Sad Shayari In Hindi: दिल के दर्द को बयान करना आसान काम नहीं है. ज़िन्दगी में कई ऐसे पल आते है जब हम उदास हो जाते है और शब्दों में दर्द बयान करना मुश्किल हो जाता है.
Sad Shayari In Hindi उन फीलिंग्स को व्यक्त करने का एक खूबसूरत तरीका है, जो हमारे अंदर की तन्हाई, दर्द और अधूरी ख्वाहिशों को बयान करती है. यह शायरी आपके दिल की गहराई को समझने में मदद करेगी.
प्यार में दुःख, दर्द और धोखा मिलता है तब ऐसा लगता है की हम अकेले रह गए है और किसी के साथ बता करने का मन नहीं करता. इसलिए हमने आपके लिए यह Sad Shayari In Hindi का संग्रह तैयार किया है.
अगर आप भी कभी उदासी के पलों में खोए हैं या अपने जज्बातों को बयान करना चाहते हैं, तो ये Sad Shayari In Hindi आपके लिए ही है. अपने आप को अकेला मत समझो, यह Sad Shayari In Hindi आपके अकेलेपण और दुःख दर्द को जरुर कम करेगी.
उम्मीद है, आपको ये Sad Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी और आपके मन की उदासी को थोड़ा सुकून देगी. अगर इनमें से कोई शायरी आपके दिल को छू गई, तो Sad Shayari In Hindi अपने दोस्तों या अपनों के साथ शेयर जरूर करें.
आपके दर्द को कम करे हमारे यह Sad Shayari In Hindi की मदद से. इस सफ़र में आप अकेले नहीं है. हर किसी ने प्यार में धोखा खाया है लेकिन हिम्मत से आगे बढ़ने में ही समजदारी है.
दोस्तों, आपके सुझाव और विचार हमें यहाँ जरुर लिख भेजे. Sad Shayari In Hindi अपने दोस्तों और ख़ास उन लोगों के साथ शेयर करे जिसने प्यार में धोखा खाया है.
Sad Shayari In Hindi
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!
इस दुनिया में अकेला रहना ही बेहतर है,
लोग अपना बना कर फिर तकलीफ देते है!
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ मिला कुछ!
दिन तो हसकर गुजार लेती हूँ,
मुलाकात तो खुद से रात में होती है!
निगाहों से भी चोट लगती है जनाब,
जब कोई देख कर भी अनदेखा कर देता है!
ज़िन्दगी में कभी हँसना है तो एक बात याद रखो,
कुछ भी हो लेकिन किसी के दिल को मत तोड़ो!
जिन्दगी एक रात है जिसमे न जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है!
तुम से अच्छे तो मेरे दुश्मन है,
जो बात बात पर कहते है तुम्हे छोड़ेंगे नहीं!
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की!
Sad Shayari In Hindi For Life
शहर ज़ालिमों का है साहब जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर लोग दिल निकाल लेते है!
थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है!
ये वक्त का सफर बड़ा अजीब सा चल रहा है,
दौड़ तो रहा है पर ख़ामोशी से!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!
ऐसा महबूब जिंदगी बरबाद करता है,
जो ना साथ रहना चाहता हो और ना साथ छोड़ना!
तेरी मोहब्बत में खुद को खो दिया,
हर खुशी से दूर बस तेरी यादों में रो दिया!
हमने भी कभी सोचा था कि तुम हमारी ज़िन्दगी हो,
अब तो बस तन्हाई ही हमारी जिंदगी है!
सच ही कहा था किसी फकीर ने,
की तुझे लोग अपना कहेंगे पर अपना नही मानेंगे!
एक अजीब सी जंग है मुझमें,
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें!
बदल जाते है वह लोग वक्त की तरह,
जिन्हे हद से ज्यादा वक्त दिया जाता है!
Very Sad Shayari In Hindi
मर जाता हु जब ये सोचता हूँ,
मैं तेरे बगैर ही जी लिया!
जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता!
कल भी मुसाफिर थे आज भी मुसाफिर है,
कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश में हूँ!
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!
कुछ ठहरेंगे और कुछ चले जायेंगे,
बहुत कम लोग बचेंगे जो निस्वार्थ रिश्ता निभायेंगे!
तुमने तो सिर्फ सुना है हम पर तो बीती है,
ये जो मोहब्बत है ना सच में खून पीती है!
बस एक तुमको ही खो देना बाकि था,
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था!
जब छोड़ दिया है तो ज़िक्र मत कर,
किस हाल में हूँ फ़िक्र मत कर!
तुमपर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है हमे दोनो का इंतजार है!
कितने अजीब है ज़माने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है!
Alone Sad Shayari In Hindi
नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर!
किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!
आज के ज़माने में जिसको जितनी इम्पोर्टैंट्स दो,
वो उतना ही हर्ट करता है!
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!
रब हर उस शख्स को सुकून दे,
जो अपनी हालत किसी को बता नही सकते!
चेहरे पर हँसी और दिल में गम,
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम!
प्यार तो उन्हे मिलता है जो दिखावा करते हैं,
दिल से प्यार करने वाले को बस ठोकरें मिलती है!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं!
खाकर ठोकर ज़माने की, फिर लौट आए मैखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में!
बोहत अजीब सी थी वो,
मुझे बदल कर खुद बदल गई!
Broken Heart Sad Shayari In Hindi
तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का!
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं!
आखो से पढ़ो और जानो रज़ा क्या है,
हर बात लफ्ज़ो से बया हो तो बात क्या है!
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!
उसका बदला अब मैं दुसरो से लेता हूँ,
जो मुझे चाहे मैं उसको छोड़ देता हूँ!
शिकायत नहीं ज़िंदगी से की तेरे साथ नहीं,
बस तू खुश रहना यार अपनी तो कोई बात नहीं!
खुदा करे मैं मर जाऊं तुझे खबर ना मिले,
तू ढूंढता रहे मुझे पागलों की तरह पर तुझे कब्र ना मिले!
आपको हमारे जैसे हजार मिलेंगे,
लेकिन उन हजारो मे हम नहीं मिलेंगे!
चार दिन आंखो में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी!
वो उनकी मोहब्बत का नया दौर है,
जहा कल हम थे वहा आज कोई और है!
Sad Shayari With Images In Hindi
किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है!
जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा!
इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता है,
दिल भर जाने के बाद लोग याद करना बंद कर देते है!
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!
कुछ बातो से अनजान रहना ही अच्छा है,
सब कुछ जान लेना भी तकलीफ देता है!
सांसों से बंधी थी एक डोर जो तोड़ दी है तुमने,
अब हम भी चैन से सोयेंगे मोहब्बत छोड़ दी हमने!
इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है!
जिंदगी में खुशियो का तो पता नहीं,
लेकिन दर्द हमेशा टाईम पर मिलता हैं!
राह देखेंगे तेरी चाहे ज़माने लग जाए,
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए!
कमाल का ताना दिया है आज दिल ने,
अगर कोई तेरा है तो कहा है!
Dosti Sad Shayari In Hindi
सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दूँ अपना दिल फिर से दुखाने को!
हम उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं!
दिल चाहे जितना भी तकलीफ क्यों ना दे,
पर तकलीफ देना वाला हमेशा दिल में ही रहता है!
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है!
मत भागो उनके पीछे,
जिन्हे तुम्हारे आगे और भी लोग नज़र आते है!
मैंने तेरे बाद किसी के साथ जुड़कर नही देखा,
मैने तेरी राह तो देखी पर तूने मुड़कर नही देखा!
ना तेरा प्यार अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था!
पता नहीं जिंदगी में क्या हो रहा है,
चेहरा हंस रहा है और दिल रो रहा है!
घड़ी की टिक टिक को मामूली ना समझें,
ज़िंदगी के दरख़्त पर कुल्हाड़ी के वार हैं!
सुना है दर्द का एहसास चाहने वालो को होता है,
जब दर्द ही चाहने वाले दे तो एहसास कोन करेगा!
Heart Touching Sad Shayari In Hindi
इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो,
तुम पे मरते है तो क्या मार ही डालोगे!
तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!
वक्त के हालात इंसान को वो बना देता है,
जो वो कभी था ही नहीं!
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!
बेहतरीन सबर वो है,
जिसमे लोगो से शिकायत नहीं की जाती!
इश्क़ के सपनो का वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार झूठा था वादे करके मुकर गया!
दिल का दर्द है बयां ना हो सकने वाला,
तेरे बिना है ये ज़िन्दगी खाली-खाली सा!
दुआ हैं हमारी की तेरी जिंदगी में कोई गम ना रहें,
अगर गम की वजह हम हो तो दुनिया में हम ना रहें!
मैं गुनहेगर भी हु तो खुद का हूँ,
मैने अपने सिवा किसी को बर्बाद नही किया!
कसूर तो बोहोत किए हैं जिंदगी में,
पर सजा वहीँ मिली जहा हम बेकसूर थे!
Friendship Sad Shayari In Hindi
कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है!
तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!
तेरे बिना ज़िन्दगी जीना बहुत मुश्किल है,
और तुझे ये बताना और भी मुश्किल है!
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं जिंदा तो रहा मगर जिंदो में न रहा!
कोई लगाम लगाओ इन आवारा ख्यालों पर,
सनम से तो गए अब ज़माने से भी जाए क्या!
शिकवा करूं भी तो करूं किस से,
दर्द भी मेरा और दर्द देने वाला भी मेरा!
तुमने कुछ इतना अकेला कर दिया है मुझे,
कि मै अपने आप से भी खफा रहने लगा हूँ!
खो कर फिर तुम पा न सकोगे,
हम वहा मिलेंगे जहा तुम आ न सकोगे!
लगा कर इश्क की बाजी सुना है रूठ बैठे हो,
मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो!
ये तो बता दे की तूने ये,
झूठी कसके झूठे वादे करने कहा से सीखे है!
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही!
बहुत अजीब हैं तेरे बाद की ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं!
रिश्तो के बाज़ार में वही इंसान अकेला रह जाता है,
जो दिल से सोचता और दिमाग से पैदल हो!
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!
जिनपर ज़हर भी असर ना करे,
तन्हाइयां उनको भी मार देती है!
कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूँ लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं!
दिल टूटा आँखें नम फिर भी मुस्कुराने का दम,
ख्वाब बिखरे रास्ते खामोश ये इश्क का दर्द है बेहिसाब!
अब डर लगता उन लोगों से जो कहते हैं,
मेरा यक़ीन तो करो मैं हमेशा आपके साथ हूँ!
चूम कर मेरे कफन को उसने क्या खूब कहा,
नया कपड़ा क्या पहन लिया अब तो बात भी नही करते!
एक कॉल के इंतजार में बैठे है,
किसी ने कहा था वक्त मिलेगा तो कॉल करेगे!
New Year Sad Shayari In Hindi
अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया!
कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं!
ऐ जिंदगी कुछ मुस्कुराहटें उधार दे दे,
अपने आ रहे है दिखावा करना है!
थका हुआ हु थोड़ा जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है!
लिखता हूँ जिसके लिए उसे खबर नहीं,
पढ़ते है वो लोग जो मुझे जानते नही!
उसको भी हम से मोहब्बत हो ज़रूरी तो नहीं,
इश्क ही इश्क की कीमत हो ज़रूरी तो नहीं!
जवाब लेने चले थे सवाल ही भूल गए,
अजीब है ये इश्क भी अपना हाल भी भूल गए!
बहुत करीब से देखा है मैंने जिंदगी को,
लोग पल भर में पराया कर देते हैं!
करनी नही आती तुम्हे मोहब्बत फिर भी करते हो,
पाना भी नही चाहते और खोने से डरते हो!
टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता जो बेहद खास होता है,
हजारों दोस्त बनते है जब पैसा पास होता है!
Best Sad Shayari In Hindi
नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो!
शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें!
एक बात हमेशा याद रखे बटर लगाने,
वालो के हाथ हमेशा फिसलते है!
यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!
मेरी तमन्ना मेरा ऐतबार नहीं करती,
वो प्यार से बात करती हैं बस प्यार नहीं करती!
चेहरे पर हँसी और दिल में गम,
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम!
हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
तुम हंसते हुए बहुत स्वीट लगते हो!
अच्छा लगता हैं अकेले बैठकर,
अपने बीते हुए पल को याद करना!
कोशिश तो बहुत करता हूँ खुश रहने की पर,
नसीब में ही खुशियां ना लिखी हो तो क्या करू!
जो कभी ये बोलती थी मुझे छोड़कर मत जाना,
आज वो बिना बताए मुझे छोड़कर चली गई!
Sad Shayari In English Hindi
Kaise Bhula Dete Hai Log Teri Khudai Ko Ya Rab,
Mujhse To Tera Ek Sakhs Bhulaya Na Gaya!
Meri Fitrat Mein Khamoshi Nahi Hai,
Main Ek Hungama Hun Jo Bol Padta Hai!
Apnon Ki Dhokebazi Aur Dagabazi,
Se Badhkar Aur Koi Dhoka Nahi Hota!
Log Hume Kehte Hain Hum Muskurate Bahut Hain,
Is Dard Bhari Zindagi Mein Gam Bhi Chhupate Bahut Hain!
Jindagi Mein Sab Kuch Sahi Chal Raha Hai,
Sivay Jise Main Chahti Hun Use Chhod Kar!
Kudrat Ke In Hasin Nazaron Ka Hum Kya Karein,
Tum Sath Nahi To In Chand Sitaron Ka Kya Karein!
Char Din Aankhon Mein Nami Hogi,
Main Mar Bhi Jaun To Kya Kami Hogi!
Haqiqat Ka Samna Hua To Pata Chala,
Log To Sirf Baton Se Apne The!
Uthakar Phul Ki Patti Nazakat Se Masal Dali,
Ishare Se Kaha Hum Dil Ka Aisa Hal Karte Hain!
Ladkiyan To Khule Aam Ro Deti Hai Dost,
Dard Ko Andar Chhupakar Rona Sirf Ladke Jante Hai!
Sad Shayari English In Hindi
Mohabbat Ki Duniya Mein Aaya To Pata Chala,
Har Wo Shakhs Tanha Hai Jisne Wafa Ki!
Hume Ahmiyat Nahi Di Gayi,
Aur Hum Jaan Tak De Rahe The!
Hamari Khamoshi Ko Hamara Ghamand Mat Samajhna,
Kuch Khayi Hui Thokar Bolne Nahi Deti!
Masla To Sukun Ka Hai,
Warna Zindagi To Har Koi Kat Raha Hai!
Ye Apne Se Lagne Wale Log,
Kash Sach Mein Apne Hote!
Ik Bij Mohabbat Ka Boya Tha,
Ik Fasal Dard Ki Kati Hai!
Tere Bina Hai Dil Mein Hai Behad Udasi,
Mohabbat Ka Safar Hai Par Kyun Hai Tanhai Sathi?
Chalte Rahenge Kafile Mere Bagair Bhi Yahan,
Ek Sitara Tut Jane Se Aasman Suna Nahi Hota!
Aise Mahoul Mein Dawa Kya Hai Dua Kya Hai,
Jahan Kaatil Hi Puche Ki Hua Kya Hai!
Mujhe Nahi Aata Yar Apne Dard Ka Dikhawa Karna,
Chhod Na Yar Hum Jaise Bhi Hain Thik Hai!
Hindi Sad Shayari In English
Meri Udasiyan Tumhe Kaise Nazar Aayengi,
Tumhe Dekhkar Jo Hum Muskurane Lagte Hai!
Jiska Milna Kismat Mein Nahi Hoti,
Usse Mohabbat Bhi Beinteha Hoti Hai!
Sach Ko To Tamiz Hi Nahi Hai Bat Karne Ki,
Jhuth Ko Dekho Kitna Mitha Bolta Hai!
Bematlab Ki Zindagi Ka Silsila Khatm,
Ab Jis Tarah Ki Duniya Us Tarah Ke Hum!
Aur Fir Khud Ko Galat Thehra Kar,
Kahani Se Nikal Aaye Hum!
Mar Jaye To Badh Jati Hai Insan Ki Kimat,
Zinda Rahe To Jine Ki Saza Deti Hai Duniya!
Waqt Kuch Is Tarah Hathon Se Fisal Gaya,
Jiske Liye Khud Ko Badla Wo Hi Badal Gaya!
Badi Hasrat Thi Ki Koi Hume Tut Kar Chahe,
Lekin Hum Hi Tut Gaye Kisi Ko Chahte Chahte!
Bahut Juda Hai Aur’on Se Mere Dard Ki Kahani,
Zakhm Ka Nisha Nahi Hai Aur Dard Ka Ilaj Nahi!
Use Kal Bohot Fikr Thi Hamari,
Jo Aaj Hamara Hal Tak Nahi Puchti!
अंतिम क्षणों में
दोस्तों, Sad Shayari In Hindi की मदद से हमने कोशिश की है कि आपके मन की उदासी को कुछ पल के लिए कम कर सके और इसे शब्दों में ढाल सके. यह शायरी आपको एहसास दिलाती है की इस सफ़र में आप अकेले नहीं है.
हर किसी की जिंदगी में ऐसे लम्हे आते हैं, जब दिल रोता है और आँखें चुप रहती हैं. उम्मीद है, Sad Shayari In Hindi ने आपके मन को थोड़ा हल्का किया होगा. अगर आपको ये पसंद आई, तो इसे अपने चाहने वालों के साथ शेयर करें. कमेंट में हमें जरूर बताएँ कि कौन सी शायरी आपके दिल के सबसे करीब लगी.