Emotional Sad Shayari In Hindi | 285+ इमोशनल सैड शायरी

Share Now!

Emotional Sad Shayari In Hindi: दिल में दबाए हुए दर्द को बयान करने के लिए आप हमारे यह Emotional Sad Shayari का प्रयग जरुर कर सकते है. जिंदगी में कभी-कभी दर्द और उदासी का सामना करना पड़ता है, और इन एहसासों को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल होता है.

जब दिल दुखी होता है, कोई अपना दूर चला जाता है या किसी से बिछड़ने का दर्द सहना पड़ता है, तब शब्द भी आंसुओं की तरह बहने लगते हैं. Emotional Sad Shayari उन लोगों के लिए एक सहारा है, जो अपने दिल के टुकड़ों को शब्दों में पिरोकर हल्का महसूस करना चाहते हैं.

Emotional Sad Shayari In Hindi की मदद से आप अपने दुःख दर्द को एक नै आवाज देंगे और अपने मन को हलका कर सकेंगे. अगर आप भी अपने जज्बातों को शब्दों में ढलना चाहते है तो यह Emotional Sad Shayari आपके बेहद काम आने वाली है.

उम्मीद है कि यह Emotional Sad Shayari आपको अपने दर्द को समझने और उसे व्यक्त करने में मदद करेगा. अगर आपको यह Emotional Sad Shayari पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें, क्योंकि शायद उनमें से किसी के दिल को भी इन शब्दों की जरूरत हो.

आपको जिसने भी दुःख दर्द दिया है उसे भुलाने के लिए यह Emotional Sad Shayari In Hindi आपकी मदद करेगा. दर्द को भूल के आगे बढ़ने में ही समझदारी है. दर्द, जुदाई, तन्हाई और यादें ये सब हमारी जिंदगी का हिस्सा हैं.

दोस्तों, हमें विश्वास है की आपको यह Emotional Sad Shayari जरुर पसंद आएगी. आपके सुझाव और विचार हमें कमेन्ट में या फिर यहाँ लिख भेजे. आपके सुझाव और विचार हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

Emotional Sad Shayari

Emotional Sad ShayariDownload Image

किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ!

कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है!

हम दोनों बराबर के जिद्दी थे हमें पता था,
बिछड़ गए तो उम्र भर बात नहीं करेंगे!

रातों की चुप्पी में तेरी यादें बोलती हैं,
दर्द की इबादत ये आँखें तोलती हैं!

काश कभी तो कुछ वैसा हो,
जैसा मैने सोचा हो!

Emotional Sad Shayari_NewDownload Image

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर!

जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा किया,
उसी ने सबसे ज्यादा दर्द दिया!

तुमने तो सिर्फ सुना है हमपर तो बीती है,
ये जो मोहब्बत है ना सच में खून पीती है!

जिंदगी सुंदर जितनी भी हो,
अपनों के बगैर सुनी ही लगती है!

दर्द ने दिल से बात करके कहा,
जा बेमौत मर अब वो तेरा न रहा!

Heart Touching Emotional Sad Shayari​

Heart Touching Emotional Sad ShayariDownload Image

हम दोनों बराबर के जिद्दी थे हमें पता था,
बिछड़ गए तो उम्र भर बात नहीं करेंगे!

सांसे किसी का इंतजार नही करती,
ये चलते चलते चली ही जाती है!

लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबो की,
जिन्हे तोडा था कभी तेरी ख़ुशी के लिए!

ज़ख्म तो भर गए, पर निशान छोड़ गए तुम,
जैसे बारिश के बाद कीचड़ में पैरों के निशान!

तुम सामने से गुजरो मुझे फर्क भी ना पड़े,
मतलब हवा भी चले दिया भी ना बुझे!

Heart Touching Emotional Sad Shayari_NewDownload Image

शहर ज़ालिमों का है साहब जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर लोग दिल निकाल लेते है!

तेरी यादों से जख्म इतने गहरे हैं,
कि अब दवा भी बेअसर लगती है!

हम उसके आदि थे,
उसी ने अंत लिख डाला!

जिंदगी से प्यार करो तो खूबसूरत हो जाती है,
खुशियों का इंतजार करो तो बस सूरत हो जाती है!

वो जरूरी क्यों है?
जिसे ज़रूरत नहीं!

Emotional Sad Shayari In Hindi

Emotional Sad Shayari In HindiDownload Image

इतना अच्छा इंसान बन गया हूँ कोई दुःख भी दे,
तो सोचता हूँ उसकी कोई मज़बूरी रही होगी!

जब सब कुछ अकेले बरदाश करने की आदत हो जाए,
तब फर्क नही पड़ता कौन साथ है और कोन नही!

ज़िन्दगी जला, दी हमने जैसे जलानी थी,
अब धुए पर तमाशा कैसा और राख पर बहस कैसी!

तुम्हारी यादों का ज़हर अब आदत बन गया है,
दर्द भी वक़्त के साथ साथी हो गया है!

फरियाद कर रही हैं तरशती हुई निगाहें,
देखे हुए किसी को ज़माने गुज़र गए!

Emotional Sad Shayari In Hindi_NewDownload Image

नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर!

दिल के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं,
अब इन्हें कोई जोड़ नहीं सकता!

जब तुम्हे लगे की तुम सिर्फ मेरे हो,
तब आने मैं बिलकुल भी देरी मत करना!

जिंदगी बहुत खूबसूरत है सभी लोग मुझे कहते थे,
जब तुम्हें देखा तो यकीन हो गया!

मैंने खामोश रहकर देखा है,
लोग अक्सर भूल जाते है!

Sad Shayari Emotional​

Sad Shayari EmotionalDownload Image

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियां तो बेचारी यु ही बदनाम हैं!

बड़े शोक से उतरे थे हम समंदर-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया के अबतक किनारा ना मिला!

मौत भी मेरे पास आकर रोती है,
कहती है तुझे क्या मारु तू तो हर रोज मरता है!

ख्वाबों की उड़ान अधूरी रह गई,
तेरे बिना ज़िंदगी की कहानी अधूरी रह गई!

ढूंढने से भी अगर मुझमें दोष ना मिले,
तो संपर्क मेरे रिश्तेदारों से करो!

Sad Shayari Emotional_NewDownload Image

तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का!

किसी ने पूछा इतना गम क्यों है,
हमने कहा मोहब्बत में नसीब हमारा कमज़ोर है!

किन शब्दों में लिखूं मैं तेरी कमी को,
बस तेरे बिना हर शाम अधूरी लगती है!

कुछ खास तो है उस शख्‍स की यादों में वरना,
हर बार उसके जिक्र में यूं आँखें नम ना होती!

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुखको,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे!

Emotional Sad Love Shayari​

Emotional Sad Love ShayariDownload Image

जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का दुःख,
वो साथ बैठे परिंदो को भी नहीं उड़ाते!

आदमी अच्छा था,
ये लफ्ज़ सुनने के लिए आपको मरना पड़ेगा!

ज़रा सा भी नहीं पिघलता दिल तेरा,
इतना कीमती पत्थर कहा से ख़रीदा है!

तन्हाई के इस सफ़र में,
मेरी आवाज़ भी मुझसे दूर हो गई!

दर्द की दास्तान अभी बाकी है,
सिर्फ दिल ही तो टूटा है जान अभी बाकी है!

Emotional Sad Love Shayari_NewDownload Image

किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है!

जिनकी हंसी में छुपा दर्द भी समझ आता है,
उनकी खामोशी में कितना शोर होगा!

हार गया मैं तुझसे ए जिंदगी,
बेहतर होगा तू अब मेरा हिसाब करदे!

एक रोज हम ऐसे सोएंगे,
के जागने वाले भी रोयेंगे!

ये दुनियाँ हैं जनाब,
यहाँ अपने ही अपनो को धोखा देते हैं!

Sad Emotional Shayari In Hindi On Life​

Sad Emotional Shayari In Hindi On LifeDownload Image

कूदना ही पड़ा मुझे समंदर में,
मैं अपनी ही नाव पर बोझ बन चूका था!

कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखने छोड़ दिए!

एक धागा और बांध आया हु मन्नत का,
मुझे नहीं तो किसी को न मिले तू!

चाँद से बातें करता हूँ रोज़,
क्योंकि धरती वाले सुनना छोड़ चुके हैं!

खुद को गलत ठहरा कर,
कहानी से निकल गए हम!

Sad Emotional Shayari In Hindi On Life_NEwDownload Image

सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दूँ अपना दिल फिर से दुखाने को!

हम अकेले ही थे और अकेले ही रह गए,
तेरे जाने के बाद कोई साथ नहीं देता!

अपने हाथो से आजाद कर दिया,
जिस परिंदे में जान थी मेरी!

सुनो हर रोज रुला देते हो,
किसीके दर्द से दर्द नहीं होता तुम्हें?

आज उसने रुलाया है,
जिसने मुझे हसना सिखाया था!

Emotional Sad Shayari In Hindi For Life​

Emotional Sad Shayari In Hindi For LifeDownload Image

उसके मासूम से चेहरे के पीछे एक राज निकला,
सोचा था प्यार कर लेंगे पर वो धोखेबाज निकला!

मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा कर दो,
मैं जैसा पहले था मुझे वैसा कर दो!

मंजिल से गुमराह भी कर देते हैं लोग,
हर किसी से रास्ता पूछना ठीक नहीं!

अकेलेपन की रातें अब दोस्त बन गई हैं,
यादें ही वो मोमबत्ती हैं जो जलती रहती हैं!

मेरे अल्फाजों को समझने वाले,
लगता है जख्म तेरे भी गहरे है!

Emotional Sad Shayari In Hindi For Life_NewDownload Image

इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो,
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे!

खुशी-गम भी हमसे मुंह फेरे है,
बस चेहरे पर झूठी मुस्कान लिए घूम रहे हैं!

अब जो थक कर बैठ गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे!

वो लोग जो कहते थे समुंदर खुद को,
जब मेरी आँखों में डूबे तो निशाँ तक ना मिला!

दर्द ने दिल से बात करके कहा,
जा बेमौत मर अब वो तेरा न रहा!

Sad And Emotional Shayari​

Sad And Emotional ShayariDownload Image

अपनों को छोड़ परायो के साथ बैठने लगे हो,
लगता है अपनों से मन भर चुका है तुम्हारा!

तुम भी तरसोगे बात करने को,
बात जाने दो चार कांधों तक!

और उनके दिल में बहुत कुछ होता है,
जिनकी जेब में अक्सर कुछ नहीं होता!

लोग कहते हैं समझ जाओगे,
पर अकेलापन समझाने से नहीं जीता जाता!

मसला ये नहीं कि वक्त ने कितना कुछ छीना,
मसला सिर्फ इतना है जो भी छीना बे वक्त छीना!

Sad And Emotional Shayari_NewDownload Image

कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है!

वक्त पर सीख लो लोगों की कदर करना,
गुजरे वक्त की तरह वो भी लौट कर नहीं आते!

तुम्हारी यादें मेरे लिए वो कैदखाना है,
जहां मेरी रूह तुमसे इश्क करने की सजा काट रही है!

घबरा के ज़िंदगी के ग़म्-ए-लाजवाल से,
हम रो दिए लिपट के तुम्हारे खयाल से!

जब दिल भर जाता है,
तो हाल चाल भी पूछना बंद कर देते है लोग!

Very Sad Emotional Shayari​

Very Sad Emotional ShayariDownlaod Image

लफ्ज़ खामोश है हमारे हम औरों की तरह,
अपनी मोहब्बत को बदनाम नहीं करते!

तेरी शादी की खबर सुनकर मोहतरमा,
मेरे घर वालो ने घर के सभी पंखे उतार फैंके है!

वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत वरना,
हम तो सब पर आंख बंद करके भरोसा कर लेते थे!

मेरी चुप्पी में हज़ार सवाल दफ़्न हैं,
जवाब ढूँढ़ने वाला कोई नहीं है!

बड़े एहसान है उदासी तेरे,
अब मुस्कुराए तो मारे जाएंगे!

Very Sad Emotional Shayari_NewDownload Image

अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही!

हमने तो तुमसे सच्चे दिल से प्यार किया,
और तूने बस सच्चे दिल से धोखा दिया!

क्या कहूं मैं जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे!

सेहरा की तरह थी खुश्क आँखें,
बारिश कहीं दिल में हो रही थी!

क्या कुछ ना हुआ राहें वफ़ा पे जाते जाते,
हमने ख़ुद को खों दिया तुझको पाते पाते!

Emotional Good Morning Sad Shayari With Images​

Emotional Good Morning Sad Shayari With ImagesDownload Image

उसे बिना मिले भी इतना प्यार किया है,
अगर वह मिल जाती तो कितना करता!

ए चांद को तोड़कर जोड़ने वाले,
हम भी टूटा हुआ मुकद्दर लिए फिरते हैं!

छोटी सी बात पर खुश होना मुझे आता था,
पर बड़ी बात पर चुप रहना ज़िन्दगी ने सीखा दिया!

वफा का दावा करने वालों ने,
मेरे दिल को बाज़ार बना डाला!

अगर मेरी जगह तुम होते ना,
तो तुमने मुझे कभी का छोड़ दिया होता!

Emotional Good Morning Sad Shayari With Images_NewDownload Image

अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया!

तू बस हां बोलकर देख इस जनम में क्या,
सातों जनम तक तेरा साथ न छोडूंगा!

हर कीमत पर मांगता था जिसे मैं,
अब वो मुफ्त में भी मिले तो ठुकरा दूँ!

इस दर्जे अहतियात से लिखा है खत उसे,
रोया हूँ यूं के हर्फ भी गीले नहीं हुए!

वक़्त आने दो मिलने के लिये क्या,
देखने के लीये भी तरस जाओगे!

Emotional Heart Touching Sad Shayari​

Emotional Heart Touching Sad ShayariDownload Image

काश आज के टाइम में कोई इंसान ऐसा होता,
जो मोहब्बत करने में बिलकुल मेरे जैसा होता!

आंख बंद करके चलाना खंजर मुजपे,
कहीं मैं मुस्कुराया तो तुम पहले मर जाओगे!

जनाजा बहुत भारी होगा मेरे,
सारे अरमान साथ लेकर जो जा रहा हूँ!

बेवफाई की नदी में डूब गया इश्क़,
अब तट पर बस खाली वादों के काग़ज़ बहते हैं!

ये जो मुझमें बुराइयां दिखती है तुमको,
यकीन मानो अच्छाइयों के बाद आई हैं.!

Emotional Heart Touching Sad Shayari_NewDownload Image

नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो!

कभी सोचा न था कि यूं जुदा हो जाओगे,
तुम दूर हो जाओगे और हम तन्हा रह जाएंगे!

वक्त ने साला सब कुछ सिखाया,
पर कभी वक्त पे नही सिखाया!

जिनके दिल पे चोट लगती है ना,
वो आँखों से नहीं दिल से रोते है!

कभी कीसी के साथ इतनी उम्मीद ना रखना,
के उम्मीद के साथ तुम भी टूट जाओ!

Sad Emotional Love Shayari In Hindi​

Sad Emotional Love Shayari In HindiDownload Image

कोई रोता है बस एक आखिरी चीज के लिए,
तो किसी को वो बिना मांगे मिल जाती है!

ना जाने कैसी नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह ही नहीं मिलती मुस्कुराने की!

हाँ एक खूबी है मुझमे,
के कोई खूबी नहीं!

तुम्हारी मोहब्बत एक झूठा सिलसिला था,
जिसकी हर कड़ी में मैं टूटता गया!

बरबादियां अपनी सुनाई ना किसी को,
अपने हाल का हमने खुद को मजा लिया!

Sad Emotional Love Shayari In Hindi_NewDownload Image

कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब,
मुझसे तो तेरा एक शख्स भुलाया ना गया!

दिल से निभाई थी जो मोहब्बत हमने,
वही दिल आज टूट कर बिखर गया है!

चले जाइए जनाब,
अब हिम्मत नहीं है तुम्हे रोकने की!

फिर तेरी याद में आँखें हुई शबनम शबनम,
फिर वही नींद ना आने के जमाने आए!

हम जो रूठे तो हमें मनाए कौन,
बस इस ही फिक्र में हम किसी से नाराज़ नहीं होते!

Emotional Sad Shayari English​

Emotional Sad Shayari EnglishDownload Image

Kuch Apno Ki Batein Dil Par Aise Lagti Hain,
Jaise Kamaan Se Nikla Tir!

Ek Tum Kya Gaye Hamari Zindagi Se,
Hum Dhire Dhire Dar Badar Ho Gaye!

Halat Bigad Kar Rakhta Hun,
Taaki Kisi Aur Ko Accha Na Lagu!

Rishton Ke Bazar Mein Itna Sasta Hun,
Koi Kharide To Mol Bharne Ko Dil Nahi Hai!

Zamane Ko Kyu Bataun Kya Ho Tum Mere,
Tumhe Khamoshi Se Chahana Mujhe Accha Lagta Hai!

Emotional Sad Shayari English_NEwDownload Image

Muhabbat Ki Duniya Mein Aaya To Pata Chala,
Har Wo Shakhs Tanha Hai Jisne Wafa Ki!

Tumhari Yaadein Aksar Dil Ko Rula Deti Hain,
Tumhare Bina Ye Zindagi Adhuri Si Lagti Hai!

Ek Dhoka Bhi Zaruri Tha,
Dil Apni Aukat Bhul Raha Tha!

Ek Lamhe Mein Mere Mann Ko Bhigo Deti Hai,
Uski Har Baat Hi Sawan Ki Tarah Lagti Hai!

Rishte Aur Raste Tab Khatam Ho Jate Hain,
Jab Paon Nahi Dil Thak Jate Hain!

Sad Emotional Shayari In English​

Sad Emotional Shayari In EnglishDownload Image

Zindagi Tabhi Kyu Khelti Hai,
Jab Lagne Lagta Hai Ke Ab Sahi Hoga!

Acche Acche Tamashae Dekhe Hai Humne,
Magar Khud Ke Sath Hua Tamasha Umda Tha!

Ab Wo Mujhse Dur Rehti Hai,
Shayad Kisi Ne Use Samjhaya Bahut Hai!

Tumhari Yadon Ka Saya Itna Gehra Hai,
Ki Meri Nind Bhi Ab Jagti Hai!

Ye Sochke Ki Kisi Khushi Mein Gham Na Mile,
Koi Aaya Bhi Milne To Use Hum Na Mile!

Sad Emotional Shayari In English_NewDownload Image

Meri Udasiyan Tumhe Kaise Nazar Aayengi,
Tumhe Dekhkar Jo Hum Muskurane Lagte Hai!

Ab To Aadat Si Ho Gayi Hai Dard Sahne Ki,
Kyunki Har Khushi Tumse Hi Thi Jo Chali Gayi!

Ek Mohabbat Aur Karunga,
Ek Judai Aur Sahi!

Zabt Karna Hai To Fir Had Se Guzarna Hoga,
Khun Ho Jaye Yeh Dil, Aankh Na Bharne Paye!

Tere Badalne Ka Dukh Nahi Hai Mujhko,
Main To Apne Yakin Par Sharminda Hun!

अंतिम क्षणों में 

जब लोई हमसे दूर चला जाता है, छोड़ देता है या फिर बेवफाई का सामना करना पड़ता है तब दिल टूट जाता है. कही मन नहीं लगता. दुनिया पर से भी विशाव नहीं रहता. लेकिन ऐसे में अपने आप को संभालना बेहद जरुरी है.

यह Emotional Sad Shayari In Hindi आपके जज्बात को समजती है और आपके दिल के दर्दको शब्दों में पिरोने का काम करती है. उम्मीद है कि यह Emotional Sad Shayari आपको पसंद आई होगी और इससे आपको अपने जज्बातों को बेहतर तरीके से समझने और व्यक्त करने में मदद मिलेगी.

अगर ये Emotional Sad Shayari In Hindi आपके दिल को छू गईं, तो इन्हें अपने दोस्तों और अपनों के साथ जरूर साझा करें.

Share Now!

Leave a Comment