Instagram Shayari In Hindi | 284+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी

Share Now!

Instagram Shayari: आज के डिजिटल दौर में इंस्टाग्राम सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि अपनी फीलिंग्स और सोच को व्यक्त करने का एक अनोखा जरिया बन चुका है.

यह Instagram Shayari In Hindi की मदद से आप अपनी पोस्ट, स्टोरी को बेहद आकर्षक बना सकते है और अपने जज्बात दुनिया के साथ शेयर भी कर सकते है. Instagram Shayari उन लोगों के लिए एक खास संग्रह है, जो अपने इंस्टाग्रम पोस्ट, कैप्शन और स्टोरीज को और भी आकर्षक बनाना चाहते हैं.

हमने आपके लिए बेहतरीन Instagram Shayari का कलेक्शन तैयार किया है, जिसे आप अपनी पोस्ट और स्टोरीज में इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी स्टोरी और पोस्ट लो नया लुक दे सकते है.

इंस्टाग्राम पर अपनी फीलिंग्स को खूबसूरत अंदाज में पेश करने के लिए Instagram Shayari In Hindi सबसे बेहतरीन तरीका है. सही शब्दों में चयन से आप अपने फॉलोअर्स को आकर्षित कर सकते है और दूसरो से अलग दिख सकते है.

उम्मीद है कि यह Instagram Shayari आपको पसंद आएगी. अगर आपको यह Instagram Shayari In Hindi पसंद आए, तो इसे अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ शेयर करें, ताकि वे भी इसका आनंद ले सकें.

अपने अनुभव और सुझाव हमें कमेन्ट में जरुर बताए. आप अपने सुझाव हमें यहाँ लिख भेज सकते है. आपके सुझाव हमारे लिए बेहद अमूल्य है. ताकि आने वाले समय में हम और अच्छा कंटेंट आपके लिए बना सके.

Instagram Shayari

Instagram ShayariDownload Image

जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफिल में चर्चे उन्ही के ग़जब होते हैं!

पढ़ते क्या हो आंखों में मेरी कहानी?
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी!

ना घमंड रखता हूँ, ना गुरुर रखता हूँ,
जिनसे मेरी बनती नहीं मैं खुद को उनसे दूर रखता हूँ!

और हम तुम्हें वहीं खड़े नज़र आएंगे,
जहां तुम्हारे बड़े भागते हुए नज़र आएंगे!

कुछ चीजें पैसो से नहीं मिलती,
और मुझे उन्ही चीजो का शौक है!

Instagram Shayari_NewDownload Image

जिस दिन मेरा मुंह खुलेगा,
तुम्हारी शराफत के जनाजे उठेंगे!

किस्मत का कोई भरोसा नहीं मेरे भाई,
मौका और धोखा कभी भी मिल सकता है!

दुनिया में आए हो तो जीने का हुनर रखना,
दुश्मनों का डर ना होगा बस अपनो पर नजर रखना!

बत्तमीजी दिखने वाले को,
मै झेलता नहीं सीधे पेलता हूँ!

बहुत से आए थे हमे गिराने,
कुछ ना कर सके बीत गए ज़माने!

Instagram Post Shayari

Instagram Post ShayariDownload Image

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी
खुजली दूसरों को मिटाने पड़ती है!

हम जंगल के वो शेर है,
जिसके दहाड़ने से ही हवा बदल जाती है!

वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा,
पर हर किसी की औकात नहीं वहां रहने की!

झूठी शान के परिंदे ही फड़फड़ाते हैं,
खानदानी बाज़ुओं की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती!

हम अपनी बराबरी किसी से नही करते,
जैसे भी हैं लाजवाब हैं!

Instagram Post Shayari_NewDownload Image

तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं,
तो सही हो तुम क्योंकि थोड़ा अलग हूँ मै!

कुछ लोग हमें देखना तक नहीं चाहते,
पर उनकी नजर हमेशा हम पर ही रहती हैं!

जो प्यार से रहे उसे प्यार देते हैं,
ज्यादा उछल कूद करे तो सुधार देते हैं!

दोस्ती की तो दोस्ती पाओगे,
अकड़ोगे तो पेले जाओगे!

मौका मत दो मुझे,
मैं वैसे भी सबको छोड़ने के इरादे में हूँ!

Instagram Attitude Shayari​

Instagram Attitude ShayariDownload Image

सीधा-साधा समझकर तरस मत खाओ,
मैं वह हूँ जो लोगों को तरसा देता है!

अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो,
की जो तुम्हें खोएगा यकीनन रोएगा!

घायल तो यहां हर एक परिंदा,
है लेकिन जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है!

बुरे नहीं थे हम पर सबको बुरे लगे,
अगर सच में बुरे होते तू सोचो कितने फ़साद होते!

लोगो को जलाने के लिए,
हमारी एंट्री ही काफी है!

Instagram Attitude Shayari_NewDownload Image

समंदर तेरा हुआ तो क्या हुआ,
मेरी कश्तियां मुझे डूबने नहीं देती!

पहचान बड़े लोगों से नहीं,
समय पर साथ देने वालों से होनी चाहिए!

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है?
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है!

आवाज़ की बात मत कर मेरे सामने,
लोग हमारे ख़ामोशी से ही डर जाते है!

दुनिया में आए हो तो जीने का हुनर रखना,
दुश्मनों का डर ना होगा बस अपनो पर नजर रखना!

Instagram Bio Shayari​

Instagram Bio ShayariDownload Image

अपने चेहरे की बनावट से भी डर गया,
वो मुझ से टकराया और बिखर गया!

अभी तो हम मैदान में उतरे ही नहीं,
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये!

जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले!

लोग बातें बनाते रह जाएंगे,
और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे!

फरक नही पड़ता दुनिया क्या सोचती है,
मैं अच्छा हूँ ये मेरी मां कहती है!

Instagram Bio Shayari_NewDownload Image

वो दिये जा रहे हैं हम लिए जा रहे हैं,
उनकी रज़ा भी उनकी सजा भी!

कमजोर कोई नहीं होता,
सब वक्त का खेल है!

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है, ज़माने से हम नहीं!

हम बस वहां तक शरीफ है,
जहां तक सामने वाला अपनी औकात ना भूले!

वक्त लिया है तो,
धमाका भी मजेदार होगा!

Instagram Shayari Attitude​

Instagram Shayari AttitudeDownload Image

शौक की किमत और,
जिद के अंजाम नहीं देखे जाते!

मेरी कोई गलती नहीं है यह बात,
बोलने का भी मौका नहीं मिलेगा!

सीढियां उन्हे मुबारक हो जिन्हे छत तक जाना है,
मेरी मन्जिल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है!

जब हम इज़्ज़त देते हैं तो हिसाब नहीं करते,
और जब लेते हैं तब लिहाज़ नहीं करते!

अब वही होगा जो दिल चाहेगा,
आगे जो होगा देखा जाएगा!

Instagram Shayari Attitude_NewDownload Image

नाराजगी कभी वहाँ मत रखियेगा जहाँ,
आपको ही बताना पड़े की आप नाराज हो!

खुद पर इतना भरोसा है कि जहा,
कोई साथ ना दे वहा अकेले खड़े रह सकते हैं!

शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं,
पर जमाना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं!

मैं अपने घर वालो की नही सुनता,
और तुम्हे लगता है मैं तुम्हारी सुनूंगा!

मेहनत इतनी करो के गरीबी ढल जाए,
और मुस्कुराओ ऐसे की दुश्मन भी जल जाए!

Instagram Post Shayari Attitude​

Instagram Post Shayari AttitudeDownload Image

जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है,
मैं तो अलग खड़ा हूँ तुम्हें टोका किसने है!

किताब पर धूल जमा होने से,
कहानी खत्म नहीं होती!

सिर्फ़ दिखावे का अच्छा हूँ,
वरना बुरे होने से भी बुरा हूँ!

हम हंस कर टाल देते हैं,
तुम जैसे बड़े कलाकारों को!

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है!

Instagram Post Shayari Attitude_NewDownload Image

ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है!

दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं!

आसानी से डूब जाए मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे बस की नहीं!

प्यार से बात प्यार ही पाओगे,
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे!

बातें हम भी बहुत करते हे,
पर उसी से जो बात मन से करे मतलब से नहीं!

Instagram Bio Shayari Hindi​

Instagram Bio Shayari HindiDownload Image

क्यों बदलू खुद को दूसरों के लिए,
मैं जैसा हूँ वैसा ठीक हूँ!

दौलत तो विरासत में मिलती है लेकिन,
पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है!

गिले भी हैं तुझसे शिकायतें भी हजार हैं,
फिर भी जाने क्यों मुझे तुझसे ही प्यार है!

बदमाशी की बात मत कर बेटा,
लोग तेरी बंदूक से ज़्यादा हमारी आँखों से डरते हैं!

हम हम हैं जनाब फिर आप,
कोई भी हो हमे घंटा फर्क नही पड़ता!

Instagram Bio Shayari Hindi_NewDownload Image

तेरा घमंड तो दो दिन की कहानी है रानी,
पर मेरी ये अकड़ तो खानदानी है!

मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रूबरू होने पर सलाम किया करते हैं!

करेगा जमाना भी हमारी कदर एक दिन,
बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो!

जिगर वाले का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते है जहां रास्ता नहीं होता!

अमीर इतना बनो की पापा की परी,
तुम्हे देख कर सदमे में चली जाए!

Instagram Shayari Love​

Instagram Shayari LoveDownload Image

जो प्यार से रहे उसे प्यार देते हैं,
जो ज्यादा उछल कूद करें उसे सुधार देते हैं!

शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं,
पर जमाना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं!

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो!

अपना मुकाम हमेशा अलग बना कर चलता हूँ,
नजर हमेशा नीचे पर सर उठा कर चलता हूँ!

इज्ज़त बहुत महँगी चीज है,
इसकी उम्मीद घटिया लोगों से बिलकुल भी ना करें!

Instagram Shayari Love_NewDownload Image

बदहवासी का दौर है साहेब,
पता नही बारूद किसको छल्ली कर दे!

निर्धन गिरे पहाड़ से पूछे न कोई हाल
धनी को काटा भी लगे तो पूछे लोग हजार!

रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे!

याद करोगे तो याद रहोगे,
वरना याददाश्त हमारी भी कमजोर है!

मेरी ब्लैक लिस्ट भी एक बहुत प्यारा सा शहर है,
जहां पापा की परियां खुशी खुशी रहती है!

Instagram Story Shayari​

Instagram Story ShayariDownload Image

मेरी हैसियत मत देख,
तू खुद बिक जाएगा मेरी बराबरी करते करते!

हम से ‪‎पंगा और ‪भरी महफ़िल मे दंगा,
दोनो ‪खतरनाक‬ है!

जी भर के देखना है तुम्हें ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो ऐसी मुलाकात करनी है!

हम तो अपने हुनर में आज भी दम रखते हैं,
उड़ जाते हैं रंग दुश्मनों के जब हम कदम रखते हैं!

किसी से जलना हमारी आदत नहीं,
हम खुद की काबिलियत से लोगो को जलाते है!

Instagram Story Shayari_NewDownload Image

हम वो है जो बातो से जात,
और हरकतों से औकात नाप लेते है!

मेहनत लगती है खुद की पहचान बनाने में,
फिल्टर लगाने से चेहरे साफ होते है किरदार नही!

मेहनत इतनी करो के गरीबी ढल जाए,
और मुस्कुराओ ऐसे की दुश्मन भी जल जाए!

मैं अपने घर वालो की नही सुनता,
और तुम्हे लगता है मैं तुम्हारी सुनूंगा!

हर कीमती चीज सिंगल होती है,
जैसे सूरज, चांद, और मैं!

Shayari For Instagram Post​

Shayari For Instagram PostDownload Image

इतना गुमान मत रखो इस गोरे रंग का,
हम दूध से ज्यादा चाय के दीवाने हैं!

इंसान के कपड़े ही नही,
की सोच भी ब्रेंडेड होनी चाहिए!

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम!

अब हम हर ख़ास को आम करेंगे,
यूं ही किस्सा तमाम करेंगे!

हम बोलते भी नही और,
कुछ भूलते भी नही!

Shayari For Instagram Post_NewDownload Image

आप अगर हीरो हैं,
तो इस विलन को भी याद रखना!

कलयुग है साहब घर में,
एक बिगड़ा चिराग भी होना जरूरी है!

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है!

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ!

हमारे दिल पर लड़कियां नहीं,
पैसा राज करता है!

Instagram Shayari Hindi Attitude Boy​

Instagram Shayari Hindi Attitude BoyDownload Image

किसी शेर की कहानी सुनाओ,
मैं कुत्तों पर वक्त बर्बाद नहीं करता!

तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा,
मैं क्‍या हूँ, ये तुझे वक्‍त बताएगा!

एक वही तो रंग पसंद है मुझे,
जो मुझे सामने देखकर तेरा उड़ता है!

जो पानी पर लिख दूं तारीफ अपनी,
तो समुंदर भी हमारे हुस्न का गुलाम हो जाए!

इतनी औकात नही है तेरी,
जो बराबरी कर सके तू मेरी!

Instagram Shayari Hindi Attitude Boy_NewDownload Image

बड़े बनो, पर उनके सामने नहीं,
जिन्होंने तुम्हे बड़ा बनाया!

किसी का एहसान नहीं है हम पर,
जितनी भी पहचान है खुद के दम पर है!

पल कितने भी गुजार लूं तेरे साथ,
पर सांस कहती है दिल अभी भरा नहीं!

वक्त बुरा था बदल जाएगा,
लेकिन ये बदले हुए लोग हमेशा याद रहेंगे!

वैसे तो मुझमें Attitude नहीं है,
पर लोग दिखाने पर मजबूर करते है!

Love Shayari Instagram​

Love Shayari InstagramDownload Image

अगर इश्क में मजा नहीं आ रहा,
तो हमसे दुश्मनी कर लो!

इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे!

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते,
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते!

खूबसूरत है चाँद भी मगर,
माँ के शहज़ादे अलग मायने रखते हैं!

हम अपना वक्त बर्बाद नही करते,
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते!

Love Shayari Instagram_NewDownload Image

उसे लगता है नसीब अच्छा है,
मुझे पता है मेरी मेहनत जानलेवा थी!

बर्बाद कर दी जायगी वो जवानी,
जो हमें मिटाने की फिराक में बैठे है!

तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो!

हम तो चाहते है लोग हमसे नफरत करे,
वैसे भी मोहब्बत कौन सी सच्ची करते है!

जिनको खोने का डर था उन्हें तो खो दिया,
अब किसी के आने जाने से फर्क नही पड़ता!

Instagram Sad Shayari​

Instagram Sad ShayariDownload Image

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बाजारों में!

वो जिगर ही नहीं जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है तो हम भी सरीफ नहीं!

अकेला जीना है अकेला मरना है,
भाड़ में जाए दुनिया मुझे क्या करना है!

हमें मत मिलाइए किसी और में⁦,⁩
हम सा नहीं कोई इस दौर में!

जमाना कुछ यूं मेरे अंदाज से जल गया,
मैं अपने किरदार से जरा आगे निकल गया!

Instagram Sad Shayari_NewDownload Image

खिलाफ हो तो रहो खिलाफ,
हम भी देखते है हमारा कोन क्या उखड़ता है!

जिन लोगों ने हमे बदनाम कर रखा है,
जानी हमने उनका भी राज छुपा रखा है!

मत पूछा करो मुझसे की तुम मेरे क्या लगते हो,
दिल के लिये धड़कन जरुरी है और मेरे लिए तुम!

जितना मजाक उड़ाना है उड़ा लो,
क्योंकि अब मैं नए अंदाज में मिलने वाला हूँ!

मैं हमेशा उन्ही लोगो को इग्नोर करता हूँ,
जिनको लगता है सारी दुनिया उन्ही की दीवानी है!

Instagram Shayari In Hindi​

Instagram Shayari In HindiDownload Image

मैं जब भी शिकार करता हूँ,
पीठ पीछे से नहीं सामने से वार करता हूँ!

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेरे चर्चे हो!

अकेले है मुझें कोई गम नही,
जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नहीं!

किरदार का मजबूत होना भी ज़रूरी है,
हर कोई इज़्ज़त के काबिल नहीं होता!

बात बात पर बिगड़ा मत करो ,
जब हम बिगड़े ना तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे!

Instagram Shayari In Hindi_NewDownload Image

जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है,
मैं तो अलग खड़ा हूँ तुमको टोका किसने है!

खामोश था तुमने,
तो कमज़ोर समझ लिया!

बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं,
वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है!

अपनी हड्डिया बचा के रखनी है,
तो मेर से बच के रहना बेटा!

अभी तो हर उस आंख में चुभना है,
जिसने हमे देखकर कभी नजरे फेरी थी!

Shayari For Instagram Story​

Shayari For Instagram StoryDownload Image

मैं लड़ाई झगड़ा नहीं करता साहब,
बस सिस्टम हैंग कर देता हूँ!

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हात नहीं उठाते बस नजरों से गिरा देते हैं!

सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको अपना बनाया था,
करोगे याद सदियों तक किसी ने दिल लगाया था!

अहंकार झलकता है हमारी आदतों से,
बहुत से सीनों का सिर दर्द हैं हम!

बहोत शरीफ हूँ मै,
जब तक कोई ऊँगली ना करे!

Shayari For Instagram Story_NewDownload Image

जलने वालो जलो हमारे कान अलग है,
बस इतना जान लो हमारे प्लान अलग हैं!

जुबान के पक्के है मेरी जान,
अगर कह दिया मारेंगे तो जरूर मारेंगे!

इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता!

जो हमे समझ ही नहीं सका,
उन्हें पूरा हक है हमे बुरा समझने का!

हम शक्ल देख कर आदमी की,
अकल का अंदाजा लगा लेते है!

अंतिम क्षणों में

दोस्तों, अगर आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अलग और खास बनाना चाहते हैं, तो Instagram Shayari जरूरी है. एक अच्छी शायरी आपकी पोस्ट को  वायरल कर सकती है, और आपके फॉलोअर्स को भी आकर्षित कर सकती है.

उम्मीद है कि यह Instagram Shayari In Hindi आपको पसंद आई होगी. अगर आपको इसमें दी गई शायरियां अच्छी लगीं, तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

साथ ही, अपनी पसंदीदा Instagram Shayari In Hindi को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने अंदाज को और भी खास बनाएं. आपकी प्रतिक्रियाओं और सुझावों का हमें हमेशा इंतजार रहेगा!

Share Now!

Leave a Comment