Heart Touching Life Quotes In Hindi | 200+ दिल छूने वाले लाइफ कोट्स

Share Now!

Heart Touching Life Quotes In Hindi: जीवन एक सफर है, जहाँ हर कदम पर हमें नई सीख मिलती है. कभी खुशियाँ तो कभी मुश्किलें, ये सभी पल हमें जीने का असली मतलब सिखाते हैं.

आज हम आपके लिए लेकर आए है Heart Touching Life Quotes In Hindi, जो आपको प्रेरणा देंगे, जीवन की गहराइयों से रूबरू कराएँगे और मुश्किल वक्त में आपका साथ देंगे.

जीवन की हर चुनौती आपको मजबूत बनाने का एक मौका है. उम्मीद है कि ये Heart Touching Life Quotes In Hindi आपको प्रेरित करने के साथ-साथ आपके मन को एक सुकून भरा एहसास देंगे.

Heart Touching Life Quotes In Hindi हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और ताकत देते हैं. ये कोट्स हमें जीवन का असली अर्थ समझाते हैं और सकारात्मक सोच की ओर बढ़ने में मदद करते हैं.

यह Heart Touching Life Quotes In Hindi हमें यही सिखाते हैं कि चाहे हालात जैसे भी हों, हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए. आगे बढे और अपनी ज़िन्दगी को खुलकर जिए.

अगर आपको ये Heart Touching Life Quotes In Hindi पसंद आए, तो इन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर साझा करें. जीवन को और खूबसूरत बनाने के लिए हर पल को खुलकर जिएं.

आपके सुझाव हमें यहाँ जरुर लिख भेजे. ताकि आनेवाले समय में हम और भी अच्छा कंटेंट आपके लिए ला सके.

Heart Touching Life Quotes In Hindi

Heart Touching Life Quotes In HindiDownload Image

थोड़ी यहाँ थोड़ी वहां गयी,
हम ढूंढते रहे ज़िन्दगी कहाँ गयी!

सफलता की उच्चाईयों पर पहुंचने के लिए,
कभी न थके और कभी न रुके!

अब हमदर्दी बेवजह है दिल टूटने के बाद,
हमें ही खैरात दे रहे है हमें लूटने के बाद!

जो हर किसी का हो जाए,
उसका ना होना ही बेहतर है!

टूटकर बिखर जातें हैं वो लोग मिट्टी की दीवारों की तरह,
जो ख़ुद से भी ज़्यादा किसी और से प्यार करतें हैं!

Heart Touching Life Quotes In Hindi_NewDownload Image

सांसे किसी का कभी इंतजार नहीं करती,
यह चलते चलते चली ही जाती हैं!

प्यार एक पवित्र अनुभूति है, जिसे सिर्फ दिल ही
समझ सकता है, शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता!

जिसके पास जिम्मेदारियों का बोझ होता हैं,
उसके पास रूठने ओर टूटने का कोई वक्त नहीं होता!

हौसलों से मिलता है, सफलता का मुकाम,
आसान नहीं है इस दुनिया में कमाना नाम!

दूसरों की गलतियों को माफ करना सीखो,
क्योंकि कल तुमसे भी वही गलती हो सकती है!

Heart Touching Quotes On Life In Hindi​

Heart Touching Quotes On Life In HindiDownload Image

तोड़ कर रख देती है ये ज़िन्दगी,
कब तक अपने सपने सजाता रहूं मैं!

न देखें आप अपने मंजिल को दूसरों से कम,
हमेशा उच्चाईयों की ओर ध्यान रखें!

आज मैं फिर अच्छी अदाकारी करते पकड़ा गया,
दिल में दर्द था और अपनों के सामने पकड़ा गया!

याद रखिए जिंदगी खुशहाल होती नहीं,
उसे खुशहाल बनाना पड़ता है!

काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ,
तेरे बिन, तेरी तरह, तेरी कसम, तेरे लिए!

Heart Touching Quotes On Life In Hindi_NewDownload Image

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ मिला कुछ!

जब प्यार करते हैं, तो समय का कोई महत्व नहीं रहता,
क्योंकि प्रेमी के लिए हर पल अनंत है!

जिनकी आप कदर नहीं कर रहे हो ना,
यकीन मानिए कुछ लोग उन्हें दुआओं मे मांग रहे हैं!

सफलता की कुंजी उन्हीं को रास आती है,
जो परिश्रम का पहाड़ा पढ़ना जानते हैं!

ज़िंदगी रहे ना रहे लेकिन,
ज़िंदगी में माँ का रहना बहुत जरुरी है!

Heart Touching Sad Life Quotes In Hindi​

Heart Touching Sad Life Quotes In HindiDownload Image

मत पूछ ज़िन्दगी में सुकुन कब मिलता है,
शिकायत वो भी करते हैं जिन्हें सब मिलता है!

ज़िंदगी का सफर सुखद हो या दुखद,
याद रखें कि यह बस एक अनुभव है!

जान बुझ के जो पिया,
उस जहर का नाम इश्क़ है!

कदम छोटे हो या बड़े रुकने नहीं चाहिए,
क्योंकि मंजिल पाने के लिए चलते रहना बहुत जरूरी है!

जिसको आज मुझमें हज़ारों गलतियां नज़र आती है,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो, मेरे हो!

Heart Touching Sad Life Quotes In Hindi_NewDownload Image

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!

जीवन में सबसे बड़ा धन प्यार है,
जिसे कमाना और बनाए रखना दोनों ही कठिन है!

आपकी कीमत तब होती हैं,
जब आपकी जरूरत होती हैं!

अपनापन,परवाह,आदर और समय ये वो दौलत है,
जो हमारे अपने हमसे चाहते है!

मोहब्बत ने यू शिला दिया है मुझे,
जो मेरे हक में ना था वो दर्द भी दिया है मुझे!

Heart Touching Quotes About Life And Love In Hindi​

Heart Touching Quotes About Life And Love In HindiDownload Image

तेरा शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी इतनी ठोकरें जो दी,
चलने का ना सही सँभलने का हुनर तो आ गया!

खुश रहें दुखों में भी और हारे जीतों में भी,
क्योंकि यही है ज़िंदगी की मिठास!

ज़िंदगी का व्यापारी वो है जो अपनी ज़िंदगी
अपने आप पर अपनी ज़िंदगी खर्च करते है!

विनम्र रहना झुकना अच्छी बात है,
लेकिन किसी के अकड़ के आगे बिल्कुल नहीं!

कहने को तो आंसू अपने होते हैं,
पर देता कोई और ही है!

Heart Touching Quotes About Life And Love In Hindi_NewDownload Image

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!

प्यार में हारने का दर्द बहुत गहरा होता है,
क्योंकि आप अपने आप को ही खो देते हैं!

अच्छा होना बुरा नहीं होता,
ये जमाना ही हैं जो अच्छे से बुरा बनाता हैं!

लिबास कितना भी कीमती हो,
घटिया किरदार और नियत को छुपा नही सकता!

दूसरों की बातों में आकर वैसा कभी मत बनना,
जैसा तुम खुद कभी बनना नही चाहते!

Heart Touching Quotes About Life In Hindi​

Heart Touching Quotes About Life In HindiDownload Image

ये कैसा सफर है ज़िन्दगी का साहेब,
लोग मंज़िल में पहुंचकर राख हो जाते हैं!

चलते रहें ज़िंदगी की गाड़ी में
हमेशा ख़ुश और मुस्कराते रहें!

घाव से नहीं बल्कि,
लोगों के लगाव से डर लगता है!

कभी हार ना मानने की आदत ही,
एक दिन जीतने की आदत बन जाती है!

मिट जाते हैं औरों को मिटाने वाले,
लाश कहाँ रोती है रोते हैं जलाने वाले!

Heart Touching Quotes About Life In Hindi_NewDownload Image

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!

कुछ याद बहुत ज्यादा तकलीफ देती हैं,
जैसे आपके साथ बिताए पल जो अब सिर्फ याद हैं!

बुरा वक्त भी जरूरी हैं,
जिंदगी से कुछ फालतू लोग निकल जाते हैं!

काश खुदा सुनता हमारी भी दुआ,
हमने बड़ी शिद्दत से मांगा था उसे!

मेरी गलती मुझसे कहो दूसरों से नहीं,
क्योंकि सुधारना मुझे है उनको नहीं!

Heart Touching Inspiring Quotes About Life In Hindi​

Heart Touching Inspiring Quotes About Life In HindiDownload Image

कौन सी दौड़ में है तू ज़िन्दगी,
ना रुकना है तुझे ना मुड़ना है तुझे!

धैर्य और मेहनत के कपड़े पहनें,
सफलता हमेशा नजदीक होगी!

जब से लोगों ने लोगों को भूलना सिखाया,
तब से हमने भी किसी को याद नहीं किया है!

अपनी गलती माने बिना,
आप कभी बेहतर इंसान नहीं बन सकते!

वो बोलते रहे हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे!

Heart Touching Inspiring Quotes About Life In Hindi_NewDownload Image

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!

प्यार में धोखा पाना इतना दर्दनाक होता है,
कि उसके घाव कभी भर नहीं पाते!

मेरे दोस्त दिल मे उतरना सीखों,
दिल से उतरना नहीं!

दूसरों के लिए दीप जलाने की आदत से,
आपके रास्ते और भी ज्यादा रोशन हो जाते हैं!

अपनी किस्मत को कोसने वाले
अक्सर मेहनत करने से डरते हैं!

Heart Touching Quotes In Hindi For Life​

Heart Touching Quotes In Hindi For LifeDownload Image

 

क्या शिकायत करना तकलीफरों की,
कैसी भी हो ज़िन्दगी अपनी ही तो है!

ज़िंदगी जीने का सही तरीका है,
बस ख़ुश रहें और अपना ध्यान बनाए रखें!

अपने आप से एक सौदा किया की
अब बस लोगों से सौदा ही करना है!

इंसान की असली खूबसूरती,
उसके चरित्र और उसकी जुबान होती है!

खो देते हैं फिर खोजा करते हैं,
यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं!

Heart Touching Quotes In Hindi For Life_NewDownload Image

 

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!

कुछ रिश्ते टूटने के बाद वैसे ही नहीं रह पाते,
क्योंकि उनमें हमारा दिल भी शामिल होता है!

धोखा ऐसे नहीं मिलता,
बहुत बहाल करना पड़ता है लोगों का!

जब वक्त बुरा चल रहा हो,
तो लोग हाथ नही गलतियां पकड़ते हैं!

बिना दुख के सुख की कोई अहमियत नहीं होती,
इसलिए दुख से कभी घबराओ मत!

Heart Touching Quotes In Hindi On Life​

Heart Touching Quotes In Hindi On LifeDownload Image

जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ऐ ज़िन्दगी,
दौर आएगा कभी हमारी फ़रमाहिशों का भी!

विश्वास रखें अपने सपनों में,
क्योंकि उन्हें पूरा करने का समय आएगा!

आजकल दुनिया में आबाद होने
से पहले बर्बाद होना पड़ता है!

मंजिल चाहे कितनी ऊंची क्यों ना हो,
रास्ते तो हमेशा पैरों से ही शुरू होते!

कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी!

Heart Touching Quotes In Hindi On Life_NewDownload Image

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!

हर सुबह मेरी आँखें आपको ही देखना चाहती हैं,
क्योंकि आप ही मेरे दिन की शुरुआत और अंत हैं!

कदर नहीं करोगे तो ऊपरवाला छीन ही लेगा,
चाहे फिर वक्त हो या इंसान!

आज की मेहनत कल पहचान देगी,
हर वो लंबी रात कल इनाम देगी!

जिंदगी बस एक खेल ही तो है चाहे तो
अच्छे खिलाड़ी बन जाओ या फिर बस एक खिलौना!

Life Quotes In Hindi Heart Touching

Life Quotes In Hindi Heart TouchingDownload Image

माफ़ करना ऐ ज़िन्दगी ये हो नहीं पाएगा,
जो शख्स तुझे चाहिए वो मेरा हो नहीं पाएगा!

ज़िंदगी के रंगों को खूबसूरती से सजाएँ,
क्योंकि कल कोई गुज़र ना जाएगा!

दुनिया में रहने की सबसे
महफूज़ जगह किसी का दिल होता है!

दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम खुद हैं,
बस खुद को पढ़ना और समझना बाकी ही है!

आज टूटा एक तारा देखा बिल्कुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फ़र्क नहीं पड़ा बिल्कुल तेरे जैसा था!

Life Quotes In Hindi Heart Touching_NewDownload Image

न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है!

यदि आप सच्चा प्रेम पा लेते हैं तो
जिंदगी का कोई भी तूफ़ान आपको डिगा नहीं सकता!

जब से तुमसे शुरू ये कहानी हुई,
लोग कहते है तो मैं दीवानी हुई!

बड़ी ही शायराना मौत मिली हैं मेरे इश्क़ को,
हमने पाने से ज़्यादा लिखा हैं उसको!

ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं,
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है!

Sad Heart Touching Quotes About Life In Hindi​

Sad Heart Touching Quotes About Life In HindiDownload Image

लोग ढूंढ रहे थे मुझे पहले जैसा,
मेरी ज़िन्दगी ने मुझे वैसा रहने नहीं दिया!

खुश रहना सीखें दूसरों की ख़ुशी में,
यही है सच्ची ख़ुशी की कुंजी!

अब जा रहा फिर से,
जब जरूरत पड़े तो मुझे पुकार लेना!

इस युग में यहां लोग अपनी परेशानी से कम,
दूसरों की खुशी से ज्यादा दुखी होते हैं!

दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है!

Sad Heart Touching Quotes About Life In Hindi_NewDownload Image

सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवैये से जुदाई की महक आती है!

जिंदगी में सबसे बड़ा सुख प्यार है,
और सबसे बड़ा दुख है प्यार को खोना!

बेशक दिल पे बोझ न रखिये,
जिंदगी एक खूबसूरत जंग है, जारी रखिये!

आजकल जख्मों में मरहम लगाने वाले कम
और नमक लगाने वाले लोग ज्यादा हो गए हैं!

चांदी सोना एक तरफ, तेरा होना एक तरफ,
है एक तरफ तेरी आंखे, जादू टोना एक तरफ!

Best Heart Touching Quotes About Life 2 Line In Hindi​

Best Heart Touching Quotes About Life 2 Line In HindiDownload Image

भूलना ही पड़ता है उन्हें,
यादों के सहारे कहाँ ज़िन्दगी कटती है?

अपने हौसलों को बढ़ाएं,
क्योंकि ज़िन्दगी हमारे हौसलों की कहानी से बनती है!

ये मेरा इश्क है इसे झूठा ना कहो हाँ,
एकतरफा कहने का हक है तुम्हें!

कठिन रास्तों से मत घबराना,
कठिन रास्ते ही खूबसूरत मंजिल तक लेकर जाते हैं!

वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं जिंदा तो रहा मगर जिंदो में न रहा!

Best Heart Touching Quotes About Life 2 Line In Hindi_NewDownload Image

दुनिया में सबसे बुरा दर्द होता है दिल टूटने का,
क्योंकि इसमें आपकी पूरी दुनिया ही टूट जाती है!

कलम की ताकत देखनी है तो,
इतिहास के पन्नो को जरुर पढ़ लेना चाहिए!

सपने उम्मीदो से नहीं,
बस ज़िद्द से ही पूरे किये जाते हैं!

सारी दुनियां के रिवाजों से बगावत की थी,
तुमको याद है ना जब मैंने मोहब्बत की थी!

दिल की दहलीज़़ों में छुपी बातें,
सिर्फ रूह समझ सकती है!

Best Heart Touching Quotes About Life In Hindi​

Best Heart Touching Quotes About Life In HindiDownload Image

बस नाम की मोहब्बत थी उन्हें,
और हम ज़िन्दगी गुज़ारे के सपने सजा बैठे!

ज़िंदगी में संघर्ष चाहे जैसा भी हों,
आपकी मंज़िल उससे बड़ी होनी चाहिए!

मेरे जनाज़े के साथ चलते हुए खुद को कोस रहे थे,
वो गलती मेरी थी जो तुम्हें जाने दिया!

व्यक्ति बाहर की चुनौतियों से नहीं,
अंदर की कमजोरियों से हारता है!

वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं जिंदा तो रहा मगर जिंदो में न रहा!

Best Heart Touching Quotes About Life In Hindi_NewDownload Image

वक्त से पहले बोले गए शब्द और,
मौसम से पहले तोड़े गए फल दोनो ही व्यर्थं है!

मेरी सांसों में आपकी महक समाई हुई है,
आपके बिना मैं मुरझा जाऊंगी, जैसे बिना पानी की मछली!

किसी की नजरों में गिरा हुआ व्यक्ति
फिर कभी उठ नही पाता!

मैने करवट बदल कर भी देखा है,
याद तुम उस तरफ भी आते हो!

जब तक जीवन में आपसी मोहब्बत बनी रहती है,
तब तक हर मुश्किल को आसानी से पार किया जा सकता है!

Heart Touching Beautiful Life Quotes In Hindi​

Heart Touching Beautiful Life Quotes In HindiDownload Image

हर कोई आपको नहीं समझेगा,
येही ज़िन्दगी है की हकीकत है!

ख़ुद को टकराएँ और बेहतर बनाएँ,
चाहे ज़िंदगी की कितनी भी मुसीबतें आएँ!

तुमसा उलझा हुआ हूँ मैं,
तेरे पतंग से कटे हुए धागे जैसा हूँ मैं!

ना उम्र से मिलती है, ना अधिकार से मिलती है,
दिलों में जगह तो अपने व्यवहार से मिलते हैं!

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!

Heart Touching Beautiful Life Quotes In Hindi_NewDownload Image

शरीर में जो काम सांस का होता है,
रिश्ते में वह काम विश्वास का होता है!

मेरे प्यारे प्रेमी, आप मेरी दुनिया की रोशनी हैं।
आपकी मुस्कुराहट मेरे दिल को चैन देती है!

हर व्यक्ति के पास पैसा होता है,
मगर हर पैसे वाला व्यक्ति अमीर नहीं होता!

जा बिछड़ जा, मगर ख्याल रहे,
फिर ये ना हो के उम्र भर मलाल रहे!

किसी से खोना तभी दर्दनाक होता है,
जब हम उन्हें सच्चा मानते हैं!

Heart Touching Life Quotes In Hindi With Images​

Heart Touching Life Quotes In Hindi With ImagesDownload Image

तुम थे तो थी खुशियां ज़िन्दगी में,
तुम्हारे बाद तो बस आसुंओं से दोस्ती है!

ज़िंदगी एक सफर है,
जो खुशी और प्रशंसा के पलों से भरा होना चाहिए!

बिन बात के मेरे दर्द मेरे पास
मुझे रुलाने आ जाते हैं तेरी याद लेके!

ताकत आवाज में नहीं अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं!

थका हुआ हु थोड़ा जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है!

Heart Touching Life Quotes In Hindi With Images_NewDownload Image

जान बसी है आप मे,
मोहब्बत तो बहुत छोटी सी चीज है!

आपके बिना मेरी किस्मत अंधेरी है, जीवन बेमायने,
आपकी प्रेम-भाव से ही मेरा जीवन जगमगाता है!

अगर आप गलत हैं तो माफी मांग ले,
अपने गलत कार्य को सही साबित करने के लिए तर्क ना दें!

बहुत महंगी पड़ती है वो मोहब्ब्त,
जिसमे खुद को सस्ता कर दिया जाए!

जिंदगी में हमें हमेशा आगे बढ़ने की क्षमता
रखनी चाहिए, चाहे हमारे साथ कुछ भी हो!

Heart Touching Quote About Life In Hindi​

Heart Touching Quote About Life In HindiDownload Image

बिछड़ गयी है खुशियां मेरी मुझसे,
अब तो मुलाक़ात ज़िन्दगी के बाद ही होगी!

हर कोई महीने पास आयेगा,
तुम्हारी मिट्टी से शान बन जायेगा!

उस से एक मुलाकात हुई,
और मुकम्मल मैं हो गया!

लूट लेते हैं अपने ही वरना गैरों को कहां पता,
इस दिल की दीवार, कहां से कमजोर है!

यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!

Heart Touching Quote About Life In Hindi_NewDownload Image

जो आपके पास है वह व्यस्त नहीं हो सकते,
और जो व्यस्त है वह आपके नहीं हो सकते!

सच्चा प्यार वो नहीं जिसमें खुद को खोया जाए,
बल्कि वो है जिसमें आप दूसरे को अपना सबकुछ समझें!

सच है पर काफी कड़वा है,
लोग चित्र को पूजते हैं चरित्र को नहीं!

इन्हीं ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा,
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है!

खेल ताश का हो या जिंदगी का,
अपना इक्का तभी दिखाओ जब सामने बादशाह हो!

FAQs:

Life की बेस्ट लाइन शॉर्ट क्या है?

सुकून ज़िन्दगी में इसलिए भी है, क्योंकि धोखा सिर्फ मिला है दिया नहीं कभी!

सबसे अच्छी हिंदी मोटिवेशनल लाइन कौन सी है?

शब्द छोटे हो या बड़े हो, वज़नदार होने चाहिए!

Life Status के लिए हिंदी कोट्स क्या है?

अब दूरियां ही सही रहेंगी तुझसे, अब दिल और दर्द नहीं सह सकता!

Love Best line क्या है?

लोग हमें कहते हैं हम मुसकुराते बहुत हैं, इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं!

अंतिम क्षण में:

जीवन एक किताब की तरह है, जिसमें हर दिन एक नया पन्ना जुड़ता जाता है.  कुछ पन्ने खुशियों से भरे होते हैं, तो कुछ में दुख और चुनौतियाँ लिखी होती हैं. लेकिन असली सफलता वही है जो हर परिस्थिति में धैर्य बनाए रखे और आगे बढ़ने की हिम्मत रखे.

अगर आप जीवन में कभी निराश महसूस करें, तो इन Heart Touching Life Quotes In Hindi को पढ़ें और खुद को प्रेरित करें. जीवन की हर परिस्थिति को एक नए अवसर की तरह देखें और हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करें.

आपकी ज़िंदगी अनमोल है, इसे प्यार, खुशियों और सकारात्मकता से भर दें! अगर आपको Heart Touching Life Quotes In Hindi पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें और अपने विचार कमेंट में जरूर बताएं.

Share Now!

Leave a Comment