Lines In English​

Alone Shayari 2 Lines In EnglishDownload Image

Tumhare Baad Fir Kahan Kisi Ki Hasrat Hogi,
Khamakha Umr Bhar Mohabbat Se Nafrat Hogi!

Har Kimat Par Maangta Tha Jise Main,
Ab Wo Muft Mein Bhi Mile To Thukra Dun!

Bohot Shor Hai Duniya Mein,
Fir Bhi Kano Mein Ek Sannata Sa Hai!

Na Jane Kaisi Nazar Lagi Hai Zamane Ki,
Wajah Hi Nahi Mil Rahi Muskurane Ki!

Zindagi Mein Insan Us Waqt Tut Jata Hai,
Jab Sab Kuch Pas Hokar Bhi Wah Akela Reh Jata Hai!

Alone Shayari 2 Lines In English_NewDownload Image

Hamesha Yaad Rahega Ye Daur Humko,
Kya Khub Tarse Zindagi Mein Ek Shakhs Ke Liye!

Naraz Ho Ke Dekh Liya Maine,
Log Chhodna Pasand Karenge Par Manana Nahi!

Is Khamoshi Mein Kitni Taqat Hai,
Ye Tumhe Hamara Aane Wala Waqt Batayega!

Halaat Kharab Ho To Apne Hi,
Gairo Ke Jaisa Bartav Karne Lagte Hai!

Jab Kismat Aur Halat Kharab Ho To,
Bohot Kuch Sunna Aur Sehna Padta Hai!

Alone Sad Shayari In English​

Alone Sad Shayari In EnglishDownload Image

Apno Ne Akela Itna Kar Diya,
Ki Ab Akelapan Hi Apna Lagta Hai!

Waqt Ne Sala Sab Kuch Sikhaya,
Par Kabhi Waqt Pe Nahi Sikhaya!

Waqt Ne Sikhaya Hai Mujhe Akele Chalna,
Ab Khud Ki Saya Bhi Mujhse Dur Ja Raha Hai!

Station Jaisi Ho Gayi Hai Zindagi,
Jahan Log To Bohot Hai Par Apna Koi Nahi!

Akele Aane Aur Akele Jane Ke Bich,
Akele Jina Sikhna Hi Zindagi Hai!

Alone Sad Shayari In English_NewDownload Image

Mat Kiya Kar Itni Ummid Ae Dil,
Har Kisi Ki Duniya Alag Hai!

Tumhare Baad Fir Kiski Hasrat Hogi,
Khamakha Umr Bhar Mohabbat Se Nafrat Hogi!

Badi Ajib Hoti Hain Ye Yadein,
Kabhi Hansa Deti Hain Kabhi Rula Deti Hain!

Barish Ki Har Ek Bund Ko Pata Hai,
Ki Akelapan Kya Hota Hai!

Khamoshi Bhi Ab Meri Dost Ban Gayi Hai,
Kyunki Tanhai Mein Ab Koi Nahi Milta!

Alone Shayari In English​

Alone Shayari In English
Download Image

Tere Paas Meri Yadon Ka Mela Rahega,
Bhid Mein Rahkar Bhi Tu Akela Rahega!

Chale Jaiye Janab,
Ab Himmat Nahi Hai Tumhe Rokne Ki!

Ratein Lambi Hoti Ja Rahi Hain,
Mere Saye Ke Siwa Koi Nahi Hai Bat Karne Ko!

Hum Udas Rehte Hain Jiski Yadon Mein,
Woh Hans Rahe Hain Aaj Kisi Ki Baton Mein!

Pata Nahi Duniya Mein Saccha Pyar,
Hamesha Adhura Hi Kyun Reh Jata Hai!

Alone Shayari In English_NewDownload Image

Pal Pal Badalte Rishteon Ke Saye Dekhe Hain,
Kya Tumne Apno Se Acche Paraye Dekhe Hain!

Utra Tha Chand Hamare Aangan Mein,
Sitaron Ko Gawara Na Tha!

Ghutan Bas Bhid Mein Hi Nahi Hoti,
Apne Ghar Mein Bhi Hone Lagti Hai!

Ab Naraz Nahi Hona Hai Kisi Se,
Bas Nazar Andaz Karke Jina Hai!

Akelepan Ka Apna Ek Alag Maza Hai,
Yahan Kisi Se Koi Shikayat Nahi Hoti!

Alone Shayari In English Hindi​

Alone Shayari In English HindiDownload Image

Pehle Tum Sath The To Chalte The Mere Pair,
Ab Tanha Hokar To Bas Ladkhadate Hain!

Ek Mohabbat Aur Karunga,
Ek Judaai Aur Sahi!

Jab Aansu Ponchne Wala Koi Na Ho,
Tab Samajh Aata Hai Akelepan Kya Hota Hai!

Bebas Hun Majbur Hun Isiliye,
Apne Aap Ke Saath Mehfuz Hun!

Sab Ne Hausla Diya Aur Chale Gaye,
Ek Mera Gam Tha Jo Mera Sath Hi Nahi Chhodta!

Alone Shayari In English Hindi_NewDownload Image

Dil Chahe Jitna Bhi Taklif Mein Ho,
Taklif Dene Wala Dil Mein Hi Rehta Hai!

Hum To Sitaron Se Bhi Bagawat Kar Lete,
Par Chand Hi Hamara Na Tha!

Hamesha Yad Rahega Yeh Daur Humko,
Kya Khub Tarase Zindagi Mein Ek Shaksh Ke Liye!

Barbad Bastiyon Mein Tum Kise Dhundhte Ho,
Ujde Hue Logon Ke Thikane Nahi Hote!

Woh Tasvir Lakho Mein Bik Gayi Yaro,
Jisme Roti Ko Tarasa Bachcha Udas Baitha Tha!

अंतिम क्षणों में

अकेलापन इंसान को खुद से जोड़ने का मौका देता है. अकेलापन कोई अभिशाप नहीं लेकिन वरदान मानकर इसे स्वीकार करे. यह Alone Shayari In Hindi आपके यही गहरे अहसास को बया करने का तरिका है.

Alone Shayari आपके दिल की जुबान है जो बिना कुछ कहे काफी कुछ अपने शब्दों की मदद से कह जाती है. अगर आप भी अकेलेपन के दर्द को शब्दों में ढालना चाहते हैं, तो हमारी यह बेहतरीन Alone Shayari जरुर पढ़े और शेयर भी करे.

Share Now!

Leave a Comment