Mood Off Shayari In Hindi: मूड खराब होने के कई कारण हो सकते है. लेकिन जब कोई अपना छोड़ के जाता है या फिर अपनो से ही धोखा और दर्द मिलता है तब दिल टूट जाता है.
ऐसे समय में हम अपनी फीलिंग्स और जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए हमने आपके लिए Mood Off Shayari In Hindi का एक बहेतारिन संग्रह तैयार किया है. जिसकी मदद से आप अपने दुःख, दर्द को शब्द दे पायेंगे.
Mood Off Shayari In Hindi उन लोगों के लिए एक सहारा है, जो अपने मन के बोझ को शब्दों में पिरोकर हल्का महसूस करना चाहते हैं. चाहे आपने प्यार में धोखा खाया हो, या फिर जिंदगी में कोई मुश्किलें हों, या फिर अकेलेपन का एहसास हो, यह Mood Off Shayari हर फीलिंग्स को गहराई से बयां करती है.
जब भी आपको लगे कि कोई आपको समझ नहीं पा रहा, आपके दर्द को कोई महसूस नहीं कर पा रहा, तो Mood Off Shayari In Hindi आपकी फीलिंग्स को व्यक्त करने का सबसे अच्छा जरिया बन सकती है.
यह Mood Off Shayari आपको एहसास दिलाएंगी की आप अकेले नहीं है. आपके साथ हमने यह शब्द है जो आपके दुःख को कम करने में आपकी हेल्प करने वाले है. इसलिए अपने मूड को ख़राब होने से बचाए.
आशा करते है कि यह Mood Off Shayari In Hindi आपको पसंद आएगी और आपके दिल को सुकून देगी. अगर आपको Mood Off Shayari अच्छी लगे, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
आपके सुझाव और विचार हमें यहाँ लिख भेजे. और हमें कमेन्ट में जरुर बताए की आपको कौनसी Mood Off Shayari सबसे अच्छी लगी. हमें आपके कमेन्ट और सुझाव का इंतज़ार रहेगा.
Mood Off Shayari
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम हो तो जीने की वजह मिल जाए!
मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है,
पता नही जिंदगी मे क्या चल रहा है!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!
मैंने परखा है अपनी बदकिस्मती को,
मैंने जिसे अपना कह दूँ वो फिर मेरा नही रहता!
सवरने का तो सवाल हीं नहीं उठता,
हम बिखरे हीं लाजवाब हैं!
सपना कुछ और ही देखा था,
और वक्त ने कुछ और ही दिखा दिया!
तेरे बिना कुछ भी नहीं,
अब दिल में बस खालीपन है!
तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती,
थी ले आज तूझे वो भी दे दी!
बातें तो हजार है,
लेकिन करें किसके साथ!
अब तो हमारी आंख में एक अश्क भी नहीं,
पहले की बात और थी गम था नया नया!
Mood Off Shayari Girl
साथ छोड़ गया कुछ इस कदर मेरा,
रेत फिसलती है जैसे बंद मुट्ठी से!
शीशा और मेरा कुछ गहरा नाता है,
दोनो को हमेशा कोई ना कोई तोड़ देता है!
बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
इक लंबी सी ख़ामोशी!
कातिलो से आज कातिल ही हारा है,
मारकर पूछा है इसे किसने मारा है!
कुछ हार गई तक़दीर कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरों ने किया बर्बाद कुछ भूल गए अपने!
चाहते हैं वो हर रोज़ नया चाहने वाला,
ऐ खुदा मुझे रोज़ इक नई सूरत दे दे!
तू दूर है मगर दिल पास है,
तेरे बिना सब उदास है!
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे!
होती है परेशानियां कुछ और भी,
हर उदास शख्स का मसला इश्क नहीं होता!
कुछ ख्वाब लिखे है कुछ ख्याल लिखे है,
दिल पर जो बीती है वो हाल लिखे है!
Mood Off Shayari In Hindi
आजकल मूड इतना खराब रहता है मेरा,
दिल करता है कि कही दूर चला जाऊं!
अपने दोस्तों के साथ ख़राब मूड में रहना,
उनके बिना ख़राब मूड में रहने से बेहतर है!
तु जीत कर रो पड़ेगा,
हम तुझसे ऐसे हारेंगे!
दुनिया मे सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नही रहा!
बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं,
वो आंसू जो आंख से बह नहीं पाते हैं!
मैने मुस्कुराकर जित लिया दर्द अपना,
लोग मुझे दर्द देकर भी मुस्कुरा न सके!
तेरे बिना ये दिल टूटा है,
हर पल बस तेरा इंतजार है!
आंसुओं के बिना भी नमी है इन पलकों में,
मौन भी कह देता है बहुत कुछ!
के बडे महेंगे थे अब सस्ते में नहीं आयेंगे,
और जा आज के बाद तेरे रस्ते में नहीं आयेंगे!
तुम बस चूड़ियों का रंग बता देना,
क्या फर्क पड़ता है कितना कमाता हूँ!
Shayari Mood Off
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ,
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की!
भरोसा नहीं है मुझ पे,
ये कहते कहते उसने घोखा दिया!
कुछ तारीखें,
ज़ख्म ताजा कर देती हैं!
आँखो के नीचे काले घेरे बताते है,
होठो पर जो मुस्कान है वो झूठी है!
हमसे मत पूछो जिंदगी के बारे मे,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे मे!
झुकी आंखों का दर्द नही दिखा,
बस खामोश ज़ुबाँ खता कर गयी!
तेरी हर बात याद आती है,
दिल अब तुझसे ही रोता है!
जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं,
जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं!
कोई जा के पता करो यारों,
कौन लिखता है भाग्य लड़कों का!
तुम अब भी मेरे दिल में हो लेकिन,
एक जख्म के तौर पर जो मुझे तकलीफ देता है!
Mood Off Shayari Boy
अब दिल नही लगता है इधर उधर,
तू बस गया है मेरी रूह में इस कदर!
कोई पूछे तो मैं भी बताऊँ की अब,
मैं भी अपने आप के साथ रहने लगा हूँ!
थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है!
कोई ना कोई मजबूरिया रही होंगी,
यूँ ही कोई बेवफा नही होता!
तुमसे प्यार किया है तुम्हारे ही साथ निभाएंगे,
जब तक हैं सांसें हम तुमको ही चाहेंगे!
ना आंखों से छलकते है ना, कागज पर छपते हैं,
कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर ही अंदर पनपते हैं!
तेरी यादों में खोई हूँ,
अब खुद को भी भूल चुकी हूँ!
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं पाते!
ये हौसला भी अब मैं करके देखूंगा,
अगर जी नही सका तो मर के देखूंगा!
करलो मुलाकात मुझसे एक बार,
मैं भी खत्म हो रहा हूँ इस साल की तरह!
Mood Off Sad Shayari
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो!
दूरियां जब बढ़ी तो गलत फहमियां भी बढ़ गयी,
फिर तुमने वो भी सुना जो मैंने कभी कहा ही नहीं!
जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता!
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूँ.
अगर किस्मत में लिखा हो रोना,
तो मुस्कुराने पर भी आंसू निकल आते हैं!
वक़्त सब कुछ छीन लेता है,
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी!
तेरे बिना सब सूना है,
दिल अब तुझसे ही जुड़ा है!
सुबह होते ही शाम का इंतज़ार करता हूँ,
जिसने मुझे दर्द दिया उसी को याद करता हूँ!
धीरे धीरे ख़तम हो ही जायेंगे,
ग़म नहीं तो हम ही सही!
इज़हार नहीं करते तो मोहब्बत मर जाती,
इज़हार करके भी मोहब्बत का जनाजा निकला!
Mood Off Ki Shayari
अपने जज़्बात अल्फाज़ो मे बयां करेंगे,
इसके अलावा हम कुछ न कहेंगे!
झूठी गवाही मांगेगा सच को हकलाना पड़ेगा,
तुम बहुत सच बोलते हो तुम्हें पछताना पड़ेगा!
किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!
सब कुछ बदल जाता है वक्त के साथ,
पहले जिद करते थे अब सब्र करते हैं!
तू न सही तेरा गम सही,
जिंदगी गुजार देने के लिए ये भी काफी है!
ये जो बिछड़े हों तुम जल्दीबाजी में,
यार तुम नाराज भी तो हो सकते थे!
दिल में बसा रखा था जिसे,
वो बेवफा मेरे ख्वाबों से दूर चला गया!
कभी टूट के बिखरे तो मेरे पास आ जाना,
मुझे मेरे जैसे लोग बेहब पसन्द है!
जो होता है अच्छे के लिये होता है पर,
ये अच्छा हमारे साथ कभी नहीं होता!
चुपचाप गुजार देंगे तेरे बगैर भी ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे होती है!
Mood Off Shayari Hindi
दुनिया में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा!
जो लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं न,
दिमाग़ वाले उतना ही उनका फायदा उठाते हैं!
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं!
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए!
आवाज नहीं होती दिल टूटने की,
लेकिन तकलीफ बहुत होती है!
जीवन की एक हार भी बदनाम होती है,
नहीं यकीन तो खरगोश से पूछ लो!
तूने जो किया वो मेरे दिल ने कभी सोचा न था,
अब हर खुशी अधूरी सी लगती है!
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो!
पानी अगर शान्त हो तो,
गहराई से मजाक नहीं करते!
गुज़र गया आज का दिन भी यूंही बेवजह,
ना तुझे फुरसत मिली ना तुझे ख्याल आया!
Mood Off Shayari Photo
मेरा चाँद आजकल मुझसे ख़फ़ा है,
मुझे छोड़कर सबके साथ करता वफ़ा है!
जब तुम मुझे याद करते हो तो मुझे बुरा लगता है,
जब तुम मुझे याद नहीं करते तो मुझे दुख होता है!
जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा!
कुछ हार गयी तकदीर कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरो ने किया बर्बाद कुछ भूल गये अपने!
मैं अपने आप पर भरोसा करता हूँ,
इश्क पर नहीं!
काश कोई हमसे भी कहता,
क्यों परेशान हो मैं हूँ ना तुम्हारे साथ!
जिंदगी में तुझसे ही रौशनी थी,
अब तेरे बिना ये अंधेरा लगता है!
मुझे देखकर उसने नजर फेर ली,
बेरुखी की हद इससे ज्यादा क्या होगी!
तुम्हारी तस्वीर से गिला हैं मुझे,
ये मुझ से बात क्यों नहीं करती!
खुदा हर उस शख्स को सुकून दे,
जो अपनी हालत हर किसी को बता नहीं सकता!
Sad Shayari Mood Off
दर्द भी वही देते है,
जिन्हें हम अपना दर्द बता देते है!
है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जिता दे मुझको?
तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!
खुद को बहुत बदल लिया दूसरो के लिए,
ऐ जिंदगी अब तु ही बता क्या बाकी रह गया है!
यह वक़्त का ही तो तमाशा है,
ज़िंदगी के मोड़ पर कभी आशा तो कभी निराशा है!
हम बुरे हैं इसलिए जी रहे हैं,
अच्छे होते तो दुनिया जीने कहां देती!
तू था मेरी हर दुआ का जवाब,
अब हर आहट पर बस तेरा इंतजार है!
उनकी नजरो में फर्क अब भी नहीं है,
पहले मूड के देखते थे और अब देख के मूड जाते है!
कौन अपना कौन पराया,
बुरे वक्त ने सब बताया!
हसरत हसरत ही रहे तो बेहतर है,
चांद हासिल हो जाए तो चांद कहा लगता है!
Mood Off DP Shayari
ख्वाब टूट कर बिखरे तो हकीकत समझो,
कोई अपना रूठे तो मोहब्बत समझो!
यह मूड भी ऐसे ऑफ होता है,
जैसे बिना बैटरी के मोबाइल स्विच ऑफ होता है!
बहुत अजीब हैं तेरे बाद की ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं!
कौन कहता है वक्त जल्दी बदलता है,
वक्त से पहले तो इंसान रंग बदलता है!
ख़ामोशी से छिपी है मेरी आँखों की प्यास,
दिल के दर्द को कैसे बताऊँ क्या तुम समझ पाओगे ये बात!
आप बुलाए हम ना आए ऐसे तो हालात नहीं,
एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं!
तू हंसा मैं रो पड़ा,
दिल तुझसे टूट कर बिखर गया!
कसूर तो बहुत किये जिंदगी में,
पर सजा वहा मिली जहां बेकसूर थे हम!
वो तो हुस्न पर मर मिटने वाले है,
उन्हे सादगी से क्या फरक पडेगा!
एक तुमसे क्या बिछड़े,
सारी दुनियां बुरी लगने लगी!
Sad Mood Off Shayari
आने वाला कल अच्छा होगा,
बस इसी सोच में आज बीत जाता है!
मैं खुद से ही दूर होता जा रहा हूँ,
तुम सब तो फिर भी गैर हो!
कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं!
रुलाने के लिए ख्वाब बहुत हैं,
जब तन्हाई के संग हम रोते हैं!
हमने अभी कुछ पाया ही नहीं है,
शायद इसलिये कुछ खोने का डर ही नहीं है!
तेरे बिना ये दिल वीरान है,
अब हर खुशी में दर्द बसा है!
बड़े अजीब लोग है दुनिया में,
बदल कर जिंदगी एक दिन खुद भी बदल जाते है!
कितना और बदलू खुद को जिंदगी जीने के लिए,
ऐ जिंदगी मुझको थोड़ा सा मुझमे बाकी रहने दे!
दर्द हमने संभाला है आँसू हमने बहाए हैं,
जो अपने हुआ करते थे अब वो पराये हैं!
एक तुम्हारा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना अकेले बैठ कर कौन मुस्कुराता है!
Mood Off Shayari English
Ab Dil Nahi Lagta Hai Idhar Udhar,
Tu Bas Gaya Hai Meri Ruh Mein Is Kadar!
Nazre Bichakar Main Tumhe Yun Hi Dekhti Rahun,
Jo Dard Chhupa Rahe Ho Wo Main Sahti Rahun!
Shayad Bahut Jaan Liya Unhone Humein,
Yahi Wajah Thi Ki Hum Bure Lagne Lage Unhein!
Rulana Chhod De Ae Zindagi,
Tumse Hum Khafa Hue To Ek Din Tujhe Chhod Denge!
Zindagi Us Daur Se Guzar Rahi Hai,
Jahan Dil Dukhta Hai Aur Chehra Hansata Hai!
Tanhai Sau Guna Behtar Hai,
Jhuthe Wadon Se Jhuthe Logon Se!
Kismat Ne Humse Tujhko Chin Liya,
Ab Dil Mein Bas Tanhai Hai!
Na Jane Har Bar Aisa Hi Kyu Hota Hai,
Jo Sabko Khushi Deta Hai Aakhir Mein Wahi Rota Hai!
Jane Kya Hadsa Hai Hone Ko,
Dil Bahut Kar Raha Hai Rone Ko!
Main Idhar Ghar Walo Ko Mana Raha Tha,
Wo Udhar Ghar Walo Ki Man Chuki Thi!
Mood Off Shayari In English
Nahi Hai Meri Fitrat Mein Ye Aadat Varna,
Teri Tarah Badalna Mujhe Bhi Aata Hai!
Jo Bhi Humse Naraz Hue Humne Unhe Manaya,
Aaj Hum Khafa Hue To Koi Nahi Aaya!
Meri Fitrat Mein Khamoshi Nahi Hai,
Main Ek Hungama Hun Jo Bol Padta Hai!
Kuch Khwab Likhe Hain Kuch Khayal Likhe Hain,
Dil Par Jo Beeti Wo Hal Likhe Hain!
Mohabbat Ne Zakhm Gehre Diye Hain,
Varna Tujhko Bhulana Itna Bhi Mushkil Nahi Hai!
Badal Jate Hain Wo Log Waqt Ki Tarah,
Jinhein Had Se Zyada Waqt Diya Jaye!
Tune Jo Kiya Wo Bhula Nahi Paunga,
Ab Har Rat Tujhse Hi Batein Karta Hun!
Zindagi Bahut Chhoti Ho Gayi Hai,
Ruthe Hue Ko Manao Aur Ruthe Ho To Man Jao!
Ab Khushiyan Kam Hain, Gam Kam Nahi,
Yahan Dawaayein Kam Hain, Zakhm Kam Nahi!
Duniya Khilaf Hoti To Ladkar Jitte Tujhe,
Magar Masla To Ye Raha Khilaf Aap Ho Gaye!
Mood Off Shayari Gujarati
જે લોકો પરથી આપણું મન જ ઉઠી જાય,
એ લોકો વિશે પછી કોઈ ફરિયાદ ક્યાં રહે છે!
ખુદને બેવફા સમજી તને ભૂલી જઈશ,
પણ દુનિયા સામે તને બેવફા કહી બદનામ નહિ કરું!
નફરત ની એક વાત સારી લાગી,
એ પ્રેમ ની જેમ ખોટી નથી હોતી!
નફરત કરીને શું કામ કોઈનું માન વધારવું,
માફ કરીને શરમાવી દેવાની ટેવ પણ ખોટી નથી!
માણસ તો હું પણ મજબુત હતો સાહેબ,
આ તો કોઈના ભરોસા એ તોડી નાખ્યો.!
સપના પાછલી રાત ના કદી સાચા પડતા નથી,
જેને ચાહિયે છીએ જીવનમાં તેજ કદી મળતા નથી!
કોઈ માટે તમે ગમે તેટલું કરો,
અંતે તો ઝીરો જ રહેશો!
જયારે દુઃખ સહેવાનું ખુદ છે તો,
પછી બીજાને બતાવીને ખોટો તમાશો શું કરવો!
વાત મારી મેં એટલે જ તો અધુરી રાખી,
પ્રેમમાં પણ એણે શરતો બહુ ભારી રાખી!
વેચ્યા છે મેં તરસ ને છીપાવવા આંસુ,
કોઈ સમજી નહિ શકે મારી તલબ ને!
अंतिम क्षणों में
Mood Off Shayari In Hindi के जरिए हम अपने मन के गहरे कोनों में छुपे दर्द को बाहर निकालते हैं और खुद को हल्का महसूस करते हैं. उम्मीद है कि यह Mood Off Shayari आपको अपने दर्द को समझने और उसे व्यक्त करने में मदद की होगी.
उम्मीद है कि इस ब्लॉग में दी गई Mood Off Shayari In Hindi ने आपके पसंद आई होगी. अगर आपको ये शायरी पसंद आई, तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकि कोई और भी अपने जज्बातों को बयां कर सके और हल्का महसूस कर सके.