Attitude Shayari In Hindi: आज के सोशल मीडिया युग में अपनी अलग सोच को दुनिया के सामने रखने का सबसे अच्छा और आसान तरिका है Attitude Shayari In Hindi. आप अपनी अलग सोच दुनिया तक पहुचाने के लिए हमारी यह Attitude Shayari की मदद ले सकते है.
यह Attitude Shayari आपके आत्मविश्वास को दिखाती हैं, और आपकी बेबाक और बिंदास सोच को भी सामने लाती हैं. यह Attitude Shayari आपके व्यक्तित्व को निखारता है, और आपको जीवन की हर चुनौती का सामना करने की ताकत भी देता है.
Attitude Shayari In Hindi उन लोगों के लिए एक खास संग्रह है, जो अपने अंदर के आत्मविश्वास और जोश को शब्दों में बयां करना चाहते हैं. चाहे वह जिंदगी के संघर्ष हों, सफलता की चाहत हो, या फिर खुद पर गर्व का एहसास हो, यह Attitude Shayari In Hindi हर फीलिंग्स को गहराई से बयां करती है.
Attitude वो ताकत है जो हमें जीवन की हर चुनौती का सामना करने की हिम्मत देती है. एटीट्यूड वो खास गुण है जो इंसान को दूसरों से अलग बनाता है. एटीट्यूड जीवन की हर चुनौती का सामना करने की ताकत भी देता है.
हम आशा करते हैं कि आपको यह Attitude Shayari In Hindi संग्रह पसंद आयेगा. यह Attitude Shayari आपके आत्मविश्वास को उजागर करेगी और आपके दिल की बात को भी खूबसूरती से व्यक्त करती हैं.
आपके सुझाव और विचार हमें यहाँ लिख भेजे. हमें कमेन्ट में बताए की आपको कौनसी Attitude Shayari In Hindi सबसे अच्छी लगी. आपकी कमेन्ट से हमें मोटिवेशन मिलता है. हमारा मोटिवेशन बढ़ने में हमें सहायता जरुर करे.
Attitude Shayari
जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा!
खून में गमी खानदानी है,
दुनिया हमारे शोक की नहीं तेवर की दीवानी है!
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा!
जल उठी है दुनिया सारी,
क्योंकि अब पहचान हमारी छा रही है!
साथ चलता हूँ मगर अकेला चलता हूँ,
दोस्तों से बात करता हूँ पर चुप्पी साथ रखता हूँ!
हमारे जैसा बनने की कोशिश मत करो,
क्योंकि बाघ पैदा होते हैं बनाये नहीं जाते!
और हम तुम्हें वहीं खड़े नज़र आएंगे,
जहां तुम्हारे बड़े भागते हुए नज़र आएंगे!
कुछ चीजें पैसो से नहीं मिलती,
और मुझे उन्ही चीजो का शौक है!
सालो साल इंतजार किया जाता है,
प्रतिशोध लेने के लिए!
उतना ही बोलो जुबान से,
जितना फिर सुन सको कान से!
Attitude Shayari In Hindi
क्या कहाँ मेरा खौफ नहीं,
नशे में हो या जीने का शौक नहीं!
में बस खुद को अपना मानता हूँ,
क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूँ!
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा, मैं क्या हूँ,
ये तुझे वक्त बताएगा!
खानदानी शान है दिखावा नहीं,
खुदा के सिवा किसी से खौफ नहीं!
ज़िन्दगी की हर मुश्किल को चुनौती समझता हूँ,
हर आने वाली मुसीबत से लड़ता रहता हूँ!
जिस चीज का तुम्हे खौफ है,
उस चीज का हमें शौक है!
अगर शेर के पाँव में काँटा चुभ जाए तो,
इसका मतलब यह नहीं कि अब कुत्ते राज करेंगे!
झूठी शान के परिंदे ही फड़फड़ाते हैं,
खानदानी बाज़ुओं की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती!
अब हसूंगा मुस्कुराऊंगा रोना कम कर दूंगा,
मैं जिंदा हूं जिंदगी की नाक में दम कर दूंगा!
हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो!
Attitude Shayari For Girls
अगर मेरा स्वभाव चुप रहने का न होता,
शायद तुम्हारी हिम्मत बोलने की न होती!
आदत नहीं शौक रखती हूँ,
मैं अच्छो अच्छो को ब्लॉक रखती हूँ!
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं!
खुद को शहजादा समझने वालो,
तुम्हे तो अपना मोबाईल नंबर भी ना दूँ!
वहम निकाल देना ये अपने दिमाग से,
हम डरने वाले नही है किसी के बाप से!
मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी,
आदत हूँ, बस लग जाउंगी!
अकड़ में रहने वालों थोड़ा दूर रहे,
हमारी पकड़ में आ गए तो जकड़ कर रख देंगे!
मेरा अटिट्यूड मेरा स्टाइल कोई भी नहीं बदल सकता,
यही तो मेरी ताकत है जिससे दुनिया मुझे जानता!
बहोत शरीफ हूँ में,
जब तक कोई उंगली ना करे!
तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं,
तो सही हो तुम क्योंकि थोड़ीअलग हूँ मै!
Attitude Shayari Girls
तुम एक बार इग्नोर करो हमें,
वादा है मेरा कि कभी दिखेंगे भी नहीं!
तू मेरा हो ना सका कोई बात नहीं,
मैं तेरे लिए रोउ तेरी औकात नहीं!
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!
सिर्फ वही आगे आना,
जो मेरे नखरे उठा सके!
बहुत दिन हो गए आपके दर्शन नही हुए,
कहीं आप भाड़ में तो नहीं चले गए!
हमें तुमसे कोई शिकायत नहीं है,
क्योंकि मेरी शिकायत के भी तू लायक नहीं है!
राज तो हमारा हर जगह है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में!
न घर की रानी, न बाहर की मालकिन,
बस एक लड़की हूँ, अपने दम पर जिंदगी जीने वालीं!
खुदा सलामत रखे उन आँखो को,
जिन में हम काँटो की तरह चुभते हैं!
आप Feshion की बात करते हो जनाब,
लोग हमें सिम्पल देखकर जलते हैं!
Attitude Girl Shayari
न सुधरेंगे न सुधरने देंगे,
हम तो ऐसे ही Attitude से जीएंगे!
ये दुनिया गोल है,
यहाँ सभी डबल रोल है!
खुद को मनवाने का मुझको भी हुनर आता है,
मैं वह कतरा हूँ समंदर मेरे घर आता है!
बिगड़ी हुई तो मैं बचपन से हूँ,
कोई सुधारने वाला शहजादा चाहिए!
अगर तुम वकील बदलने की बात करते हो,
तो जज खरीदने की औकात हम भी रखते है!
गलत काम मैं करती नहीं और,
किसी के बाप से मैं डरती नहीं!
एक झटके में माहोल बदलने का दम रखते है,
और तुम औकात की बात करते हो!
मेरी निगाहों में झांको तो सही देख लोगे आग,
क्योंकि मेरे अंदर का जुनून कभी नहीं होगा काम!
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है!
सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूँ मैं!
Female Attitude Shayari
बताने की जरूरत नहीं है क्या हैं हम,
दुनिया जानती है बवाल हैं हम!
पापा की पारी नहीं हूँ जो टूट के बिखर जाऊ,
शेरनी हूँ तुझे तेरी औकात दिखा दूंगी!
हमारा स्टाइल और एटीट्यूड ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे!
महंगी चीज हु मेरी जान,
सस्ते लोग जरा दूर ही रहे!
रिश्ते बेशक कम टिकते है हमारे,
क्योंकि हमे हर बात मुंह पर बोलने की आदत है!
हम लडकिया बस मेकअप से नहीं,
अपने रुतबे से भी चमकती है!
हमने तो सीखा है बस बेखौफ मुस्कुराओ,
भाड़ में जाये दुनिया जी जलता है उसे और जलाओ!
तुम्हारी निगाहें कभी मेरे दिल की ज़ंजीर न बन सकीं,
क्योंकि मेरी आत्मा कभी किसी की ग़ुलाम न बनी!
तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम,
ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे!
चश्मा लगाने के दो फायदे हैं,
बंदी खूबसूरत भी लगती और मासूम भी!
Boys Attitude Shayari
खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही,
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं!
खौफ तो कुत्ते बनाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की ही होती है!
इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ!
ऊपर वाला भी हमारा दीवाना है,
इसलिए मुझे किसी और का होने नहीं देता!
मेरे अंदर इतना Attitude है की,
सूरज चाँद सितारे भी मुझसे सीखते हैं चमकना!
बेटा तुमने बहुत अच्छा खेल खेला,
लेकिन तुमने गलत चुनाव कर लिया!
बुरे नहीं थे हम पर सबको बुरे लगे,
अगर सच में बुरे होते तू सोचो कितने फ़साद होते!
हम अपनी बराबरी किसी से नही करते,
जैसे भी हैं लाजवाब हैं!
विरासत में सिर्फ जमीन मिल सकती है,
आसमान अपने हिस्से का खुद बनाना होगा!
बहोत शरीफ हूँ में,
जब तक कोई उंगली ना करे!
Attitude Shayari 2 Line
अखरी बार अपनी सफाई देता हूँ,
मैं वो नही जो दिखाई देता हूँ!
जो लोग समझते हैं खुद को तेज तररार,
अक्सर वो भी हमारी रफ़्तार से हैरान!
ये हंसता हुआ चेहरा ही कुछ लोगों के,
जलने का कारण है!
घमंड तो बिलकुल नहीं है मुझमें,
मगर तोड़ने का हुनर अच्छी तरह जानता हूँ!
न माथा टेकता हूँ न सर झुकाता हूँ,
अपने Attitude को कभी नहीं भुलाता हूँ!
लोग बातें बनाते रह जाएंगे,
और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे!
जिनकी नजरों में हम अच्छे नहीं हैं,
उन्हें अपनी आंखें किसी और को दान कर देनी चाहिए!
लोगो को जलाने के लिए,
हमारी एंट्री ही काफी है!
बहुत कुछ दाव पर लगा है,
अब पीछे हटा तो ये दुनियां जीने नहीं देगी!
अपनाना भी सीखो ठुकराना भी सीखो,
जहा पर इज्जत नहीं वहा से उठकर जाना भी सीखो!
Instagram Attitude Shayari
किसी से जलना हमारी आदत नहीं,
हम खुद की काबिलियत से लोगो को जलाते है!
सहारे ढूढ़ने की आदत नही हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर हैं!
औकात की बात मत कीजिए,
आप जैसे रुलाकर आया हूँ!
मैं सिर्फ एक नियम मानता हूँ,
कोई आए तो स्वागत है और जाए तो भीड़ कम!
कोशिश तो सबकी जारी है,
वक्त बताएगा कौन किस पर भारी है!
मजबूत रिश्ते और कड़क चाय,
धीरे-धीरे बनते हैं!
जब हम इज़्ज़त देते हैं तो हिसाब नहीं करते,
और जब लेते हैं तब लिहाज़ नहीं करते!
तेरा सिर्फ दिमाग खराब है,
काका मैं बंदा ही खराब हूँ!
हवाएं माफी मांग लें फिर भी क्या,
टूटी हुई टहनी टूटी रह जाती है!
शरारत करो, साजिशे नहीं,
हम शरीफ है, सीधे नहीं!
Attitude Boys Shayari
समन्दर में तैरने वाले कुओं और तालाबों में,
डुबकियाँ नहीं लगाया करते!
हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं!
हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा!
अगर ज़िन्दगी एक जंग है,
तो अपना Attitude भी दबंग है!
वक्त लेकर किया जाने वाला धमाका,
बहुत जबरजस्त होता है!
जिंदगी की किताब से कुछ पेज फटे,
लोगों ने समझा हमारा खेल ही खत्म हो गया!
हम हंस कर टाल देते हैं,
तुम जैसे बड़े कलाकारों को!
फरक नही पड़ता दुनिया क्या सोचती है,
मैं अच्छा हूँ ये मेरी मां कहती है!
वो बदले तो हम भी कहां पुराने से रहे,
वो आने से रहे और हम बुलाने से रहे!
माँ ने कहा था कभी किसीका दिल मत तोडना,
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा!
Attitude Dosti Shayari
पसंद आया तो दिल में रखता हूँ,
नहीं तो दिमाग में भी नहीं!
हम मतलबी नहीं की चाहने वालो को धोखा दे,
बस हमें समझना हर किसी के बस की बात नहीं!
किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था,
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर!
हम भी गहरे घाव देंगे,
बस थोड़ा इंतजार तो करो!
मकान हो या इंसान,
टूटकर ही बनता है!
लोग कुछ भी कहे हम वही करेंगे जो हमें
अच्छा लगेगा क्योंकि वह वह है और हम हम हैं!
बदमाशी की बात मत कर बेटा,
लोग तेरी बंदूक से ज़्यादा हमारी आँखों से डरते हैं!
अब वही होगा जो दिल चाहेगा,
आगे जो होगा देखा जाएगा!
हदों में रहोगे तो लिहाज देखोगे,
पार कर ली तो मिजाज देखोगे!
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है!
Attitude Shayari Boys
मैं बात नही करता ऐसे वैसो से,
खरीद लूंगा सालो को पैसों से!
हम इतने खूबसूरत तो नही है, मगर हाँ,
जिसे आँख भर के देख ले उसे उलझन में ड़ाल देते हैं!
मासूमियत तो रग रग में है मेरे,
बस जुबान की ही बदतमीज हूँ!
मुझसे पंगा सोच समझकर लेना,
क्योंकि मैं Cute हूँ पर Mute नहीं हूँ!
मान लिया तो हार गए,
और ठान लिया तो पार गए!
दुश्मन जब पत्थर मारे तो उसका जवाब
फूल से दो बस फूल उसकी कब्र पर होना चाहिए!
अपना मुकाम हमेशा अलग बना कर चलता हूँ,
नजर हमेशा नीचे पर सर उठा कर चलता हूँ!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है!
बुरा वक्त आए तो खुद ही लड़ना,
समंझोता शेर को कुत्ता बना देता है!
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम गलत सोचते हो मैं बहुत बुरा हूँ!
Shayari Attitude English
Jitna Badal Sakte The Badal Liya Khud Ko,
Ab Jisko Taklif Hai Wo Apna Rasta Badle!
Chahne Wale Hazar Hain Mere Ye,
Do Char Dushmanon Se Farak Nahi Padta Mujhe!
Jalne Walon Par Ghi Dalo,
Aur Bolo Swaha!
Dil Jitna Seekh Lo Pagale,
Varna Jung Jitne Mein Bhi Hum Mahir Hain!
Zindagi Tabhi Safal Mani Jati Hai,
Jab Khud Ka Parichay Khud Na Dena Pade!
Hum Apne Andaz Mein Jite Hain,
Ye Apna Gyan Kisi Aur Ko Jakar Do!
Ab Hum Har Khas Ko Aam Karenge,
Yoonhi Kissa Tamam Karenge!
Hum Hum Hain Janab Fir Aap
Koi Bhi Ho Hume Ghanta Farak Nahi Padta!
Khel To Khel Gaye Aap,
Ab Anjaam Ke Liye Tayyar Rehna!
Hum Kuch Din Khamosh Kya Hue,
Kutton Ne Bhaukna Shuru Kar Diya!
Attitude Shayari English
Hamare Karname Dekho,
Haisiyat Samajh Jaoge Apni!
Janta Hun Main Kahan Tak Hai Udan Inki,
Aakhir Mere Hi Hath Se Nikle Parinde Hain Ye!
Hum Basa Lenge Ek Duniya Kisi Aur Ke Sath,
Tere Aage Roye Ab Itne Bhi Begairat Nahi Hain Hum!
Nam Nahi Lunga,
Par Yad Rakhna Badla Zarur Lunga!
Bura Bhi Hume Hi Batate Hain,
Aur Aisi Taisi Bhi Hamare Pas Hi Karvate Hain!
Woh Waqt Ka Khel Tha Jo Bit Gaya,
Ab Hum Khelenge Har Waqt Dekhega!
Jo Pani Par Likh Dun Tarif Apni,
To Samundar Bhi Hamare Husn Ka Gulam Ho Jaye!
Khun Mein Ubal Aaj Bhi Khandani Hai,
Duniya Hamare Shauk Ki Nahi Attitude Ki Diwani Hai!
Beshak Kimti Hoga Kirdar Tumhara,
Par Hum Bhi Rutba Kamal Rakhte Hain!
Jo Dhul Tak Nahi Uda Sakte,
Woh Hume Udane Ki Bat Kar Rahe Hain!
Attitude Shayari In English
Duniya Ki Bhid Ho Tumhe Mubarak,
Hum Apna Rasta Khud Banate Hain!
Rehne De Pagli Tera Chehra Bhi Fika Pad Jayega,
Tera Husn Naya Naya Hai Meri Akad Khandani Hai!
Mujhe Nicha Dikhane Ke Liye Aapki Bhi To,
Koi Aukat Honi Chahiye!
Jitni Izzat Deta Hun Utni Utar Bhi Sakta Hun,
Isliye Kayde Mein Rahoge To Fayde Mein Rahoge!
Tum Mere Khilaf Bas Apni Sazishe Jaari Rakho,
Tujhe Barbad Karke Rakh Mera Malik Karega!
Aisa Koi Shahar Nahi Jahan Apna Kahar Nahi,
Koi Aisi Gali Nahi Jahan Apni Chali Nahi!
Khubsurat Hai Chand Bhi Magar,
Ma Ke Shehzade Alag Mayne Rakhte Hain!
Izzat Bahut Mehngi Chiz Hai,
Iski Ummid Ghatiya Logon Se Bilkul Bhi Na Karein!
Aadat Nahi Hume Palat Kar Dekhne Ki,
Alvida Kehne Wale Aaj Bhi Intezar Mein Hain!
Bat Bat Par Bigda Mat Karo,
Hum Bigde To Tumhara Naksha Bigad Denge!
अंतिम क्षणों में
उम्मीद है कि यह Attitude Shayari आपको अपने अंदर के जोश को पहचानने और उसे व्यक्त करने में मदद करेगी. अगर आपको यह Attitude Shayari पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें, ताकि वे भी इस प्रेरणा का हिस्सा बन सकें.
आपका Attitude ही आपकी पहचान है. आपका Attitude कम ना होने दे और हमारी यह Attitude Shayari In Hindi का प्रयोग करके आपकी अलग पहचान जरुर बनाए. आगे बढे.