Badmashi Shayari In Hindi: दुनिया में हर शख्स अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है. कुछ लोग अपने अच्छे स्वभाव और नेक कामों से जाने जाते हैं, तो कुछ अपनी दबंगई और बदमाशी से.
यह Badmashi Shayari उन लोगों के लिए है, जो अपने अंदर के शरारतीपन को शब्दों में बयां करना चाहते हैं. Badmashi Shayari In Hindi सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि हिम्मत और आत्मसम्मान की पहचान भी होती है.
सही मायनों में बदमाशी का मतलब किसी को नीचा दिखाना नहीं, बल्कि अपने आत्मविश्वास से दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराना है. Badmashi Shayari के जरिए आप अपने शरारती अंदाज को शब्दों में ढाल सकते हैं और हर मौके को खास बना सकते हैं.
अगर आपको यह Badmashi Shayari अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपने दमदार अंदाज को सबके सामने दिखाएं. अपनी बातों लो लोगो तक पहुचाने के लिए इसे जरुर पढ़े.
जिंदगी में कभी-कभी थोड़ी शरारत और बदमाशी का होना जरूरी है, क्योंकि यही तो हमें खुश रखता है. Badmashi Shayari In Hindi उन लोगों के लिए है, जो अपने अंदर के शरारती बच्चे को जिंदा रखना चाहते हैं.
आपके सुझाव और विचार हमें कमेन्ट में जरुर बताए. हमें जानने में ख़ुशी होगी की आपको कौनसी Badmashi Shayari In Hindi सबसे अच्छी लगी. आपके सुझाव हमें यहाँ लिख भेज सकते है.
Badmashi Shayari
क्या कहूँ मेरा खौफ नहीं है,
नशे में हो या जीने के शौक नहीं है!
वो हमारी गिनती में भी नहीं हैं,
जो आजकल खुद को हमारा मुखालिफ समझते हैं!
जंगल छोड़ दिया है पर याद रखना,
आज भी जंगल का असली शेर हम ही हैं!
बदमाशों की दुनिया में हमने हर काम किया है,
हर काण्ड में हमने बेताब राज़ किया है!
जब सामने वाला अपनी औकात भूल जाता है,
फिर मैं भी सराफत छोड़ देता हूँ!
जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा!
बात अगर बदमाशी की हो,
तो नाम हमारा सबसे पहले आता है!
कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
जिस दिन खिलाफ जायेगा मारा जायेगा!
बत्तमीजी दिखने वाले को,
मै झेलता नहीं सीधे पेलता हूँ!
हम बस वहां तक शरीफ है,
जहां तक सामने वाला अपनी औकात ना भूले!
Badmashi Shayari 2 Line
हम उस मैदान के खिलाड़ी है जिसमें,
तुम सिर्फ ताली बजा सकते हो!
और हम तुम्हें वहीं खड़े नज़र आएंगे,
जहां तुम्हारे बड़े भागते हुए नज़र आएंगे!
उनकी इज्जत क्या करनी,
जिनकी हरकतें ही कुत्तों जैसी हों!
नफरत करने वालों को दिल से प्यार है,
क्योंकि दिल में हमारे मोहब्बत की दुकान है!
दोस्ती की तो दोस्ती पाओगे,
अकड़ोगे तो पेले जाओगे!
खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही,
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं!
हमारी शराफत का फायदा उठाना छोड़ दो बेटा,
जिस दिन बदमाश हो गए कयामत आ जाएगी!
बड़े गहरे राज है इस चेहरे के डार्लिंग,
मैं हस के निकलू तो भी खतरे की संभावना है!
आवाज़ की बात मत कर मेरे सामने,
लोग हमारे ख़ामोशी से ही डर जाते है!
मैं अपने घर वालो की नही सुनता,
और तुम्हे लगता है मैं तुम्हारी सुनूंगा!
Shayari Badmashi
मत करो छेड़छाड़ मेरी ख़ामोशी से,
तुम पर बहुत भारी पड़ेगा!
झूठी शान के परिंदे ही फड़फड़ाते हैं,
खानदानी बाज़ुओं की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती!
एक बात याद रखना भाई,
किस्मत तो बदल सकती है पर औकात नहीं!
हम बदमाशी बस शायरी में दिखाते हैं,
क्योंकि हर शायरी में हम बदमाशी बता देते हैं!
इज्जत देगा तो इज्जत मिलेगा,
अकड़ दिखाएगा तो मेरा कुछ उखाड़ नहीं पाएगा!
ऊपर वाला भी हमारा आशिक है,
तभी तो किसी और का होनें नहीं देता मुझे!
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं,
डरपोक तो केवल इतिहास पढ़ते हैं!
आ रहे है हालातो और ठोकरों से सीख कर,
अबकी बार टूटेंगे नहीं तोड़ेंगे!
हम बस वहां तक शरीफ है,
जहां तक सामने वाला अपनी औकात ना भूले!
मौत आ जाए साली पर जो नसीब में ना हो,
उस पर दिल कभी ना आए!
Badmashi Shayari In Hindi
जिंदगी जीते हैं हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते हैं हमारे नाम से!
इज्जत पर बात आई तो सुनता नहीं अपने आप की,
जड़ से मिटा दूंगा तुझे कसम है तेरे बाप की!
बुरे नहीं थे हम पर सबको बुरे लगे,
अगर सच में बुरे होते तू सोचो कितने फ़साद होते!
जिन्हें तुम आज बदमाश समझते हो,
वो कभी हमारे चेले थे!
मुझे खेलना भी आता है और खिलाना भी आता है,
तो मेरे साथ खेल जरा सोच समझ कर खेलना!
अखरी बार अपनी सफाई देता हूँ,
मैं वो नही जो दिखाई देता हूँ!
जो कल तक मुझे बदमाश कहती थी,
आज वही पापा की परी मुझसे प्यार करती है!
अच्छा ज्ञान देने वाला दोस्त,
जिंदगी का सारा गलत काम कर चुका होता है!
जिगर वाले का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते है जहां रास्ता नहीं होता!
याद करोगे तो याद रहोगे,
वरना याददाश्त हमारी भी कमजोर है!
Badmashi Shayari Hindi
हम डर के नहीं,
सब कुछ कर के बैठे हैं!
जब हम इज़्ज़त देते हैं तो हिसाब नहीं करते,
और जब लेते हैं तब लिहाज़ नहीं करते!
यहाँ राज उसी का चलता है,
जिसकी हिम्मत उसकी ताकत से बड़ी होती है!
बेटा तुम रहो, निब्बा निब्बी के प्यार में,
अपुन आएगा टीवी अखबार में!
नाम और पहचान चाहे छोटी हो पर,
अपने दम पर होनी चाहिए!
किसी से जलना हमारी आदत नहीं,
हम खुद की काबिलियत से लोगो को जलाते है!
अभी तो हमारी सिर्फ पहचान बनी है,
नाम तो ऐसे करेंगे कि पूरी दुनिया में गूंजेगी!
सहारा ढूंढने की आदत नही है हमारी,
हम अकेले ही पूरी महफिल के बराबर हैं!
जिस चीज का तुम्हे सबसे ज्यादा खोफ है,
मुझे उसी चीज का शोक है!
वक्त बुरा था बदल जाएगा,
लेकिन ये बदले हुए लोग हमेशा याद रहेंगे!
Attitude Badmashi Shayari
दहशत के लिए ज़िगर होना चाहिए,
हथियार तो चौकीदार भी रखते हैं!
हम हंस कर टाल देते हैं,
तुम जैसे बड़े कलाकारों को!
अगर भौंकने से शेर बनते,
तो कुत्ते जंगल के राजा होते!
मेरा मूड बदला तो तू कुचला जायेगा,
हमसे पंग्गा लेगा तो जिंदगी का सफर छोड़ जायेगा!
मैं आदत नहीं शौक रखता हूँ,
अच्छे-अच्छे को ब्लॉक रखता हूँ!
समय खराब है इसलिए मोन हूँ,
बाद में बताऊंगा मैं कौन हूँ!
समन्दर में तैरने वाले कुओं और तालाबों में,
डुबकियाँ नहीं लगाया करते!
शरीफों की तरह जिंदगी बिता कर क्या मिलेगा,
बदमाशी का भी अपना अलग ही मजा है!
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ!
हम तो चाहते है लोग हमसे नफरत करे,
वैसे भी मोहब्बत कौनसी सच्ची करते है!
Badmashi Sher Shayari
जिसे तुम बदमाशी कहते हो,
वो खेल हम बचपन से खेलते आ रहे हैं!
बदमाशी की बात मत कर बेटा,
लोग तेरी बंदूक से ज़्यादा हमारी आँखों से डरते हैं!
सुनो! अब जाओ जहां जाना है,
हमे फर्क नहीं पड़ता किसके साथ हो तुम!
मेरी ख़ामोशी को मेरी कमजोरी ना समझ,
लोग मेरी ख़ामोशी से घबरा जाते है!
बदमाशी की बातें छोड़ दे बेटा,
थोड़ा गुर्दे में दम भी बढ़ा ले!
ज़िन्दगी अगर एक जंग है,
तो अपना Attitude भी दबंग है!
लाला, हम थोड़े खामोश क्या हुए,
दुनिया हमे बेवकूफ समझने लगी!
भीड़ के सब लोग अच्छे नहीं होते,
और अच्छे लोगो की भीड़ नहीं होती!
वक्त बुरा था बदल जाएगा,
लेकिन ये बदले हुए लोग हमेशा याद रहेंगे!
शेर पिंजरे में बंद हो तो जोकर कहलाता है,
और मैदान में उतरे तो तबाही मचाता है!
Badmashi Shayari Dosti
मेरी औकात से बड़े मेरे सपने हैं,
मेरे खिलाफ खड़े मेरे अपने हैं!
अपना मुकाम हमेशा अलग बना कर चलता हूँ,
नजर हमेशा नीचे पर सर उठा कर चलता हूँ!
दोगले, एक बात साफ है,
दम है तो आकर रोक दिखा!
तुम लोग मिलकर करो मेरी बुराई,
मैं अकेला मचा रहा हूँ तबाही!
बोला था ना की एंट्री भले ही लेट होगी,
लेकिन सबसे ग्रेट होगी!
पसंद आया तो दिल में रखता हूँ,
नहीं तो दिमाग में भी नहीं!
बदमाशी हमारी फितरत में है,
वरना किसी का दिल दुखाना हमारी आदत नहीं!
तुम अपनी अच्छे में मशहूर रहो,
हम बुरे है हमसे दूर रहो!
जितना मजाक उड़ाना है उड़ा लो,
क्योंकि अब मैं नए अंदाज में मिलने वाला हूँ!
हमारी ख़ामोशी की वजह मेरे मां बाप है लाडले,
वरना जिगरा तो हम तुझे तेरे घर से उठने का रखते है!
Badmashi Shayari Photo
जो मेरे से औकात की बात करते थे,
उन्हें उनकी सही जगह भी दिखाई है!
हम तो अपने हुनर में आज भी दम रखते हैं,
उड़ जाते हैं रंग दुश्मनों के जब हम कदम रखते हैं!
जिनकी नज़रों में हम गलत हैं,
वो अपनी आँखें दान में दे सकते हैं!
हमसे उलझना है तो थोड़ा सोच समझ के आना बेटा
हम दिल के अच्छे हैं मगर पेशे से बहुत बुरे हैं!
मैं बात नही करता ऐसे वैसो से,
खरीद लूंगा सालो को पैसों से!
प्यार से बात प्यार ही पाओगे,
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे!
तुम्हे क्या लगा हम खत्म हो गए,
सूरज ढलता है डूबता नही!
अपनी हड्डिया बचा के रखनी है,
तो मेर से बच के रहना बेटा!
जो हमे समझ ही नही सका,
उन्हे पूरा हक है हमे बुरा समझने का!
कुछ चीजें पैसो से नहीं मिलती,
और मुझे उन्ही चीजो का शौक है!
Badmashi Shayari New
आए हो तो एक बात सुन कर जाओ,
दोबारा मत आना इस बार जिंदा जाओ!
किसी की हैसियत से कोई ताल्लुक नहीं,
ख़ुद की दुनिया के बादशाह हैं हम!
खुदा सलामत रखे उन आँखों को,
जिनमें हम आजकल कांटे की तरह चुभते हैं!
हमारी फितरत नहीं किसी का दिल तोड़ना,
हम बस हड्डियों को तोड़ने में विश्वास रखते हैं!
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले!
हम वो नहीं जो पीछे हट जाएं,
हम तो वो हैं जो सामने से वार करें!
शोर मत कर अभी गमों की रात है,
धज्जियां उड़ा देंगे बस कुछ दिनों की बात है!
हरा कर कोई जान भी ले जाए तो मंजूर है मुझको,
मगर मेरी जान धोका देने वालो को फिर मैं मोका नही देता!
भरोसा जब खुदपर है,
तो किसी दूसरे की क्या औकात जो तुम्हे हरा दे!
हम अपनी बराबरी किसी से नही करते,
जैसे भी हैं लाजवाब हैं!
Badmashi Shayari Khatarnak
अब हम हर ख़ास को आम करेंगे,
यूं ही किस्सा तमाम करेंगे!
मेरी बदमाशी मेरी निशानी है,
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है!
हम अपने घर के संस्कारों के गुलाम हैं,
वरना औकात दिखाने का हुनर हममें भी है!
बदमाशी दिखाई तो उठा लेंगे घर से,
हमारी शख्सियत से तुम वाकिफ ही कहां हो!
हमारे कारनामे देखो,
हैसियत समझ जाओगे अपनी!
लोगो को जलाने के लिए,
हमारी एंट्री ही काफी है!
दिल में आग और आँखों में जुनून है,
सामने वाला चाहे जो हो हमारे लिए सब जूनून है!
चाहने वाले कम हो जाए तो चलेगा लेकिन,
जलने वालो की संख्या बढ़ती रहनी चाहिए!
खुदा सलामत रखे उन आँखों को,
इनमे आजकल हम चुभते बहुत है!
कुछ लोग हमारे शोक से भी जल जाते है,
वो जितना कमाते है हम उससे ज्यादा उड़ाते है!
Badmashi Shayari Photo Download
हमारी बदमाशी के इतने चर्चे हैं,
उतने तेरे सिर पर बाल भी नहीं!
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे हैं,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं!
जो पानी पर लिख दूं तारीफ अपनी,
तो समुंदर भी हमारे हुस्न का गुलाम हो जाए!
तुमसे कुछ कहना था लेकिन कहा नहीं,
मेरी औकात इतनी ही है यही सच्चाई है!
दुनिया की भीड़ हो तुम्हे मुबारक,
हम अपना रास्ता खुद बनाते है!
हम बुरे ही सही,
लेकिन गद्दार तो नहीं है!
हमसे पंगा लेने से पहले सोच लेना,
हम वो हैं जो शेर को भी सिखाते हैं दहाड़ना कैसे है!
आपसे कुछ कहना था पर बोला नहीं,
मेरी औकात तो यही है बस यही सच है!
कोई धमकी देकर बच जाए,
जनाब इतने शरीफ तो हम भी नही है!
तेरा सिर्फ दिमाग खराब है,
काका मैं बंदा ही खराब हूँ!
Badmashi Shayari Image
हमें मत मिलाइए किसी और में,
हम सा नहीं कोई इस दौर में!
अक्सर औकात की बात वही किया करते हैं,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं!
खैरात की खुशी हमें कभी मंज़ूर नहीं,
हम तो दुखों में भी बादशाहों की तरह जीते हैं!
ना चाचा हमारे विधायक, ना फूफा बदमाश है,
सर फोड़ देंगे तुम्हारा, हम खुद ही इतने बदमाश हैं!
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा,
मैं क्या हूँ ये तुझे वक्त बताएगा!
हम किसी से दिल नही लगाते हैं,
हम केवल दुश्मनों के होश उड़ाते हैं!
जीवन में रिस्क तभी लेना,
जब बुरे से बुरे दुख को झेलने की आदत हो!
परख ना पाओगे ऐसी शख्सियत मेरी,
उन्ही के लिए बना हूँ जिनको है कदर मेरी!
मैं मगन रहता हूँ अब अपनी ही मस्ती में,
जबसे आग लगाई है मोहब्बत की बस्ती में!
फरक नही पड़ता दुनिया क्या सोचती है,
मैं अच्छा हूं ये मेरी मां कहती है!
Badmashi Shayari In English
Apni Takdir To Khud Hi Likhni Padti Hai,
Chitthi Nahi Hai Jo Kisi Aur Se Likhwa Le!
Kirdar Ka Majbut Hona Bhi Zaruri Hai,
Har Koi Izzat Ke Kabil Nahi Hota!
Sharafat Ki Kahaniyan Ab Purani Ho Gayi,
Duniya Jaisi Hai Waise Hi Hum Bhi Hain!
Aaye Ho To Ek Bat Sun Kar Jao,
Dobara Mat Aana Is Bar Zinda Jao!
Abhi Udne Do In Kabutaron Ko Jab Hum Aayenge,
Pura Aasman Apne Aap Khali Ho Jayega!
Ek Dhoka Zarur Tha Dil Ko,
Apni Aukat Bhul Raha Tha!
Humare Bare Mein Zyada Mat Sochna,
Kyunki Hum Dil Mein Aate Hain Samajh Mein Nahi!
Zindagi Khel Usi Ke Sath Khelti Hai,
Jo Khiladi Takkar Ka Ho!
Dushmanon Ko Zara Khabar Kar Do,
Badmash Phir Se Jungle Mein Aa Gaya!
Ab Wahi Hoga Jo Dil Chahega,
Aage Jo Hoga Dekha Jayega!
Badmashi Shayari English
Man Liya Ki Tu Sher Hai Par Zyada Uchal Mat,
Hum Bhi Shikari Hain, Thok Denge!
Ahankaar Jhalakta Hai Hamari Aadaton Se,
Bahut Se Sinon Ka Sir Dard Hain Hum!
Har Baat Par Sabut Kyun Mangte Ho,
Agar Pyar Hai To Vakil Kyun Bante Ho?
Faisla Jo Hoga Dekha Jayega,
Lekin Todne Mein Koi Kami Nahi Chhodenge!
Jitna Masum Chehra Hai Janab,
Utni Hi Kharab Khopdi Bhi Hai!
Rang Dekho Zamane Ka,
Khud Ke Faayde Ke Liye Log Badal Jate Hain!
Kyun Bane Hum Auron Ki Tarah,
Jab Zamane Mein Hum Jaisa Koi Nahi!
Sirfira Ladka Hun Main Zarurat Padne Par,
Har Kisi Se Bhid Sakta Hun!
Zyada Ghamand Accha Nahi Takdir Badalti Rehti Hai,
Shisha Wahi Rehta Hai Tasvir Badalti Rehti Hai!
Kuch Sahi To Kuch Kharab Kehte Hain,
Log Humein Bigda Hua Nawab Kehte Hain!
अंतिम क्षणों में
बदमाशी सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होती, यह आपकी हिम्मत, हौसले और आत्मसम्मान का प्रतीक होती है. सही इंसान वही होता है जो अपनी शख्सियत को बिना डर और झिझक के दुनिया के सामने पेश कर सके.
Badmashi Shayari उन लोगों के लिए है जो खुद पर भरोसा रखते हैं और अपने अंदाज से दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराते हैं. उम्मीद है कि आपको यह Badmashi Shayari In Hindi पसंद आई होगी. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अपने दमदार अंदाज को सबके सामने दिखाएं!