Motivation Shayari: नमस्कार दोस्तों, मोटिवेशन एक ऐसी गोली है जिसे खा कर हम अपने आप को सुपरमेन समजने लगते है. हम सब को कभी ना कभी मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है. इसलिए हमने आपके लिए Motivational Shayari In Hindi का कलेक्शन तैयार किया है.
दोस्तों, ज़िन्दगी में जब भी हम मायूस हो जाते है, कुछ समज नहीं आता या फिर असफलता का सामना करते है तब हमें खुद को संभलने के लिए मोटिवेशन की ज़रूरत होती है.
Motivational Shayari की मदद से आप खुद को मितिवेत रख पायेंगे. आप सीखेंगे की कोई भी परिस्थिति में हमें दुखी होकर बैठना नहीं है हर हाल में जीना सिखाने के लिए हमें आगे बढ़ाते रहना है.
जिंदगी में कई बार ऐसा वक्त आता है, जब हिम्मत टूटने लगती है और सपने धुंधले पड़ जाते हैं. ऐसे में Motivational Shayari In Hindi हमारे लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन सकती है.
यह Motivational Shayari In Hindi आपके अंदर जोश भर देगी और आगे बढ़ने का हौसला देगी औरजो आपको अपने लक्ष्यों की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी.
ये Motivational Shayari In Hindi अपने सपनों को नई उड़ान देने में मदद करेंगे. मोटिवेशन हमें सिखाती हैं कि मेहनत और हौसले से हर मंजिल हासिल की जा सकती है.
दोस्तों आपके सुझाव और सलाह हमें यहाँ लिखे भेजे. आपके सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. Motivational Shayari In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे.
Motivation Shayari
आपकी हार आपकी जीत,
ये सब आपके हाथो में है!
होके मायूस ना आंगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहां तो बारिश भी यही पर होगी!
जितनी मेहनत करोगे,
उतनी ही सफलता पाओगे!
संघर्ष की राह में जो डटकर चलते हैं,
मंज़िल उनके कदमों में सजती है!
सफलता की चोटी पर वही पहुँचते हैं,
जो संघर्षों से हार नहीं मानते हैं!
अपने आप को इतना व्यर्थ मत समझो,
अंधकार के बिना तारे भी चमक नहीं सकते!
कल फिर जंग का आगाज़ होगा,
हार हो या फिर जीत जो कुछ भी हो अपने पास होगा!
जीवन की परीक्षा में इंसान,
मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है!
खुद से बना रहे हैं इसलिए थोड़ा वक्त लग रहा है,
हमें जिंदगी बनी बनाई नहीं मिली है!
ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब,
वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया!
Motivational Shayari
अपनी मंजिल की तलाश में,
खुद अकेला चलना होगा!
यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहां चिराग जला दू जहां अंधेरा है!
सफलता उन्हीं को मिलती है,
जो मेहनत करने से नहीं डरते!
मुश्किलों से लड़कर जो आगे बढ़ता है,
वही इंसान इतिहास रचता है!
जिनके इरादे मजबूत होते हैं,
उनके लिए रास्ते खुद-ब-खुद बन जाते हैं!
असली परीक्षा असफलता से बचना नहीं है,
असफलता से सीखें और आगे बढ़ें!
पिंजरा चाहे लोहे का हो या सोने का,
कैद तो कैद होती है मेरे दोस्त!
गलती पीठ की तरह होती है,
दूसरों को दिखती है खुद को नहीं!
यही जुनून यही ख्वाब एक मेरा है,
वहां चिराग जला दो जहां अंधेरा गहरा है!
जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह नामुमकिन ही लगता है!
Motivational Shayari In Hindi
जीत का स्वाद चखने के लिए,
सबसे पहले हार का स्वाद चखना पड़ता है!
पानी कितना भी गहरा हो तू दरिया पे नज़र रख,
किनारा मिले ना मिले ठहरने का हुनर रख!
सफलता उन्हीं को मिलती है,
जो मेहनत को अपना हथियार बनाते हैं!
संघर्ष से भागना आसान है,
लेकिन जीत उन्हीं की होती है जो टिके रहते हैं!
जो संघर्ष से डर गए वो पीछे रह गए,
जो लड़े वही दुनिया में चमक गए!
सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल पाने के लिए!
रख हौसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा!
पानी कितना भी गहरा हो तू दरिया पर नजर रख,
किनारा मिले ना मिले तो तैरने का हुनर रख!
समस्या परिस्थिति से नहीं है,
इसका जन्म विचारों से होता है!
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है!
Success Motivational Shayari
कामयाबी का असली मतलब,
खुद को बेहतर बनना ही सच्ची कामयाबी है!
मेरी महनत का पसीना है मेरे माथे पर,
मुझसे ना कहना बाप की दी हुई दौलत उडाता है!
असफलता भी सिखाती है,
पर जीत का स्वाद अलग होता है!
संघर्ष के बिना सफलता अधूरी होती है,
हर जीत की कीमत चुकानी ज़रूरी होती है!
सपनों की राह में कांटे भी मिलेंगे,
हौसला रखो सितारे भी चमकेंगे!
वक्त से लड़कर और अपना नसीब खुद बद ले,
इंसान वही है जो अपनी तकदीर बदल ले!
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है!
मेरी मेहनत का पसीना है मेरे माथे पर,
मुझे मत कहना अपने बाप की दी हुई दौलत उड़ाता है!
जिनकी सोच समृद्ध है,
वह कभी गरीब नहीं होता!
कामयाबी का असली मतलब,
खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है!
Life Motivational Shayari
अपने सपनों को पूरा करने के लिए,
सबसे पहले खुद को पहचानना जरूरी है!
मुश्किलें और बढ़ा दीजिए मेरी मैं आगे बढ़ता रहूंगा,
मुझे हार की परवाह नहीं मैं तो जी जान से लड़ता रहूंगा!
खुद पर भरोसा रखो,
दुनिया खुद चलकर तुम्हारे पास आएगी!
हार कर भी जो हिम्मत नहीं हारते,
वही जीत की ऊंचाइयों को पार करते!
जिंदगी की जंग में हार मत मानो,
हर कठिनाई के बाद नए सुबह को जानो!
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते!
होके मायूस ना आंगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहां तो बारिश भी यही पर होगी!
नौकरी करना आसान नहीं है मेरे दोस्त,
घर आने से ज्यादा घर चलाना मुश्किल हो जाता है!
आपका सबसे अच्छा दोस्त आप ही हैं,
अपने अस्तित्व को मजबूत बनायें!
मैं अपना वक्त नहीं बर्बाद करता,
क्योंकि मेरा वक्त कीमती है!
Motivational Shayari 2 Lines
सपने वो नहीं, जो आप सोते समय देखते हैं,
सपने वो हैं जो आपको सोने ना दे!
नौकरी करना भी आसान नहीं है दोस्त,
घर आने से ज्यादा, घर चलाना जरूरी हो जाता है!
असंभव कुछ भी नहीं,
यह बस समय की बात है!
अंधेरी रातों से लड़कर जो सूरज लाते हैं,
वही इस दुनिया में नाम कमाते हैं!
सूरज भी अंधेरों को चीरकर निकलता है,
संघर्ष ही इंसान को चमका देता है!
उलझनों से डरे नहीं कोशिश करें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब!
खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की,
मेरे किरदार का मोल बस इतना सा कर दे मालिक!
कामयाबी सुबह की जैसी होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है!
आपको खुद पर विश्वास करने में कठिनाई होती है,
विश्वास करने में बहुत देर हो चुकी है!
हर मुश्किल का सामना हंसकर करो,
क्योंकि हंसने वाले की कभी हार नहीं होती!
Motivation Farewell Shayari In Hindi
कठिनाइयों से डरे ना,
कठिनाइयों से लड़ना ही जीवन है!
हारता वो है जो शिकायत बार बार करता है,
जीतता वो है जो कोशिश बार बार करता है!
उठो और आगे बढ़ो,
मंज़िल तुम्हारी राह देख रही है!
संघर्ष की आग में तपकर ही सोना बनता है,
जो मेहनत करता है वही राजा बनता है!
ठोकरें खाकर ही रास्ता बनता है,
संघर्ष से ही आदमी किस्मत बदलता है!
संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं,
वे सफलता अवश्य ही पाते हैं!
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे!
हारता वह है जो शिकायत बार-बार करता है,
जीतता वो है जो कोशिश बार-बार करता है!
जो लोग दूसरों का अनुसरण करते हैं,
उनका अपना कोई भविष्य नहीं है!
कामयाबी के सफर में धूप का बहुत महत्व है,
क्योंकि छांव मिलते ही कदम रुकने लगते हैं!
Motivational Quotes In Hindi Shayari
हार नहीं, विचार बदलो,
रास्ता नहीं खुद को बदलो!
शाखे रही तो फूल भी पत्ते भी आयेंगे,
ये दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आयेंगे!
तुम काम ऐसा करो कि लोग तुम्हारा
काम देखे ना कि तुम्हारी उम्र!
गिरने से डरोगे तो आगे कैसे बढ़ोगे,
संघर्ष को अपनाओ तभी तो चमकोगे!
हर दर्द में एक सीख छुपी होती है,
संघर्ष से ही जीत की रेखा खींची होती है!
मुश्किलें हैं रास्ते में पर सफलता का इरादा है,
हौंसला बुलंद है मैं अपने सपनों की बातें करता हूँ!
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है!
शाखे रही तो फूल और पत्ते भी आयेंगे,
यह दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे!
तुम्हें जो भी करना है तुम्हें ही करना है,
कोई भी आपका समर्थन या मदद करने नहीं आएगा!
हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है!
Motivational Shayari On Teacher In Hindi
समय की महत्वता को समझो,
क्योंकि समय किसी की कदर नहीं करता!
मंजिल उन्हे नही मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते है,
बल्कि मंजिल उन्हे मिलती है जो ज़िद पर अड़े होते है!
अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी!
रुकने से नहीं चलने से मंज़िल मिलेगी,
संघर्ष की राह पर ही जीत खिलेगी!
रास्ते चाहे कितने भी कठिन क्यों न हों,
अगर हौसला है तो मंज़िल जरूर मिलेगी!
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है!
सबसे बेहतर बनने के लिए आपको
सबसे पहले सबसे खराब हालात से लड़ना पड़ेगा!
हार तब हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत हो जाती है जब ठान लिया जाता है!
जागो हर नीद से हर कमी को देखो,
आगे निकलना है तो हर गलती से सीखो!
जो लोग जोखिम उठाने की हिम्मत रखते हैं,
वही असली विजेता होते हैं!
Love Motivational Shayari
अपने आप को समर्पित करो,
क्योंकि समर्पण से ही सफलता मिलती है!
हार तब होती है जब मान लिया जाता है,
जीत हो जाती है जब ठान लिया जाता है!
अगर तुम हार से घृणा नहीं प्रेरणा,
लोगे तो सफलता एक दिन तुमको जरूर चुनेगी!
हवा के साथ चलना सबको आता है,
असली बाज़ वही है जो तूफानों में उड़ जाता है!
अंधेरों में भी रास्ते मिल जाते हैं,
जब संघर्ष की लौ जलती रहती है!
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती!
बुझी शामा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है!
जरूरी नहीं की सब लोग आपको समझ पाए,
तराजू सिर्फ वजन बताती है क्वालिटी नहीं!
दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं!
सपने देखने वालों के लिए रात छोटी होती है,
और उन्हें पूरा करने वालों के लिए दिन!
Zindagi Motivational Shayari
समय का उपयोग सही तरीके से करो,
क्योंकि समय वापस नहीं आएगा!
जहां आप कुछ नही कर सकते,
वहां एक चीज जरूर करिए, कोशिश!
मंजिलें क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है!
सपनों की राह में कांटे मिलेंगे हजार,
पर जो चलते रहेंगे वही बनेंगे सरताज!
संघर्ष से घबराना मत,
ये तुम्हें मजबूत बनाने आया है!
तू बस मेहनत कर गर न मिली मंज़िल,
तो मलाल न रहे!
अपने खिलाफ बातें सुन कर हिम्मत मत हरा करो
क्योंकि शोर खिलाड़ी नहीं तमाशायी करते हैं!
जो यह जान चुके हैं कि दूसरों से
किसी भी तरह की उम्मीद करना व्यर्थ है!
पैसा तो सब कमाते हैं दुआएं भी कमाओ,
क्योंकि दुआ वहां काम आती है,
जहां पैसा काम नहीं आता!
सपने वो नहीं जो हम सोने के बाद देखते हैं,
बल्कि वो जो हमें सोने नहीं देते!
Motivation Shayari In Hindi
इस बात को समझे कि,
हर चुनौती एक नया सीखने का मौका है!
दुख में कोई किसी का साथ नहीं देता,
इसलिए खुश रहने की आदत डाल लो!
जब परिस्थितियों को बदलना संभव ना हो,
तो स्वयं को बदल लेना ही उचित होता है!
मुश्किलें आएंगी रास्ते बदलेंगे,
पर जो डटे रहेंगे वही सफल होंगे!
कठिनाईयाँ हैं सफलता की पहली सीढ़ी,
बिना संघर्ष के नहीं मिलती मंज़िल की खुशी!
असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो!
जिंदगी आपको बहुत कुछ देने के लिए तैयार है,
उसे पाने के लिए आपको उसके काबिल बनना पड़ेगा!
जहां आप कुछ नहीं कर सकते,
वहां से एक चीज जरूर करें कोशिश!
समय ना लगाओ तय करने में आपको क्या करना है,
वरना समय तय करेगा आपका क्या करना है!
हर बड़ी उपलब्धि एक छोटे से कदम से शुरू होती है,
बस उसे उठाने का साहस होना चाहिए!
Student Success Motivational Shayari
पिंजरा चाहे लोहे का हो या सोने का,
कैद तो कैद होती है मेरे दोस्त!
सफलता का रास्ता कभी आसान नहीं होता,
पर सफल होने के लिए कोशिश करना बहुत ज़रूरी होता है!
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के,
जब हम महफील में कदम रखते है!
जो मेहनत की राह पर चलते हैं,
वही सपनों को हकीकत में बदलते हैं!
हर दर्द सहकर आगे बढ़ते चलो,
तुम्हारा संघर्ष ही तुम्हारी ताकत बनेगा!
छोड़ दो किस्मत कि आप बात अगर कठिन मेहनत,
है तो लकीरो से भरा है आपका हाथ!
नाम उन्हीं का ऊंचा होता है,
जो बस्ती से निकलकर हस्ती बन जाते हैं!
बेवजह दिखावे की कोशिश मत कीजिए,
जब परफेक्ट हो जाओगे खुद ही दिखाई देने लगोगे!
माचिस की तिल्ली एक जैसे ही होती हैं,
लेकिन कुछ दीये जलाती है तो कुछ घर!
दूसरों से तुलना करने के बजाय,
खुद की तुलना अपने बीते हुए कल से करें!
Best Motivational Shayari
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं!
हार मानने से पहले, एक बार फिर से खुद को ज़ोर दो,
शायद तुम्हारी मेहनत तुम्हे सफलता तक पहुँचा दे!
लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उसे काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर पाओगे!
इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है,
जो कोशिश करने वाले छोड़ जाते हैं!
मुसीबतें जितनी भी आएं,
हौसला मत खोना जीत जरूर होगी!
असफ़लता एक चुनौती हैं स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो!
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे!
दुख में कोई किसी का साथ नहीं देता,
इसलिए खुश रहने की आदत डाल लो!
मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है तोड़ने वाले को नहीं!
सफलता की राह में जुनून बना रहे हैं,
हर कदम पे आगे बढ़ते मंजिल की ओर बढ़ते हैं!
Motivational Shayari In English
Sangharsh Jitna Bada Hoga,
Safalta Utni Hi Shandar Hogi!
Safalta Wahi Milti Hai Jo Ziddi Hota Hai,
Na Thakta Hai, Na Haar Manta Hai Sirf Aage Badhta Hai!
Khud Ko Special Samjhe,
Kyunki Bhagwan Kuch Bhi Faltu Mein Nahi Banate!
Sapnon Ko Pane Ke Liye,
Samajhdar Nahi Pagal Banna Padta Hai!
Padhai Ka Dip Jalate Raho,
Kamyabi Ki Rah Banate Raho!
Bura Waqt Tajurba To Deta Hai,
Magar Masumiyat Chhin Leta Hai!
Safar Mein Mushkilein Aayein To Jurrat Aur Badhti Hai,
Koi Jab Rasta Roke To Himmat Aur Badhti Hai!
Pinjra Chahe Lohe Ka Ho Ya Sone Ka,
Kaid To Kaid Hoti Hai Mere Dost!
Safalta Ka Koi Mantra Nahi Hota Hai,
Ye Sirf Aur Sirf Aapki Mehnat Ka Fal Hai!
Khel Tash Ka Ho Ya Zindagi Ka,
Apna Ikka Tabhi Dikhao Jab Samne Badshah Ho!
अंतिम क्षणों में
Motivation वो चिंगारी है, जो हमारे अंदर के अंधेरे को रोशनी में बदल देती है. इस Motivational Shayari In Hindi के जरिए हमने कोशिश की है कि आपको वो हौसला मिले, जो जिंदगी की हर चुनौती से लड़ने में मदद करे.
उम्मीद है, इन Motivational Shayari In Hindi ने आपके मन में एक नई चिंगारी जलाई होगी और आपको आगे बढ़ने का जज्बा दिया होगा. अगर आपको ये Motivational Shayari पसंद आई, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें. नीचे कमेंट में हमें बताएँ कि कौन सी शायरी ने आपको सबसे ज्यादा प्रेरित किया.