Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 225+ बेवफा शायरी हिंदी में

Share Now!

Bewafa Shayari In Hindi: प्यार में सबको वफ़ा नहीं मिलती, बेवफाई का दर्द बहोत ही गहरा होता है. जब कोई अपना हमें छोड़कर चला जाता है, तो दिल में एक अजीब सी कसक रह जाती है.

यह Bewafa Shayari In Hindi आपके टूटे दिल के दर्द को शब्दों में बयां करनेमे मदद करेगा. प्यार में बेवफाई का दर्द वो एहसास है जिसे केवल वही समझ सकता है जिसने इसे महसूस किया हो.

बेवफाई का दर्द भले ही गहरा होता है, लेकिन उसे Bewafa Shayari के रूप में बयां करके मन को हल्का किया जा सकता है. Bewafa Shayari In Hindi के जरिए हम अपने दिल के गहरे कोनों में छुपे दर्द को बाहर निकालते हैं और खुद को हल्का महसूस करते हैं.

उम्मीद है कि यह Bewafa Shayari In Hindi आपको अपने दर्द को समझने और उसे व्यक्त करने में मदद करेगी. अगर आपका दिल टूटा है या किसी ने आपको धोखा दिया है, तो यह Bewafa Shayari आपके जज्बातों को बयां करने में मदद करेगी.

अगर आपको यह Bewafa Shayari In Hindi पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ शेयर करें. ताकि वे भी अपने एहसासों को शब्दों में ढाल सकें. आपके सुझाव और विचार हमें कमेन्ट में जरुर बताये या हमें यहाँ लिख भेजे.

Bewafa Shayari

Bewafa ShayariDownload Image

उसने सबको अपनाया,
मगर मुझको अपने आप से दूर करके!

मेरी निगाहों में बहने वाला ये आवारा से अश्क,
पूछ रहे है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह!

हम दुखी थे उनकी बेवफाई से,
पर वो खुश थे हमारी जुदाई से!

मत लगाओ आदत किसी से बात करने की,
समय आने पर सब बदल जाते हैं!

भला दें के तुम्हें थोड़ी सबर तो कीजिए,
आप की तरह होने में कुछ वक्त तो लगेगा!

Bewafa Shayari_NewDownload Image

तेरे कहने पे छोड़ा है तुझे,
जमाने से ना कहना बेवफ़ा हूँ!

तेरी यादों की बारात दिल में आज भी उतरती है,
तू नहीं है साथ पर तेरी बेवफाई साथ चलती है!

हमें तो कब से पता था की तू बेवफ़ा है,
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी फितरत बदल जाए!

मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा किसी से प्यार करके तो देखो!

बदला हुआ व्यवहार सबको चुभता है,
पर बदलाव की वजह कोई नहीं पूछता!

Bewafa Shayari Hindi​

Bewafa Shayari HindiDownload Image

मेरे इतना चाहने से,
क्या खबर थी तुम बेवफा हो जाओगे!

बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं!

में खुश हूँ कि तेरी नफ़रतों का अकेला वारिस हूँ,
वरना मोहब्बत तो तुझे बहुत से लोग करते है!

बहुत ख़ास हो तुम आज भी बस जताना छोड़ दिया,
याद तुम्हारी रोज आती है बस मैंने बताना छोड़ दिया!

कहीं तुम भी न बन जाऊं विषय किसी किताब का,
लोग बड़े शौक से पढ़ते हैं कहानियाँ बेवफाओं की!

Bewafa Shayari Hindi_NewDwonload Image

सफर में था जो साथी मेरा वो बेवफा निकला,
दर्द का ये सिलसिला अब तक नहीं रुका!

सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने,
हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है!

दिल करता है रूठ जाऊ सबसे,
अफ़सोस मुझे बेवफा को मनाएगा कोन!

बात करने के लिए वक्त और मूड की,
जरूरत नहीं बस दिल में अहमियत होनी चाहिए!

किसी से कोई नफरत नहीं मगर सच तो ये भी है,
कोई बहुत अच्छा भी नहीं लगता अब!

Bewafa Dard Bhari Shayari​

Bewafa Dard Bhari ShayariDownload Image

जिसके लिए सारी हदें पार करदी मैने,
आज उसी ने हद में रहना सिखा दिया!

वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली!

जिसमें कई राज दफन हैं एक ऐसा कब्रिस्तान हूँ मैं,
मेरी शायरी पर यकीं कर एक बेवफा इंसान हूँ मैं!

जिंदगी नही रुलाती यार, रुलाते वो लोग है,
जिन्हें हम जिंदगी समझ लेते हैं!

किसी न किसी से वो निभाएगी जरूर,
चाय झूठी जो पी गई थी मेरी!

Bewafa Dard Bhari Shayari_NewDownlolad Image

आईना भी क्या कहे जब दिल टूटा आईने में,
बेवफाई की चोट से हर तस्वीर अधूरी लगे!

वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदों की मिसाल,
साफ-साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो!

लाजवाब हुआ करती थी हमारी मुस्कुराहट,
किसी बेवफा को इतनी पसंद आई कि अपने साथ ही ले गई!

मुझे छोड़कर वह खुश है तो शिकायत कैसे,
अब उन्हें खुश भी ना देखूं तो या मोहब्बत कैसी!

मुंह फेर लिया हमने मोहब्बत से,
वो लड़की हमारी आखिरी चाहत थी!

Dard Bhari Bewafa Shayari​

Dard Bhari Bewafa ShayariDownload Image

खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे!

आजकल कुछ ऐसे दर्द देती है बेवफा की याद,
सो जाऊं तो जगा देती है और जाग जाऊं तो रुला!

दिल भी तोड़ा तो सलीके से न तोड़ा तुमने,
बेवफाई के भी अदब हुआ करते है!

जब दर्द हद से ज्यादा बढ़ जाता है,
तो इंसान रोता नही खामोश हो जाता है!

वह मेरे बिना खुश है तो शिकायत कैसी,
अब उसे खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी!

Dard Bhari Bewafa Shayari_NewDwonload Image

बेवफा की याद में रातें कटती हैं,
उसकी याद में अक्सर आंखें भीगती हैं!

मत रो किसी बेवफा को याद करके,
वो खुश है तुझे यूँ बर्बाद करके!

तु बदली तो मजबूरियाँ थी?
और जब मै बदला तो बेवफ़ा हो गया!

याद करोगे एक दिन मुझे यह सोचकर,
कि क्यों नहीं कदर कि मैंने उसके प्यार की!

तू भी आइने की तरह बेवफा निकली,
बस जो भी सामने आया उसी की हो गई!

Shayari Bewafa​

Shayari BewafaDownload Image

फोन में नंबर सेव है मगर बात नही होती,
तुझे याद ना करू ऐसी कोई रात नही होती!

ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो यक़ीं हो कि ग़ुमान हो!

ये इश्क भी क्या चीज़ है एक वो है जो धोखा,
दिए जाते हैं और एक हम है मौका दिए जाते हैं!

जिंदगी इतना तो सीखा रही है,
की रिश्ता सबसे रखो लेकिन उम्मीद किसी से नहीं!

मेरी तलाश का जुर्म है या मेरी वफा का कसूर,
जो दिल के करीब आया वही बेवफा निकला!

Shayari Bewafa_NewDownload Image

टूटे ख्वाबों के सहारे जी रहा हूँ मैं,
तेरी बेवफाई ने जीना मुहाल कर दिया!

इश्क की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सही,
दर्द कम हो कि ज्यादा हो मगर हो तो सही!

सावले रंग से इश्क करना तो लाजमी है,
गोरे तो आजादी के पहले भी बेवफा थे!

कहां मिलता है कोई समझने वाला जो,
भी मिलता है समझ कर चला जाता है!

कभी कुछ नया पाने के लिए,
वो मत खो देना जो पहले से ही आपका है!

Bewafa Sad Shayari​

Bewafa Sad ShayariDownload Image

उस बेवफा का इंतजार क्या करना,
जो छोड़कर नहीं रिश्ता तोड़ कर जाए!

चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है!

दिल भर गया हो तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओं पर मुकदमा कहां होता है!

तुम्हारे बाद जिसे गले लगाऊं,
खुदा करे वो मौत हो!

हम फकीरों से क्या पूछते हो दास्तान मोहब्बत,
हम तो बेवफाओं को भी जीने की दुआ देते हैं!

Bewafa Sad Shayari_NewDownload Image

बिना तेरे हर लम्हा एक सदी सा लगता है,
तेरी बेवफाई में हर खुशी फीकी लगती है!

उलफ़त के मारो से ना पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का!

तेरे कहने पर छोड़ा है तुझे,
दुनियाँ से ना कहना बेवफा हूँ मैं!

तेरे बिना जीना बहुत मुश्किल है,
और तुझे यह बताना और भी मुश्किल है!

गुज़रे कल को गुज़र जाने दो,
आने वाला कल अभी भी तुम्हारे हाथ में है!

Bewafa Dost Shayari​

Bewafa Dost ShayariDownload Image

एक बात तो जिंदगी ने सीखा दी यारो,
किसी के उतने ही रहना जितना वो तुम्हारा है!

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं!

सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वाले से हमने,
हसीन जिसकी जीतनी अदा है वो उतना ही बेवफा!

प्रेम हो या भोजन अगर किसी को ज्यादा दे दो,
तो वो अधूरा छोड़ के चला जाता है!

हमने तो एक बेवफा की खातिर,
दुनिया और आखिरत दोनों तबाह कर दीं!

Bewafa Dost Shayari_NewDownload Image

बेवफा तेरे ख्यालों में दिन रात डूबा रहता हूँ,
तेरी याद में अपना सब कुछ भूला बैठा हूँ!

किसे खबर थी वो ऐसे भी खफा हो जायेगा,
ज्यादा चाहेंगे उसे तो बेवफा हो जायेगा!

वफादार और तुम ख्याल अच्छा हैं,
बेवफ़ा और हम इल्ज़ाम अच्छा है!

हमने भी एक ऐसे इंसान को चाहा जिसे भूलना,
हमारे बस में नहीं और उसे पाना हमारी किस्मत में नहीं!

वक्त मेरा हो या ना हो,
पर मैं हर वक्त तेरा हूँ!

Bewafa Shayari Image​

Bewafa Shayari ImageDownload Image

मोहब्बत सच्ची हो तो सुकून देती है,
और बेवफा से हो जाए तो जिंदा लास बना देती है!

कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको,
अचानक ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई!

मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा!

पता नही जिन्दगी में क्या हो रहा है,
चेहरा हंस रहा है और दिल रो रहा!

हमने बहुत कुछ सीखा इस दुनिया में,
न सीखे सके तो बस किसी को भूल जाना!

Bewafa Shayari Image_NewDownload Image

वक्त बदला तू बदली बदल गए हम भी,
बेवफाई के इस तमाशे में खो गया हर खुशी!

खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी!

दोबारा इश्क हुआ तो तुझी से होगा,
खफा हूँ में बेवफा नहीं!

ये दिल उसी पर मरता है,
जो हमारी कदर नहीं करता!

धागे ही बड़े कच्चे चुने थे मैने,
उम्र गांठ बांधते में ही गुज़र गई!

Bewafa Shayari Photo​

Bewafa Shayari PhotoDownload Image

कोई किसी का नही है इस संसार में,
दिल भरने पर बात करना छोड़ देते है!

जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो!

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा!

खामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं,
हस्ती हुई आँखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं!

ना जाने क्यों आते हैं जिंदगी में वो लोग,
वफाएँ कर नहीं सकते बातें हजार करते हैं!

Bewafa Shayari Photo_NewDownload Image

तेरी बेवफा यादों के साये दिल को घेरे हैं,
तू नहीं है साथ पर तेरी यादें दिल को तेरे हैं!

खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना देख कर,
तूने याद भी ना किया और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा!

निकला है जनाजा तब हार चढ़ाने आई है,
बेवफा मेरे मरने के बाद प्यार जताने आई है!

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको खुशी है,
कि तुम उम्मीद पर खड़े उतरे!

मौजूदगी की कदर किसी को नहीं,
बाद में तस्वीर देख कर रोते है लोग!

Bewafa Dhokebaaz Shayari​

Bewafa Dhokebaaz ShayariDownload Image

जो सब करते है वो तुमने क्यों किया,
मुझे आदत लगाई और छोड़ दिया!

तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे!

संग-ए-मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को,
बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया!

मरी जिंदगी में तुम हमेशा रहोगे,
चाहे प्यार बनकर या दर्द बनकर!

मेरी शामों की रौनक हुआ करता था,
वह शख्स जो अब बात भी नहीं करता मुझसे!

Bewafa Dhokebaaz Shayari_NewDownload Image

मोहब्बत की वो गलियां अब सुनसान पड़ी हैं,
तेरी बेवफाई ने इश्क को भी शर्मसार किया है!

छोड़ की किसी से वफ़ा की तलाश,
जो रूठ सकते है वो भूल भी सकते है!

जिनकी शायरियों में दर्द होता है,
वो शायर नही किसी बेवफा का दीवाना होता है!

मारना ही था तो गोली मार देते यूँ,
पल पल तड़पने की क्या जरूरत थी!

कोई अगर आंख बंद करके भरोसा करे,
तो उसे ये एहसास मत दिलाना कि वो अंधा है!

Bewafa Ladki Shayari​

Bewafa Ladki ShayariDownload Image

दिल की बात तो हर कोई करता है,
लेकिन मरते सब चेहरों पर ही है!

किसी से बे हिसाब मोहब्बत करली मैने,
समझ गया था अब वो मेरी किस्मत में नही आयेगा!

तू क्यों रोता है मेरे दिल उसे तेरी कोई फिक्र नहीं,
उसकी जिंदगी के पन्नों में अब तेरा कोई जिक्र नहीं!

तुम मुझे इसलिए नहीं समझ पाते शायद,
तुम्हारे पास चाहने वाले ज्यादा थे और मेरे पास सिर्फ तुम!

बात मायूब भी है और बहुत खूबसूरत भी है,
मेरा महबूब किसी और का महबूब भी है!

Bewafa Ladki Shayari_NewDownload Image

दिल का दर्द लबों पर नहीं आता,
तेरी बेवफाई में दिल रोज जलता जाता!

हर भूल तेरी माफ की तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है की मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया!

झूठी उम्मीद दिलाते हैं बस जमाने वाले,
बहुत खूबसूरत लोग अक्सर बेवफा होते हैं!

मत किया करे दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे!

ये जरूरी तो नहीं जो दिल में बस्ते है,
वो दिल का हाल भी समझते हो!

Bewafa Shayari In Hindi For Love​

Bewafa Shayari In Hindi For LoveDownload Image

रोती हुई आंखे कभी झूट नही बोलेगी,
ये आंसू तभी आते है जब अपना कोई दर्द दे जाए!

कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने हम कितने दिन के मेहमान हैं!

हर भूल तेरी माफ़ की हर खता को तेरी भुला दिया,
गम है की मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया!

आपको हमारे जैसे हजार मिलेंगे,
लेकिन उन हजारों में हम नहीं मिलेंगे!

मुझे भूल जाने का दावा अपनी जगह,
मेरे नाम पर तेरा चौंक जाना अच्छा लगा!

Bewafa Shayari In Hindi For Love_NewDownload Image

तेरी बेवफा दुनिया में हम ना कभी खुश थे,
दर्द का ये कारवां तेरे बिना भी चलता रहा!

रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर,
देख तेरी बेवफाई की बात बदलो तक जा पहुंची!

कर सकता था मैं भी मोहब्बत उनसे,
फिर सोचा चेहरा हसीन है बेवफा तो होगी ही!

तूने भी वही किया जो सब करते हैं पास आया अपना,
बनाया और फिर बिना कसूर मुझे छोड़ कर चला गया!

उसे परेशान नहीं करना चाहिए,
जिसे ज़िंदगी ने पहले से ही परेशान कर रक्खा है!

Love Bewafa Shayari​

Love Bewafa ShayariDownload Image

वो दिल लगा के मेरे दिल से खेलते रहे,
हम सर झुका के सारे सितम झेलते रहे!

उसके बेवफा होने में उसका कसूर नहीं है यारो,
मैने हद से ज्यादा प्यार करना शुरू कर दिया था उसे!

याद हँ मुझे मेरे सारे गुनाह एक मोहब्बत करली,
दूसरा तुमसे कर ली तीसरा बेपनह कर ली!

किसने क्या खूब कहा है. अकड तो सब में होती है,
झुकता वही हे जिसे रिश्तों की फिक्र होती है!

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया!

Love Bewafa Shayari_NewDownload Image

टूटा हुआ विश्वास दिल में दर्द का कारण बना,
बेवफा तेरे जाने से जिंदगी अधूरी रह गई!

प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सजा दी,
मेरी वफाओ का कसूर क्या था इतना तो बता दिया होता!

जिंदगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत महबूबा है साथ लेकर जायेगी!

तेरी खुशियों के बीच अब हम नहीं आएंगे,
तुझे बिना बताए तेरी दुनिया से दूर चले जाएंगे!

सलामत रहे वो शहर जिसमें तुम रहते हो,
एक तुम्हारी खातिर मैं पूरे शहर को दुआ देता हूँ!

Bewafa Shayari In English​

Bewafa Shayari In EnglishDownload Image

Akele Rehna Sikh Liya Hai Maine,
Pata Nahi Kaun Kab Chhod De!

Apne Guroor Ko Aazmane Ki Zidd Thi Varna,
Humein Ye Malum Tha Ki Tum Bewafa Ho Jaoge!

Karega Zamana Bhi Hamari Kadar Ek Din,
Dekh Lena Bas Zara Wafa Ki Buri Aadat Chhut Jane Do!

Jitna Pyar Teri Baton Mein Tha,
Kash Tere Dil Mein Bhi Hota!

Itna Behtar Bhi Mat Dhundo,
Ki Behtareen Ko Hi Kho Do!

Bewafa Shayari In English_NewDownload Image

Bewafa Ke Jal Mein Fansa Reh Gaya Mera Dil,
Uski Yadon Mein Aaj Bhi Har Pal Hai Mushkil!

Jabse Wo Mera Hamdard Rutha Hai,
Bharosa Bhi Kho Baitha Hun Dil Bhi Tuta Hai!

Shak Se Bhi Aajkal Toot Jate Hain Kuch Rishte,
Ye Zaruri Nahi Har Bar Koi Bewafa Hi Nikle!

Tumne Kaha Tha Aankh Bhar Ke Dekh Liya Karo,
Mujhe Magar Ab Aankh Bhar Aati Hai Tum Nazar Nahi Aate!

Kaun Karta Hai Hifazat Purani Chizon Ki,
Kaun Rakhega Khayal Tumhara Meri Tarah!

Bewafa Shayari Gujarati​

Bewafa Shayari GujaratiDownload Image

અમારી સાથે બેવફાઈ કોણ કરે સાહેબ,
અમે તો પ્રેમ જ બેવફા સાથે કર્યો હતો!

મળવાની ઈચ્છા બંને તરફથી હોય,
તો પ્રયત્ન એક તરફથી જ કેમ!

કોણ સાચવશે છે તને મારી જેમ,
જે અલગ પણ રહે અને બહુ જ પ્રેમ પણ કરે!

બેવફા કોઈ તને કહી જાય મુજને એ સ્વિકાર નથી,
જાણું છું તારી બધી મજબુરીને ફક્ત એકવાર કહીદે પ્યાર નથી!

આજકાલ લોકો પ્રેમ કરતા,
ટાઈમપાસ વધારે કરે છે!

Bewafa Shayari Gujarati_NewDownload Image

રડાવતા એ જ હોય છે સાહેબ,
જેની સાથે તમે જીવનના સપના જોયા હોય!

લોકો આપણને ઇગનોર કરવાં લાગ્યાં,
કેવી વાતો કરતાં હતાં પ્રેમની આજે એ જ બદલાઈ ગયાં!

માણસ ની યાદ રાખવાની શક્તિ નહિ પણ,
એની ભૂલવાની શક્તિ પાર એના સુખ નો આધાર છે!

તડપ કોણ કહેવાય એને પૂછો,
સાહેબ જેની જોડે નંબર છે પણ વાત નથી થતી!

બીજા કોઈનો નહીં માત્ર તારો છું,
એના એ જુઠ્ઠા શબ્દો પણ કેવા ગજબના હતા!

अंतिम क्षणों में

Bewafa Shayari In Hindi सिर्फ दर्द को बयां करने का जरिया है, और यह हमें यह भी सिखाती है कि जिंदगी में किसी के जाने से सब खत्म नहीं होता. हर गम के बाद एक नई खुशी होती है और हर अंधेरे के बाद नया सवेरा आता है.

इसलिए, अगर आपका दिल टूटा है, तो इन Bewafa Shayari In Hindi के जरिए अपने एहसासों को साझा करें और खुद को हल्का महसूस करें.

अगर आपको यह Bewafa Shayari In Hindi पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकि वे भी अपने दिल की बात बयां कर सकें. आपकी राय हमारे लिए बेहद अहम है, इसलिए कमेंट में हमें जरूर बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी.

Share Now!

Leave a Comment