Attitude Shayari For Girls: आज के समय में हर लड़की को आत्मविश्वास और गर्व के साथ अपनी पहचान बनानी चाहिए. आज की लड़कियाँ सिर्फ खूबसूरत नहीं, बल्कि खुद की पहचान और आत्मविश्वास से भरी हुई हैं.
यह Attitude Shayari For Girls उनकी इसी खासियत को उजागर करती है. यह शायरी उनके आत्मविश्वास को दर्शाती है, और उनकी सोच और जीवन जीने के तरीके को भी बयां करती है.
आज हम आपके लिए कुछ ऐसी Attitude Shayari For Girls लेकर आए हैं, जो हर लड़की के अंदर छुपे आत्मविश्वास और जज़्बे को दिखाएगी. यह Attitude Shayari For Girls आपकी फीलिंग्स को शानदार अंदाज में व्यक्त करने में मदद करेंगी.
ऐटिट्यूड मतलब सिर्फ अहंकार नहीं, बल्कि आत्म-सम्मान और आत्म-विश्वास की पहचान भी है. उनका आत्मविश्वास, उनकी सोच, और उनका अंदाज़ हर किसी को प्रभावित करता है.
ये Attitude Shayari For Girls आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी, और आपको खुद की ताकत का एहसास भी दिलाएगी. यह ऐटिट्यूड कभी आत्मसम्मान से जुड़ा होता है, तो कभी आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का प्रतीक बनता है.
यह Attitude Shayari For Girls उनके आत्मविश्वास को दिखाती है, और उनकी सोच और जीने के तरीके को भी बयां करती है. Attitude Shayari For Girls केवल एक स्टाइल स्टेटमेंट नहीं है, लेकिन यह लड़की के भीतर की शक्ति, साहस और उसकी निडर सोच को भी दर्शाती है.
उम्मीद है यह Attitude Shayari For Girls In Hindi जरुर पसंद आएगी. से अपने सोशल मीडिया पे जरुर शेयर करे. आपके सुझाव या विचार हमें कमेन्ट में या फिर यहाँ लिख भेजे.
Attitude Shayari For Girls
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!
अगर मेरा स्वभाव चुप रहने का न होता,
शायद तुम्हारी हिम्मत बोलने की न होती!
खुद को शहजादा समझने वालो,
तुम्हे तो अपना मोबाईल नंबर भी ना दूँ!
हम उनको कुछ नही समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते है!
तुम अच्छे हो तो बन के दिखाओ,
हम बुरे है तो साबित करो!
मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी,
आदत हूँ, बस लग जाउंगी!
उतना ही बोलो जुबान से,
जितना फिर सुन सको कान से!
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा!
जल उठी है दुनिया सारी,
क्योंकि अब पहचान हमारी छा रही है!
सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूँ मैं!
Attitude Shayari For Girls In Hindi
शाखों से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें!
तुम एक बार इग्नोर करो हमें,
वादा है मेरा कि कभी दिखेंगे भी नहीं!
सिर्फ वही आगे आना,
जो मेरे नखरे उठा सके!
नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी!
जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे!
हमें तुमसे कोई शिकायत नहीं है,
क्योंकि मेरी शिकायत के भी तू लायक नहीं है!
हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो!
नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी!
खानदानी शान है दिखावा नहीं,
खुदा के सिवा किसी से खौफ नहीं!
चश्मा लगाने के दो फायदे हैं,
बंदी खूबसूरत भी लगती और मासूम भी!
My Attitude Shayari For Girl
सुनो, मुझे सुकून चाहिए मतलब,
दफा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी से!
न सुधरेंगे न सुधरने देंगे,
हम तो ऐसे ही Attitude से जीएंगे!
बिगड़ी हुई तो मैं बचपन से हूँ,
कोई सुधारने वाला शहजादा चाहिए!
जितनी इज्जत करती हूँ उतनी उतार भी सकती हूँ,
इसलिए कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे!
तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी ख़ामोशी का खौफ है!
गलत काम मैं करती नहीं और,
किसी के बाप से मैं डरती नहीं!
बहोत शरीफ हूँ में,
जब तक कोई उंगली ना करे!
अकड़ में रहने वालों थोड़ा दूर रहे,
हमारी पकड़ में आ गए तो जकड़ कर रख देंगे!
ऊपर वाला भी हमारा दीवाना है,
इसलिए मुझे किसी और का होने नहीं देता!
अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले,
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते!
Attitude Shayari Image For Girl In Hindi
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए!
बताने की जरूरत नहीं है,
क्या हैं हम दुनिया जानती है बवाल हैं हम!
महंगी चीज हूँ मेरी जान,
सस्ते लोग जरा दूर ही रहे!
वहम निकाल देना ये अपने दिमाग से,
हम डरने वाले नही है किसी के बाप से!
में बस खुद को अपना मानता हूँ,
क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूँ!
हम लडकिया बस मेकअप से नहीं,
अपने रुतबे से भी चमकती है!
अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो,
जहा पर इज्जत नहीं वहा से उठकर जाना भी सीखो!
एक झटके में माहोल बदलने का दम रखते है,
और तुम औकात की बात करते हो!
घमंड तो बिलकुल नहीं है मुझमें,
मगर तोड़ने का हुनर अच्छी तरह जानता हूँ!
रूठा हुआ है हमसे इस बात पर जमाना,
शामिल नही है अपनी फितरत में सर झुकाना!
Shayari For Girls Attitude
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा,
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा!
कृपा हमसे दूरी बनाये रखो,
मूड ऑफ चल रहा है!
तेरे जाने का गम नही है मुझे,
ये तेरी बदनसीब था जो मुझे पा ना सका!
बहुत दिन हो गए आपके दर्शन नही हुए,
कहीं आप भाड़ में तो नहीं चले गए!
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं!
चाहे कितने ही दाग लगा लो हम पर,
हम चांद की तरह रोशन ही रहेगें!
शरारत करो, साजिशे नहीं,
हम शरीफ है, सीधे नहीं!
हमने तो सीखा है बस बेखौफ मुस्कुराओ,
भाड़ में जाये दुनिया जी जलता है उसे और जलाओ!
आखिरी बार अपनी सफाई दे रहा हूँ,
मैं वो नहीं जो सामने नज़र आता हूँ!
जंगल के सूखे पत्ते जैसे है हम,
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे!
Shayari For Attitude Girl
चाँद हो या सूरज,
चमकते सब हैं अपना वक़्त आने पर!
मुझे कोई क्या Ignore करेगा,
मै खुद ही किसी को मुंह नही लगाती!
मुझे कुछ भी बटना पसंद नही है,
तू किसी और का है तो उसे मुबारक!
एक दोस्त ऐसा भी होना चाहिए,
जो कहे तुम दोनो अभी तक साथ हो!
सूरज की तरह रहो,
और जगमगाते रहो दुनिया को जलने दो!
मेरी पर्सनालिटी पर लोग मरते हैं,
पर डायरेक्ट मुंह पर बोलने से डरते हैं!
माँ ने कहा था कभी किसीका दिल मत तोडना,
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा!
अपना अंदाज दुनिया से जुदा है,
इसी अंदाज़ पर तो दूरियां फिदा है!
हम जलते नहीं किसी से,
अपनी काबिलियत से दूसरों को जलाते हैं!
जो सोच लिया वही करती हूँ,
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूँ!
Breakup Attitude Shayari For Girl
बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते है लोग,
क्यूंकि हम राजाओं के सामने झुका नहीं करते!
तुझे लगता है तेरी बहुत ऊंची शान है,
मगर अफसोस तू अभी हमसे अंजान है!
अगर तू लड़की पटाने में इतना कमजोर है,
तो एक काम कर साइड हट लाइन बोहोत लंबी है!
अगर तुम वकील बदलने की बात करते हो,
तो जज खरीदने की औकात हम भी रखते है!
अपने माँ बाप की इकलौती हूँ,
तो पगले अकड़ भी तो होगी ही!
तू मेरे साथ नहीं तो कोई बात नहीं,
शहजादी रोये तेरे लिये तेरी इतनी औकात नहीं!
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है!
आप Feshion की बात करते हो जनाब,
लोग हमें सिम्पल देखकर जलते हैं!
मैं सिर्फ एक नियम मानता हूँ,
कोई आए तो स्वागत है और जाए तो भीड़ कम!
अपनी नजरों में काफी अच्छी हूँ मैं,
सबकी नजरों का मैने ठेका नही ले रखा!
Shayari Attitude For Girl
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है!
चुप रहना फ़ितरत हैं हमारी,
वरना औक़ात तो सबकी पता हैं!
लड़की हु साहेब,
अपना दुख अपने तक ही रखती हूँ!
रिश्ते बेशक कम टिकते है हमारे,
क्योंकि हमे हर बात मुंह पर बोलने की आदत है!
मैंने कभी किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं की,
मैं सबसे अच्छा हूँ जो मैं हो सकता हूँ!
मैं बिंदास सी लड़की हूँ,
अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी?
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरी हूँ,
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरी हूँ!
जितनी इज्जत करती हूँ उतनी उतार भी सकती हूँ,
इसलिए कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे!
अगर ज़िन्दगी एक जंग है,
तो अपना Attitude भी दबंग है!
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे!
Attitude Shayari Image For Girl
शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी!
जहर हूँ जहर,
परखने की कोशिश मत करना!
दुसरो पे क्या विस्वास करना,
जब अपने ही दूध के धुले बनने लगे!
हम गले लगाने से लेकर,
घर से उठाने तक का दम रखते है!
एटीट्यूड इस शहजादी का बिंदास है,
तेरे जैसे लड़के मेरे घर में बॉडीगार्ड है!
ये न सोच के तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम!
हम कुछ दिन खामोश क्या हुए,
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया!
मेरे मिज़ाज़ को समझने के लिए बस इतना ही काफी है,
मै उसकी हरगिज़ नही होती जो हर एक का हो जाये!
हम भी गहरे घाव देंगे,
बस थोड़ा इंतजार तो करो!
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना!
Attitude Shayari Image For Girl Download
लाख ना पसंद करे कोई,
रत्ती भर भी ना बदलूंगी साफ कहती हूँ!
आजकल दिल देकर नही,
बिल देकर प्यार जताया जाता है!
जब किस्मत और हालत खराब हो,
तो बहुत कुछ सुनना भी पड़ता है!
ना किसी की रानी हूँ ना किसी की शहजादी,
जो भी मुझसे पंगा लेगा मै हूँ उसकी बर्बादी!
मैं हर जगह पाए जाने वाले पथ्थरों की तरह नहीं,
बल्कि हीरे की तरह हूँ कीमती और दुर्लभ!
जो धूल तक नहीं उड़ा सकते,
वह हमें उड़ाने की बात कर रहे हैं!
अकड़ती ही जा रही हैं गर्दन की नसे,
आज तक सीखा ही नहीं हुनर सर झुकने का!
जुबान से उतना ही कहो,
जितना खुद के कान सुन सकें!
जो मुझसे जलें वो थोड़ा साइड से चलें,
अगर तब भी दिक्कत हो तो कहीं जाकर डूब मरें!
आदत नहीं शौक रखती हूँ,
मैं अच्छो अच्छो को ब्लॉक रखती हूँ!
Hindi Attitude Shayari For Girl
जिसको मुझ पर भरोसा नहीं,
उसकी मेरी जिंदगी में कोई जरूरत नहीं!
छोड़ दी हमने उनसे मिन्नते करनी,
क्या करे लोग जब औकात दिखाने लगे!
चालाकी करो मगर उसके साथ नही,
जिसके साथ रहकर चालाक हुए हो!
खून में गमी खानदानी है,
दुनिया हमारे शोक की नहीं तेवर की दीवानी है!
बोहोत गहरे में उतरकर देखा तो पाया की,
हर अपना पराया होता है!
बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे!
Attitude उतना ही दिखाओ,
जितना सर पर जजता हो!
दिल जीतना सीख लो पगले,
वरना जंग जीतने में भी हम माहिर हैं!
हैसियत का परिचय तब देंगे,
जब बात आत्मसम्मान की होगी!
तू मेरा हो ना सका कोई बात नहीं,
मैं तेरे लिए रोउ तेरी औकात नहीं!
Attitude Shayari DP For Girl Download
शराफत का किस्सा ही ख़तम,
अब जैसी दुनिया वैसे हम!
दिल में इतना प्यार था तेरे लिए,
तू भी ओरो की तरह डरपोक निकला!
सिस्टम के नीचे नही आने का,
सिस्टम को अपने नीचे रखने का!
खौफ तो कुत्ते बनाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की ही होती है!
तेरे जाने का गम नही है मुझे,
ये तेरी बदनसीब था जो मुझे पा ना सका!
मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेती हूँ,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देती हूँ!
ना किसी से बराबरी ना किसी की होड़,
अपनी जिंदगी है रोज करेंगे अपनी मौज!
हम उन लोगों को कुछ नहीं समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते हैं!
घमंड नही है बस जहां दिल,
नही करता वहां बात नही करती!
पापा की पारी नहीं हूँ जो टूट के बिखर जाऊ,
शेरनी हूँ तुझे तेरी औकात दिखा दूंगी!
Attitude Shayari For Girl In English
Mai Buri Banna Nahi Chahti Thi,
Par Logon Ne Accha Rehne Hi Nahi Diya!
Mana Ke Dur Hun Tujhse,
Magar Dil Ke Ekdam Karib!
Ik Wafadar Ladki Ki Nishani Hai,
Wo Tumse Waqt Maangegi Daulat Nahi!
Sahare Dhundhne Ki Aadat Nahi Hamari,
Hum Akele Puri Mehfil Ke Barabar Hain!
Jiske Nasib Me Hum Nahi,
Usse Bada Badnasib Aur Koi Nahi!
Hum Bolte Bhi Kuch Nahi,
Aur Bhulte Bhi Kuch Nahi!
Sun Pagal Meri Bhigi Hui Zulfon Ki Kasam,
Main Jahan Bal Nichod Dun Wahan Maykhane Ban Jaye!
Hamara Style Aur Attitude Kuch Khas Hai,
Barabari Karoge To Khud Bik Jaoge!
Aksar Wahi Log Uthate Hain Hum Par Ungliyan,
Jin Ki Hume Chhune Ki Aukat Nahi Hoti!
Main Kabhi Badla Nahi Leti Hun,
Samne Wale Ko Hi Badal Deti Hun!
Attitude Shayari For Girls In English
Jo Mujhse Jalte Hain Wo,
Thoda Side Me Hi Chalte Hain!
Kyon Badlu Khud Ko Dusro Ke Liye,
Main Jaisi Hu Vaisi Thik Hun!
Mohabbat Ka Bhut Ab Utar Chuka Hai,
Ab Ek Bologe To Char Sunoge!
Hum Mohabbat Se Mohabbat Phailate Hain Sahab,
Nafrat Ke Liye Hamare Pas Fursat Nahi Hai!
Agar Mera Swabhav Chup Rehne Ka Na Hota,
Shayad Tumhari Himmat Bolne Ki Na Hoti!
Galatfahmi Nikal Do Apni,
Sharif Sirf Chehra Hai Hum Nahi!
Mujhe Mat Dekho Hazaro Me,
Hum Bika Nahi Karte Bazaro Me!
Humko Mita Sake Ye Duniya Me Dum Nahi,
Humse Ye Duniya Hai Duniya Se Hum Nahi!
Pagle Sherni Ki Bhuk Aur Mera Look,
Dono Hi Janleva Hai!
Nafrat Bhi Hum Haisiyat Dekh Kar Karte Hain,
Pyar To Dur Ki Bat Hai!
Attitude Shayari In English For Girl
Irade Mere Saf Hote Hain Isiliye To,
Aksar Log Mere Khilaf Hote Hain!
Har Kisi Se Hanskar Milti Hun,
Kisi Ka Dard Mujhse Dekha Nahi Jata!
Ghayal Hona Kahani Ka Ant Nahi,
Wardat Hogi Kyunki Hum Shant Hain, Sant Nahi!
Hum Matlabi Nahi Ki Chahne Walo Ko Dhokha De,
Bas Hume Samajhna Har Kisi Ke Bas Ki Bat Nahi!
Hum Khud Ki Rahon Me Chalti Hain,
Apni Manzil Ko Hum Khud Hi Tay Karti Hain!
Mujhe Samajhna Itna Aasan Nahi,
Gehra Samundar Hun Khula Aasman Nahi!
Apni Khushi Ke Malik Khud Bano,
Yahan Dil Dukhane Wale Hazaron Hain!
Daulat Virasat Me Milti Hai,
Lekin Pehchan Apne Dam Par Banani Padti Hai!
Badal Gayi Hun Main Badal Gaye Hain Mere Shauk,
Nahi Sunungi Main Tu Chahe Jitna Bhonk!
Main Apne Raste Khud Banati Hun,
Kyunki Mere Sapno Ki Udan Sabse Alag Hai!
अंतिम क्षणों में
ऐटिट्यूड का मतलब घमंड नहीं, बल्कि खुद से प्यार और आत्मसम्मान होता है. हर लड़की में एक अलग चमक होती है, और यह शायरी उस चमक को और निखारने का काम करती है.
हमने आपके लिए कुछ ऐसी Attitude Shayari For Girls शेयर की हैं, जो हर लड़की के अंदर छुपे जोश और जुनून को दिखाती हैं. ये Attitude Shayari For Girls आपको यह याद दिलाएगी कि आप किसी से कम नहीं हैं, और आपकी सोच और आपका अंदाज़ ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है.
उम्मीद है कि Attitude Shayari For Girls आपको अपने ऐटिट्यूड को खुलकर दिखाने और अपनी फीलिंग्स को व्यक्त करने में मदद करेंगी. अपनी सोच को शब्दों में ढालिए, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़िए और दुनिया को दिखाइए कि आप किसी से कम नहीं!