Broken Heart Shayari In Hindi | 278+ टूटे दील की शायरी

Share Now!

Broken Heart Shayari In Hindi: प्यार एक खूबसूरत एहसास होता है, लेकिन जब यह अधूरा रह जाता है या दिल टूट जाता है, तो यह असहनीय दर्द दे जाता है. दिल टूटने का दर्द वो एहसास है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है, लेकिन Broken Heart Shayari के जरिए इस दर्द को व्यक्त करना थोड़ा आसान हो जाता है.

Broken Heart Shayari उन फीलिंग्स को व्यक्त करने का सबसे सुंदर और मार्मिक तरीका है. यह आपके टूटे दिल का दर्द बयां करता है, और आपके जज्बातों को भी सुकून देता है.

यह Broken Heart Shayari उन लोगों के लिए एक साथी की तरह है, जिन्होंने प्यार में धोखा खाया है, बेवफाई का दर्द झेला है, या फिर किसी अपने से बिछड़ने का गम सहा है.

Broken Heart Shayari In Hindi उन सभी दिल टूटे लोगों के लिए है, जो अपने दर्द को शब्दों में पिरोकर हल्का महसूस करना चाहते हैं. यह Broken Heart Shayari आपके जज़्बातों को एक आवाज़ देगी.

Broken Heart Shayari In Hindi के जरिए हम अपने दिल के गहरे कोनों में छुपे दर्द को बाहर निकालते हैं और खुद को हल्का महसूस करते हैं. उम्मीद है कि यह ब्रोकन हार्ट शायरी आपको अपने दर्द को समझने और उसे व्यक्त करने में मदद करेगा.

अगर आपको यह Broken Heart Shayari In Hindi पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें, क्योंकि शायद उनमें से किसी के दिल को भी इन शब्दों की जरूरत हो.

आपके सुझाव और विचार हमें कमेन्ट में जरुर बताए या फिर हमें यहाँ जरुर लिख भेजे.

Broken Heart Shayari

Broken Heart ShayariDownload Image

जुदाइयों के ज़ख़्म दर्द-ए-ज़िंदगी ने भर दिए,
तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया!

दूरियों का गम नहीं अगर फासले दिल में न हो,
नजदिकियां बेकार है अगर जगह दिल में न हो!

वक्त जो गुजर गया वो फिर ना आएगा,
कोई सोचता रह जाएगा कोई कर दिखाएगा!

दिल की दुनिया में तूने मचाया तूफान,
अब हर लम्हा गुजरता तेरी यादों में हैरान!

अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है!

Broken Heart Shayari_NewDownload Image

मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिंदा है!

बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायतें जो बयान नहीं होती!

बहुत देर लगादी तूने आते-आते ए वक़्त,
अब तू रहने दे तुझ से न बात बन पाएगी!

और आखिर में सारे सपने टूट गए,
टूटे सपनो ने मुझे खत्म कर दिया!

तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी बेजान सी हो गई है,
अब तो मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारे नाम से जुड़ी हुई है!

Broken Heart Shayari In Hindi​

Broken Heart Shayari In HindiDownload Image

कौन याद रखता हैं गुजरे हुए वक़्त के साथी को,
लोग तो दो दिन में नाम तक भुला देते हैं!

वक्त जो गुजर गया वो फिर ना आएगा,
कोई सोचता रह जाएगा कोई कर दिखाएगा!

तड़पना क्या होता है ये उस इंसान से पूछो,
जिसके पास नंबर भी है पर वो बात नही कर सकता!

इश्क़ की राह में मिला बस दर्द अपार,
टूटे दिल की दास्तां कैसे करूं बयान?

इश्क की आखिरी नसल हैं हम,
हमारे बाद जिस्मों की भूख होगी!

Broken Heart Shayari In Hindi_NewDownload Image

मोहब्बत भी कितनी अजीब चीज है ना,
हम जैसे लोग भी तुम जैसो को तरस जाते हैं!

फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता!

किस्मत मेरी पानी में डुबोकर,
वो खुद तैरकर निकल गए!

अब तेरे लौटने की आस नही,
इसलिए भी ये दिल उदास नही!

जब तक था जान, था उसका नाम दिल में,
अब वो गया तो लगता है कुछ खो गया!

Emotional Broken Heart Shayari​

Emotional Broken Heart ShayariDownload Image

जिस को तुम भूल गए याद करे कौन उसको,
जिस को तुम याद हो वो और किसे याद करे!

मेरे लिए ना रुक सके तो क्या हुआ,
जहां कहीं ठहरे हो खुश रहना!

याद रहेगा ये दौर भी,
उम्र भर के लिए कितने तरसे हैं!

हर सपना तेरे संग था हर ख्वाब तेरे रंग का,
तूने जो साथ छोड़ दिया अब जीना लगता तंग सा!

मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझपर और बरस किसी और पर गई!

Emotional Broken Heart Shayari_NewDownload Image

तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी,
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी!

एक भी काम की ना निकली हाथ भरा,
पड़ा है मेरा बेमतलब की लकीरों से!

वही है दिल मेरा कुछ बदला नहीं इसमें,
बस थोड़ी सी तकलीफ में इज़ाफ़ा हुआ है!

गम है के बरबाद हो रहा हूँ,
नाज़ है के तुम कर रहे हो!

उसने तोड़ दिया दिल मेरा,
मगर उसकी खुशी देख कर मुझे भी खुशी हुई!

Broken Heart Sad Shayari In Hindi​

Broken Heart Sad Shayari In HindiDownload Image

अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो,
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो!

पकड़कर नब्ज मेरी हकीम ये बोला,
वो जिंदा है तुझमें तू मर चुका है जिसपे!

लिबास कितना भी कीमती हो,
घटिया किरदार और नियत को छुपा नही सकता!

हम तो थे तेरे दीवाने तूने क्यों किया ये ज़ुल्म,
अब हर पल बस यही सोचें क्या था हमारा कुसूर?

मेरे पास ही था उनके जख्मों का मरहम पर,
बड़े शहर में छोटी दुकानें कहा दिखाई देती है!

Broken Heart Sad Shayari In Hindi_NewDownload Image

कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई!

खंजर भी हैरान था मेरे ज़ख्म देखकर,
बोला क्या इश्क़ में मुझसे तेज धार होती है!

तकलीफ में रहने दे मुझे ऐ बेवफा,
ये दिल अगर संभल गया,
तो किसी और से प्यार हो जायेगा!

तुम मुझे नही छोड़ोगी ये मुझे पता था,
कहीं का नही छोड़ोगी ये नही पता था!

दिल टूटा है मेरा, खुद बेवफाई के कारण,
उसने तो सिर्फ मेरे ज़िन्दगी का एक पन्ना था!

Broken Heart Sad Shayari​

Broken Heart Sad ShayariDownload Image

मत कर गुरु इतना ए इश्के खुदा,
मोहब्बत मैंने भी की है उस पर होकर फना!

तेरी यादो के भंवर मे फसा था,
ना इधर का रहा ना उधर का हुआ!

जिसे खास समझो वही,
सबसेज्यादा दुख देता है!

आंखों में तेरी याद है दिल में तेरा नाम है,
तू दूर चला गया पर तेरा एहसास यहीं है!

वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो,
कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता!

Broken Heart Sad Shayari_NewDownload Image

उसकी गली से होकर गुजरेगा जनाजा मेरा,
फरिश्तों ने ये लालच देकर मेरी जान ले ली!

टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो हम इजहार नहीं करते!

अक्श को तेरे मिटाना संभव भी हो तो कैसे?
तू हो न हो आखिर दिल तो तेरा ही धड़कता है मुझ में!

और फिर मैं उसे बहुत देर तक देखता रहा,
जब उसने बताया कल मुझे देखने वाले आए थे!

कुछ नहीं बदला है, सिर्फ वो नहीं है मेरे साथ,
फिर भी उसकी यादों ने मेरे दिल को तोड़ दिया है!

Dard Broken Heart Shayari​

Dard Broken Heart ShayariDownload Image

जब तक था जान, था उसका नाम दिल में,
अब वो गया तो लगता है कुछ खो गया!

दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये!

न हम रहे, न तुम हो रहे,
न वो रातें रही, न जज्बात रहे!

तेरे जाने के बाद जीने का मकसद खो गया,
हर ख्वाब टूट गया हर अरमान सो गया!

फुर्सत में याद करना हो तो मत करना,
हम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नही!

Dard Broken Heart Shayari_NewDownload Image

दिल की दुनिया उजड़ गई जब तूने साथ छोड़ा,
अब हर पल बस यही सोचूं क्यों मैंने तुझे इतना चाहा?

काश तुम समझ जाते मिजाज मेरा,
कितना आसान था इलाज मेरा!

मिली मायूसी मुझे तेरे दिल में मुझे,
पता होता तो तेरी चौखट पर ही ठहर जाता!

मजबूरी तो खाक थी उसकी,
वो शख्स मुझे चुनना ही नहि चहता!

अब कैसे समझाऊं दिल को,
उसने तो अपनी मोहब्बत से दूर कर दिया है!

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend​

Heart Broken Shayari In Hindi For GirlfriendDownload Image

दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया!

गम बहुत है खुलासा मत होने देना,
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना!

जो साथ रहकर भी किसी और का हो,
वो दूर ही रहे तो अच्छा है!

मोहब्बत की राह में मिला बस धोखा ही धोखा,
अब दिल का दरवाजा हमने सदा के लिए रोका!

हाथ तो कांपेंगे ही मेरी जान,
मेरा हक़ जो किसी और को दे रही हो!

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend_NewDownload Image

ये कैसी दुनिया बनाई है तूने मेरे रब ये बता,
जहां अपने ही नफरत की आग फैला रहे हैं!

हमतो लाइलाज लोग है जनाब,
दुआ तो उसे भी देंगे जो हमे ज़हर देगा!

दूर होने की मजबूरी तो लोग ऐसे बताते है,
जैसे मिले भी मजबूरी से थे!

कैसे आवाज दू उसके,
जबकि वो मुझे सुनना ही नहीं चाहता!

उनकी यादें बहुत याद आती हैं,
मगर कुछ लम्हे हमेशा के लिए चले गए हैं!

Heart Broken Shayari For Boyfriend​

Heart Broken Shayari In Hindi For BoyfriendDownload Image

दर्द का अहसास तो हर कोई करता है,
मगर दिल टूटा है ये कोई नहीं समझता!

बदला नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया अब मैं सब अपनों की मेहरबानी है!

हाथ जोड़े क्यों खड़े हो किस्मत के आगे,
हादसे से कुछ भी नहीं है हौसलों के आगे!

तेरी यादों के सहारे कट रही हैं ये रातें,
दिल अब भी पुकारे तेरा नाम हर सांस में!

तुम्हारी अकड़ बता रही है,
तुमने बुरे दिन और गरीबी नहीं देखी!

Heart Broken Shayari In Hindi For Boyfriend_NewDownload Image

तुझे उजाड़ कर तरस नहीं आया,
लोग मेरी दास्तां सुनकर रोने लगे!

आहिस्ता आहिस्ता खत्म हो जायेगे,
गम ना सही हम हो जायेंगे!

रखा था तुझे दिल में,
पर तू ज़ख्म बन गया!

जब भी हारने लगो तो खुद से पूछना,
बस इतना ही दम था!

जाने क्यों लगता है कि कुछ खो गया है,
उसके जाने के बाद दिल कुछ उदास हो गया है!

Heart Broken Shayari Images​

Heart Broken Shayari ImagesDownload Image

वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो,
कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता!

उजाले रहते थे तुम्हारे साथ रहने से,
पता नही चलता कब दिन होता है!

फट जाता है आसमान भी,
दिल क्या चीज है!

टूटे दिल की दास्तान है हर सांस में एक आह है,
बिखरे सपने टूटे अरमान ये कैसी तन्हा राह है!

हर कोई यहां फसा हुआ है वक्त की जंजीरों में,
हर कोई यहां हस्ता है केवल तस्वीरों में!

Heart Broken Shayari Images_NewDownload Image

गम बहुत है खुलासा मत होने देना,
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना!

अब दर्द होता है तो दवा खा लेता हूँ,
लोंगो ने मरहम के नाम पर सिर्फ घाव ही दिए है!

मोहब्बत पहली बार जब सही न मिली,
तो दोबारा कहा से मिलेगी!

कल फुर्सत ना मिले तो क्या कर लोगे,
इतनी मोहलत ना मिले तो क्या कर लोगे!

उसकी याद में किसी दिन दिल टूट जाएगा,
पर उसकी यादों से जुड़े हमेशा के लिए जी जाएंगे!

Broken Heart Shayari 2 Lines In Hindi​

Broken Heart Shayari 2 Lines In HindiDownload Image

हर तरफ ढूँढा उसे,
अब तो कदमो ने भी हार मान लिया!

तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी,
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी!

दिल से ज्यादा दिमाग की सुनता,
तो आज दिलजले  न बनता!

आंसुओं से लिखी कहानी दर्द भरी है हर निशानी,
टूटा दिल अब क्या कहे खामोशी ही उसकी ज़ुबानी!

हमे पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो बस यूंही रस्ते में आया था!

Broken Heart Shayari 2 Lines In Hindi_NewDownload Image

चल तू अब अपना हुनर आजमा के देख,
निकाल दिया दिल से तुझे जगह बना के देख!

दिलों का खेल जो खेलो तो ये भूल मत जाना,
कि खेल-खेल में अक्सर खिलौने टूट जाते हैं!

कब तक चलूँगा इन राहों पर मै यूँ ही,
बिना मंज़िल के भी कभी कोई कही पंहुचा है!

खोफ आने लगेगा खूबसूरत चीजों से,
कभी मिलना इश्क के मरीजों से!

अब तो यूँ लगता है कि उनकी मोहब्बत,
जाने कब से ख़त्म हो गई थी!

Broken Heart Shayari 2 Lines​

Broken Heart Shayari 2 LinesDownload Image

उनके सवाल का क्या जवाब दूँ,
जो पूछते है हम उन्हें भूल तो नहीं जायेंगे!

तेरी बेवफाई ने वो आलम कर दिया है,
ना नींद रहती है ना दिल को सकून मिलता है!

अपने दर्द के साथ खुद से जूझ रहे हैं,
बेवफाई की रात सबसे अलग होती है!

हर लम्हा याद सताता है हर पल दिल दुखाता है,
टूटे दिल की ये दास्तां कौन समझ पाता है?

ना जाने कोन तेरे इतने करीब आ गया की तुझे,
मेरे होने ना होने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता!

Broken Heart Shayari 2 Lines_NewDownload Image

 

आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा,
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा!

क्यों ना बेफिक्र होकर सोया जाए,
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए!

बहकर सभी ज़ज़्बात आसुनो में मेरे,
तुझ तक पहुंच गए पर मेरे खत्म हो गए!

तुम्हे याद किए बिना सौ जाऊं मैं,
आज तक ऐसी रात आई कहां है!

वो कहते थे कि हम सदा साथ रहेंगे,
मगर आज तक उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया!

Broken Heart Shayari 2 Line​

Broken Heart Shayari 2 LineDownload Image

अगर पसंद नहीं मेरा साथ तोह दूर हो जाओ,
यूँ हर रोज बिजी होने का बहाना मत बनाओ!

इश्क वालो को फुशरत कहा की वो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ बेवफाओ के बारे में हम लिखेंगे!

अपने दर्द के साथ सबसे अलग होती है रात,
खुद से जूझते हैं कोई न समझे ये बात!

दिल टूटा तो टूट गया हर सपना लुट गया,
तेरे जाने के बाद से जीना भी मुश्किल हो गया!

चहरा हमेशा हस्ता हुआ मिलेगा मेरा,
अगर हाल पूछना है तो अकेले में पूछना!

Broken Heart Shayari 2 Line_NewDownload Image

जिस दिन मुझे खो दोगे,
उस दिन मुस्कुराते हुए भी रो दोगे!

कुछ इस तरह से रिश्ते टूट जाया करते है,
दिल अगर भर जाए तो लोग रूठ जाया करते हैं!

कभी ज़रुरत पड़े हमारी तो वही राह पकड़ लेना,
जिस राह से तुम अनजान हो चुके हो!

जो जाहिर करना पड़े वो दर्द कैसा,
और जो दर्द ना समझ सके वो हमदर्द कैसा!

उनकी मुस्कान और मेरे दिल की धड़कनें,
आज कल बस उन्हीं के ख्यालों में खोई रहती हैं!

Heart Broken Shayari In Hindi For Boyfriend​

Heart Broken Shayari For BoyfriendDownload Image

लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं!

कोई इतना बेदर्द कैसे हो सकता है,
की उस दूसरे की जुदाई की तड़प दिखाई न दे!

लड़ना, मनाना और बाते करना सब छोड़ रहा हूँ,
मेरा अंदाज कुछ बदल रहा है!

खामोशी में चीख है हर सांस में एक सीख है,
टूटे दिल को समझो तो इसमें कितना दर्द है!

मेरी कद्र तुम्हे उस दिन समझ आएगी,
जब तुम्हे कोई समझने वाला नहीं होगा!

Heart Broken Shayari For Boyfriend_NewDownload Image

तेरे नाम पर बदनाम हम हो गए,
और हासिल तुम किसी और को हो गए!

तोड़ा कुछ इस अदा से ताल्लुक उसने,
के सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रह गए!

ज़िंदगी वही है बस वक़्त है बदला,
आशिकी नई है पर ज़ख्म नहीं पहला!

मैं जब भी तेरा रहूंगा,
मैं जब नहीं रहूंगा!

वो छोटी-छोटी बातों का ख़याल रखते थे,
मगर आज उन्हें मेरे साथ रहना ही नहीं था!

Broken Heart Shayari In English​

Broken Heart Shayari In EnglishDownload Image

Yad To Tumhe Aayegi Meri Jab Tum,
Wahi Sab Kisi Aur Ke Sath Dohraoge!

Murti Ki Tarah Puja Tha Unko Humne,
Ek Zarurat Ki Tarah Apnaya Humko Unhone!

Zid Ki Bat Mat Karna,
Kasme Humne Bhi Khayi Thi!

Aansuon Ki Barish Mein Dard Ki Parchhayi Mein,
Toote Dil Ke Tukde Hain Bikhre Meri Tanhayi Mein!

Tere Bad Mera Kaun Hamdard Banega,
Maine Apne Bhi Kho Diye Tujhe Pane Ki Zid Mein!

Broken Heart Shayari In English_NewDownload Image

Kyu Na Badlun Main Tum Wahi Ho Kya?
Chalo Main To Galat Hun Tum Sahi Ho Kya?

Aankh Se Dur Na Ho Dil Se Utar Jayega,
Waqt Ka Kya Hai Guzarta Hai Guzar Jayega!

Main To Hun Hi Matlabi,
Sab Rishte Nate Tod Kar Baitha Hun!

Unke Jane Ke Bad Ye Tasavvur Sath Hai,
Unke Laut Aane Ka Koi Intezar Sath Hai!

Chahe Mera Jism Unke Pas Hai,
Par Ruh Meri Tumhare Sath Hai!

Broken Heart Shayari English​

Broken Heart Shayari EnglishDownload Image

Khuda Ko Kitni Bar Guzarish Kare,
Tujhe Din Mein Kitni Bar Yad Kare!

Unki Yadein Bahut Yad Aati Hain,
Magar Kuch Lamhe Hamesha Ke Liye Chale Gaye Hain!

Sansen Thamne Ko Hai Tumhari Yad Mein,
Maine Suna Tum Sanson Ka Sauda Bhi Karti Ho!

Har Khwab Mein Tum The, Har Sans Mein Tum Ho,
Ab Jab Tum Nahi Ho, Kaise Jiyun Kaise Soun?

Rishte Bhi Aajkal Naukri Ki Tarah Ho Gaye Hain,
Log Behtar Offer Milte Hi Badal Dete Hain!

Broken Heart Shayari English_NewDownload Image

Kitna Pareshan Kar Diya Gaya Hai Use,
Woh Hasti Bhi Hai To Mayus Lagti Hai!

Adhure Chand Se Fariyad To Karta Hoga,
Woh Mujhe Zyada Nahi Par Yad To Karta Hoga!

Meri Mohabbat Bhi Badalon Ki Tarah Nikli,
Chhayi Mujhpar Aur Baras Kisi Aur Par Gayi!

Jab Tak Unki Yadein Mere Dil Se Judi Rahengi,
Mera Dil Kabhi Bhi Sukun Nahi Payega!

Main Is Kadar Haar Jaunga,
Tum Jit Kar Pachtaoge!

अंतिम क्षणों में

Broken Heart Shayari In Hindi सिर्फ दुख को जाहिर करने का जरिया है और यह एक ऐसा माध्यम भी है जो दिल को हल्का कर सकता है और जख्मों पर मरहम लगाने का काम करता है.

हमें उम्मीद है कि इस Broken Heart Shayari In Hindi आपके एहसासों को बयां करने में मदद करेगी. अगर आपको यह पसंद आए, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपने विचार कमेंट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं.

Share Now!

Leave a Comment