Pyar Bhari Shayari In Hindi: प्यार ज़िन्दगी को खुशहाल और खुबसूरत बना देता है. प्यार के एहसास और जज्बात को शब्दों में बयान करना बेहद मुश्किल है. इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है बेस्ट Pyar Bhari Shayari In Hindi का नया संग्रह.
प्यार दी दिलो को जोड़ता है और ज़िन्दगी को ख़ास बना देता है. जब शब्द कम पड़ जाते हैं, तो Pyar Bhari Shayari दिल की बात को बयां करने का सबसे खूबसूरत तरीका बन जाती है.
प्यार को शब्दों में बयां करना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन Pyar Bhari Shayari इसे आसान और खूबसूरत बना देती है. अपने भी किसी न किसी से जरुर प्यार किया होगा. और आपको अच्छे से पता होगा की प्यार के जज्बात को बया करना कितना मुश्किल होता है.
जब भी आप अपने प्यार को खास महसूस कराना चाहें या अपने एहसास को खूबसूरत लफ्जों में कहना चाहें, तो हमारी ये Pyar Bhari Shayari आपके लिए मददगार साबित होगी.
उम्मीद है कि आपको हमारी Pyar Bhari Shayari का यह संग्रह पसंद आया होगा. इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करें और अपने प्यार को और भी खास बनाएं.
अगर आपको यह Pyar Bhari Shayari पसंद आई हो तो अपने विचार हमें कमेंट में जरूर बताएं और हमारे साथ जुड़े रहें ताकि आपको और भी शानदार शायरी पढ़ने को मिले. आपके सुझाव हमें यहाँ लिख भेजे.
Pyar Bhari Shayari
तुमने मेरा दिल चुरा लिया,
अब इसका ख्याल रखना!
चांदी सोना एक तरफ तेरा होना एक तरफ,
है एक तरफ तेरी आंखे जादू टोना एक तरफ!
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके,
हमने रखा है फ़कत खुद को तुम्हारा करके!
कहावत है के आदमी गलती करके ही सीखता है,
ध्यान दीजिए सिर्फ आदमी औरत नही!
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम!
तुझे सोचूं तो दिल को सुकून मिल जाए,
जैसे बंजर ज़मीन को बारिश मिल जाए!
वादा है मेरा तेरे सिवा किसी और को नहीं चाहूँगा,
तेरे साथ रहूँ या तेरे बग़ैर बस तेरा ही बन के रहूँगा!
ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा,
ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा!
जिस कदर जिसकी कदर की,
उस कदर बे कदर हो गए हम!
मुझे दुनिया से कोई मतलब नहीं है,
मुझे तुम तुम्हारा साथ तुम्हारा प्यार चाहिए!
Pyar Bhari Shayari In Hindi
मुझे ख़ुशी है कि मैं आपसे मिला,
अब मुझ पर एक एहसान करो और यहीं रहो!
इस तरह याद आकार बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है पास नहीं हो!
देख इस जमाने ने कैसी तोहमत लगाई है,
नशीली आंखें तेरी और शराबी मुझे कहते हैं!
कहा था ना अपनी पर आ जाऊं,
तो ऐसे भूल जाऊंगा जैसे कभी मिले ही नही थे!
तेरे बिना ये दिल खाली-खाली सा है,
तेरे प्यार में ही ये बसा है!
आँखों में तेरे ख्वाब ऐसे बसा लेते हैं,
जैसे रेत पर नाम कोई लिख लेते हैं!
हमको अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तेरा,
कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रखे!
कितना बेईमान है ये दिल,
धड़क रहा मेरे लिए और तड़प रहा तेरे लिए!
वो वक्त मिले तो मिलती थी,
मैं वक्त निकाल के मिलता था!
ना चांद की चाहत है ना तारों की फरमाइश,
हर जन्म तु मिले बस यही मेरी ख्वाहिश!
Pyar Bhari Shayari Hindi
अब क्या कहें मेरे दिल के बहुत पास हो तुम,
मेरे प्यार का एक खूबसूरत एहसास हो तुम!
हाथ जैसे ही वो मेरा यार पकड़ेगा,
वक्त देख लेना रफ्तार पकड़ेगा!
दिल जिगर सब तुझ पर कुर्बान है,
तू रूठा मत कर पगली तू ही तो मेरी जान है!
मैं ऐसा लग रहा हूँ क्या बताऊं कैसा लग रहा हूँ,
मेरा दिल कहीं नहीं लग रहा हस्ते हुए भी बुरा लग रहा हूँ!
तेरे बिना ये दिल भी तन्हा सा लगता है,
तेरे साथ ही तो ये हर लम्हा हसीन लगता है!
इतना प्यार करते हैं तुमसे कि कहना नहीं आता,
बस इतना चाहते हैं कि तुम बिन रहना नहीं आता!
तेरे बिना ये रात अधूरी सी लगती है,
जैसे चाँद के बिना चाँदनी तन्हा रहती है!
मुझे एक मुलाकात ऐसी करनी है,
तुम्हारे गोद में सिर रखकर दिल की हर बात करनी हैं!
वो किसी काम से मिलती थी,
मेरा तो काम ही मिलना था!
इश्क खूबसूरत है कोई गुनाह नहीं,
इससे जुदा तो खुदा भी नहीं!
Romantic Pyar Bhari Shayari Facebook
प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए की,
कोई भी थर्ड पर्सन के वजह से ये कभी ना टूटे!
सारी दुनियां के रिवाजों से बगावत की थी,
तुमको याद है ना जब मैंने मोहब्बत की थी!
जब उन्हें देखूं प्यार आता है,
और बे इख्तियार आता है!
रोज रात को यही सोच कर सो जाता हूँ,
शायद उसे कल मेरे प्यार का एहसास होगा!
तेरी मुस्कान में छुपी है मेरी खुशियां,
तेरे बिना हर खुशी अधूरी लगती है!
अधूरी बात है पर मेरा कहना ज़रुरी है,
मेरी चलती साँस तक तेरा रहना ज़रुरी है!
तेरा साथ हो तो हर सफर आसान लगे,
जैसे रास्ते में मिले छांव की तरह लगे!
रात का मौसम हो नदी का किनारा हो,
गाल तुम्हारा हो और किस हमारा हो!
वक्त मिले तो रखना कदम मेरे दिल के आंगन में,
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपना मकाम देख कर!
पल भर के सैलाब सी मोहब्बत की चाहत नहीं है,
मुझे उम्र भर तेरी मोहब्बत की रिमझिम चाहिए मुझे!
Shayari Pyar Bhari
ना चाँद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश!
दिल में कुछ यूं संभालता हु तुझे,
जैसे जेवर संभालता है कोई!
चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी,
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी!
सिर्फ एक बार परख कर नही छोड़ा तुमको,
तुम मेरी जान कई बार बेवफा निकली!
तेरे बिना अधूरी है हर ख्वाब मेरा,
तुझे पाकर ही पूरा होगा ये जहां मेरा!
मुझे इसका ग़म नहीं कि बदल गया ज़माना,
मेरी ज़िन्दगी तुम से है कहीं तुम बदल न जाना!
प्यार तेरा दिल में ऐसे उतर जाता है,
जैसे दरिया में पानी ठहर जाता है!
काश तुम मुझे पुछो सुकून कहा है,
और मैं तुझे सीने से लगाकर कहूँ तुम्हारी बाँहों में!
तुम तो रह लेते हो हमारे बिना,
पता नहीं हम क्यों नहीं रह पाते तुम्हारे बिना!
मेरी जान तुम बस हाथ थामें रखना,
साथ निभाने की जिम्मेदारी मेरी है!
Pyar Bhari Shayari In Hindi 2 Lines
हर लम्हे में प्यार है हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें हैं जी लो तो जिंदगी है!
उसका मुस्कुराना दिल को ठगता चला गया,
वो अच्छा लगा बस लगता चला गया!
निभाने वाला सच्चा मिल जाए तो,
जीने के लिए जिंदगी कम पड़ जाती है!
बहुत कुछ बिखरा हुआ है मेरे अंदर ही अंदर,
वरना यूँ ही बेवजह आंसूं नही टपकते मेरी आंखो से!
तू है तो हर पल खूबसूरत लगता है,
तेरे बिना हर लम्हा वीरान लगता है!
तेरे इश्क़ की है जुस्तजू तेरे क़ुर्बतों का सवाल है,
मेरी साँस है जो रवाँ रवाँ तेरी चाहतों का कमाल है!
तेरे बिना जिंदगी का हर पल सूना है,
जैसे बिना सुर के कोई गीत अधूरा है!
आदत है, लत है या फिर खुमारी है,
रोज एक बार तेरी तस्वीर देखने की बीमारी है!
रूठकर जायेंगे तो लौटेंगे जरूर,
टूटकर गए तो फिर मुमकिन नही!
जिनके लफ्जों में हमें अपना अक्स मिलता है,
बड़े नसीब से ऐसा कोई शख्स मिलता है!
Pyar Bhari Shayari Hindi Mein
अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ़ नजर आती है!
मैने करवट बदल कर भी देखा है,
याद तुम उस तरफ भी आते हो!
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है,
तू मिल जाए तो मेरी जिंदगी पूरी है!
कमियाबी हमेशा पसंदीदा चीजों की,
कुर्बानी मांगती है!
ये मत पूछो के तुम कैसे लगते हो,
तुम तो मेरी जान हो सीधा दिल पे लगते हो!
जो चीज़ आपको खुशी दे,
उसे दुनिया से छुपा के रखिए!
वो इतना खूबसूरत है के,
उसे हजार बार एक तरफा चाहा जा सकता है!
दिल की बातें अब लफ्जों में नहीं आतीं,
तुझसे जो मोहब्बत है वो बस नज़र आती!
नसीब से मिलते हैं दिल से चाहने वाले,
और वह नसीब भी मुझे मिला है!
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है!
Good Morning Pyar Bhari Shayari
तेरे पास नहीं तेरे साथ हूँ ,
बस जीने के लिए इतना ही काफी है!
जा बिछड़ जा मगर ख्याल रहे,
फिर ये ना हो के उम्र भर मलाल रहे!
सांसे मेरी जिंदगी भी मेरी और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरूरत है तेरी!
हमे भी शोक था मुस्कुराने का,
जिंदगी ने ऐसा रुलाया की अब खुद पर हँसी आती है!
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके,
हमने रखा है फ़कत खुद को तुम्हारा करके!
काश तेरा घर मेरे घर के करीब होता,
मिलना न सही देखना तो नसीब होता!
बदनामी का डर तो मेरे होने से था,
बाकी सब जो थे उनके अपने थे!
तेरी हँसी की मिठास में खो जाते हैं,
जैसे शहद में चीनी के दाने मिल जाते हैं!
तेरे बिना अधूरी है मेरी हर खुशी,
तेरा नाम लूँ जुबां से ये है मेरी पहली दुआ!
दासता इश्क की सबसे निराली है,
जो इश्क करे दिल से यह हमेशा उसे ही रुलाती!
Pyar Bhari Shayari 2 Line
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है!
आज तो खूब इश्क करने को दिल कर रहा है,
तेरी बाहों में आके मरने को दिल कर रहा है!
मांग लूं जो मैं तुम्हें टुटते हुए तारे से,
तो तुम मेरी हो जाओगी क्या?
मैं ना टूटा, ना बिखरा, बस हार गया,
मेरे अपनो को मैं करके दुश्वार गया!
मैं क्या कहूँ कि उसका साथ कैसा है,
वह एक शख़्स मेरी पूरी कायनात जैसा है!
इश्क हो रहा हैं तुमसे क्या किया जाए,
रोके अपने आप को या होने दिया जाए!
शब्द चाहे कैसे भी हों,
मन खुश करे तो अर्थ है, वरना व्यर्थ है!
तुझसे मिलने की ख्वाहिश अब बढ़ने लगी,
जैसे शाम होते ही रात आने लगी!
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की बात करो,
तो दिल नहीं भरता ना करो तो दिल नहीं लगता!
मेरा प्यार तुम्हारे लिए कभी कम नहीं होगा,
ना हालात के साथ ना दर्द के साथ ना उम्र के साथ!
Hindi Pyar Bhari Shayari
मोहब्बत चेहरे से नहीं दिल से होनी चाहिए,
क्योंकि खूबसूरत चेहरे में हमेशा घमंड होता है!
बहुत महंगी पड़ती है वो मोहब्ब्त,
जिसमे खुद को सस्ता कर दिया जाए!
ये मत पूछो के तुम कैसे लगते हो,
तुम तो मेरी जान हो सीधा दिल पे लगते हो!
तुमने देखा ही नहीं कभी मुड़कर,
तुम्हारे पीछे पीछे कई ख्वाब दम तोड़ते रहे!
उठती नहीं निगाहें किसी और की तरफ,
इक शख्स का दीदार मुझे इतना पाबंद कर गया!
काश तुम मेरी याद में कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहां मैं तुम्हारे बारे में सोचूं और तुम वहां समझ जाओ!
मुझसे मेरा ख्वाब ना पूछो,
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नहीं!
तेरी आँखों में झील सी गहराई है,
जैसे उसमे मेरी खुशियों की परछाई है!
मेरी जान प्यार क्या होता है हमें कहां पता था,
बस एक दिन तुम दिखे हमें और हम खो गए!
वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी,
कहा ना अच्छे लगते हो तो बस लगते हो!
Pati Ke Liye Pyar Bhari Shayari
लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूँ!
बुरे वक्त में जो तुमसे जुदा ना हो,
गौर से देखना कहीं खुदा ना हो!
लत तेरी लगी नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा मेरे इश्क का अब तेरे नाम होगा!
कौन कहता के हमदर्द देती हैं,
ये उम्मीदें तो हमेशा दर्द देती है!
इश्क़ भी क्या अजीब बीमारी है,
ज़िन्दगी हमारी है मगर तलब तुम्हारी है!
सुबह उठकर सांस तो लेने दिया करो,
आंख खुलते ही याद आने लगते हो!
दिल करता है तूझसे लिपट कर तुझको बताऊं,
कितना दर्द होता है तुझसे दूर रहने में!
मोहब्बत को तेरे साथ मुकम्मल कर लूं,
जैसे तारे अपनी रात पूरी कर लूं!
मेरी जान तुम चाय जैसी मोहब्बत तो
करो मैं बिस्किट जैसी डूब ना जाऊं तो कहना!
मोहब्बत ही इकलौती वह सीमेंट है,
जो दो अनजानो को आपस में जोड़कर रखती है!
Pyar Bhari Good Morning Shayari
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता!
परवाह तेरी ही करते है वरना,
फ़िक्र तो हम खुद की भी नही करते!
कोई हम दोनों का रिश्ता पूछे तो बता देना,
दोदिलों में एक जान बसती है हम दोनों की!
रानी बनने के लिए मर्यादा की जरूरत होती है,
मैने खूबसूरत चेहरे महफिल में नाचते देखे!
हम तो फ़ना हो गए उनकी आँखे देखकर,
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे!
बिना तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिए कितना जरूरी है!
सौ बार तलाश किया मैने खुद में खुद को,
कुछ नही मिला तेरा सिवा मुझमें मुझको!
हर बात तेरी जैसे दिल को छू जाती है,
जैसे बारिश की बूँदें धरती से मिल जाती हैं!
बस यूँ ही मेरी मुस्कुराने की तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में ना सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना!
तुमने मेरा दिल चुरा लिया,
अब इसका ख्याल रखना!
Romantic Pyar Bhari Shayari
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है!
अनजान बनकर मिले थे,
पर अब जान बन गए हैं!
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ही न रहे!
लगाव कैसा भी दो,
अंत में दुख का कारण बनता है!
शौक नहीं है सरेआम जज़्बातों को लिखने का,
मगर क्या करूँ ज़रिया यही है अब तुमसे बात करने का!
थोड़ा अपना ध्यान रखा करो ये जिंदगी तो आपकी है,
पर आपके अंदर जो जान है ना वो सिर्फ़ मेरी है!
क्रोध में वो सबकुछ मत गवाइए,
जो आपने शांत रहकर कमाया है!
तेरे साथ हर लम्हा जन्नत सा लगता है,
जैसे रूठे खुदा को फिर से मना लिया है!
तेरा हाथ थाम कर चलना चाहती हूँ मैं,
तुझे मनाना और तुझसे ही झगड़ना चाहती हूँ मैं!
हम भी मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं!
Pyar Bhari Shayari English Mein
Ye Zindagi Tabhi Tak Aasan Hai,
Jabtak Sara Bojh Bap Utha Raha Hai!
Ye Hamari Mohabbat Hai Ya Kuch Aur Ye To Pata Nahi,
Lekin Jo Tumse Hai Wo Kisi Aur Se Nahi!
Hum To Gardishon Se Nikalte Hi Sawar Jayenge,
Par Tere Ishq Se Haare To Kidhar Jayenge!
Teri Muskurahat Ke Diwane Hain Hum,
Tujhe Dekhte Hi Yeh Duniya Bhul Jate Hain Hum!
Tere Bagair Kisi Aur Ko Dekha Nahi Maine,
Sukh Gaya Wo Tera Gulab Magar Fenka Nahi Maine!
Mujhe Chahiye Koi Bilkul Mere Jaisa,
Kisi Behtar Se Meri Banti Nahi!
Bina Wajah To Nahi Mile Ho Tum Humse,
Shayad Haath Chhut Gaya Hoga Pichle Janm Mein!
Tera Sath Mile To Zindagani Hasin Ho,
Jaise Sukhe Gulab Par Shabnam Ki Bund Ho!
Puch Lo Savere Se Chahe Puch Lo Sham Se,
Yeh Dil Dhadakta Hai Bas Tumhara Nam Se!
Teri Mohabbat Bhi Kiraye Ke Ghar Ki Tarah Ho Gaya,
Jitna Bhi Humne Sajaya Par Wo Apna Na Ho Paya!
Pyar Bhari Shayari In English
Adhura Sa Lagta Hai Wo Har Din,
Jis Din Tumse Bat Nahi Hoti!
Sab Tujhe Chahte Honge Tera Sath Pane Ke Liye,
Main Tujhe Chahta Hun Tera Sath Dene Ke Liye!
Raha Nahi Jata Aapke Didar Ke Bina,
Zindagi Adhuri Hai Meri Aapke Pyar Ke Bina!
Tasvire Le Liya Karo Dost,
Kyunki Aaine Guzre Hue Lamhe Nahi Dikhate!
Qatre Bhar Ki Mohabbat Kyun Dhunde Hum Zamane Mein,
Jab Mohabbat Ka Dariya Khud Hai Hamare Aashiyane Mein!
Main Apne Sare Ehsas Samet Le Jaunga,
Tu Honsla Rakh Main Bahut Dur Chala Jaunga!
Kabhi Kabhi Tumhari Itni Yad Aati Hai,
Dil Karta Hai Sab Kuch Chhod Ke Tumhare Pas Aa Jaun!
Dil Ne Tujhse Wafa Ki Ye Baat Hai Pakki,
Jaise Badalon Mein Chhupi Ho Barish Ki Dhun Saaf!
Bat Hai Dil Mein Aaj Hum Tumhe Batate Hain,
Hum Tumse Kuch Nahi Chahte Bas Tumhe Chahte Hain!
Sirf Ek Bat Hi Sikhi Hai Husn Aankh Walon Se,
Hasin Jis Ki Jitni Ada Hai Wo Utna Hi Bewafa Hai!
अंतिम क्षणों में
आशा करते है कि यह Pyar Bhari Shayari आपको अपने प्यार को व्यक्त करने का एक नया तरीका सिखाएगी और आपके रिश्ते को और भी गहरा बनाएगी.
अगर आपको यह Pyar Bhari Shayari In Hindi पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर करें, ताकि वे भी अपने प्यार को इन खूबसूरत शब्दों में व्यक्त कर सकें. याद रखें, प्यार बांटने से बढ़ता है, इसलिए इसे खुलकर बांटें]. धन्यवाद!