Sad Status In Hindi: दोस्तों, हमारी ज़िन्दगी में कभी ना कभी एक ऐसा समय आता है जब हम उदास हो जाते है, दिल टूट जता है. किसी से कुछ कहने की स्थिति में नहीं होते.
ऐसी परिस्थिति में फीलिंग्स को शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल हो जाता है. इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Sad Status In Hindi का नया कलेक्शन.
Sad Status In Hindi उन लोको के लिए ख़ास कलेक्शन है जो अपने दिल के दर्द और बोझ को शब्दों में बया करना चाहते है और अपने आप को हल्का महसूस करना चाहते है.
चाहे वह प्यार में धोखा हो, जिंदगी की मुश्किलें हों, या फिर अकेलेपन का एहसास हो, यह Sad Status In Hindi हर फीलिंग को गहराई से बयां करते हैं. ये Sad Status In Hindi आपके दर्द को बयां करते हैं, और दिल का बोझ हल्का करने में भी मदद करते हैं.
दर्द को शब्दों में बया करना एक कला का काम है. Sad Status In Hindi के जरिए हम अपने मन के गहरे कोनों में छुपे दर्द को बाहर निकालते हैं. उम्मीद है कि ये Sad Status In Hindi आपके दिल की बात कहने में मदद करेंगे.
आशा करते है आपको Sad Status In Hindi पसंद जरुर आएँगे इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें. दुःख बताने से कम होता है. इसलिए इसे खुल कर शेयर करे और अपने आप को खुश रखे.
आपके सुझाव और विचार हमें कमेन्ट में जरुर बताए. आप हमें यहाँ जुड़ सकते है.
Sad Status In Hindi
तेरे होकर भी तेरे ना हो पाए,
देख कितने ज्यादा बदनसीब है हम!
किसी के दिल में जगह बनाना इतना आसान नहीं,
दर्द सहना पड़ता है!
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!
तुमसे तो अच्छे मेरे दुश्मन है,
जो बात बात पर कहते हैं तुम्हें छोड़ेंगे नहीं!
उसने वादा किया था लौटने का,
मगर वादे भी अब सूखे पत्तों की तरह टूट जाते हैं!
रातों की चुप्पी में तेरी यादें बोलती हैं,
दर्द की इबादत ये आँखें तोलती हैं!
जिन्दगी एक रात है, जिसमे न जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है!
हम बस दबे जा रहे है तेरी यादों के बोझ तले,
ना तुझे पा सकते है ना भुला सकते है!
खुद को माफ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे!
तुमने तो सिर्फ सुना है हमपर तो बीती है,
ये जो मोहब्बत है ना सच में खून पीती है!
Sad Status In Hindi For Life
जिम्मेदारी की सबसे बड़ी खूबी ये है कि,
ये आपको कभी बिगड़ने नहीं देती है!
जब प्यार अधूरा रह जाता है,
तब दिल तन्हा रह जाता है!
उजड़ी हुई दुनियां को तू आबाद ना कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर!
एक अजीब सी जंग है मुझ में,
कोई मुझसे ही तंग है मुझ में!
दिल तो उसके साथ चला गया,
अब बस एक धड़कन है,
जो जिंदा होने का एहसास दिलाती है!
सच ही कहा था किसी फकीर ने,
की तुझे लोग अपना कहेंगे पर अपना नही मानेंगे!
तुम्हारे जाने के बाद मेरी साँसों में भी उदासी बस गई,
जैसे हर सांस अब तेरी कमी को गिनाती है!
वो शख्स एक रोज बड़ी खामोशी से सो गया,
जिसे मोहब्बत रात भर अकेले रुलाया करती थी!
नोट होते तो बैंक में बदलवा लेते,
कुछ अपने बदल गए हैं अब इन्हें कहां बदलवाएं?
हम उसके आदि थे,
उसी ने अंत लिख डाला!
Sad Love Status In Hindi
तुम अगर सुन पाते ठहर के,
तो मेरी पूरी कहानी तुम ही थे!
टूटे दिल का दर्द वही समझ सकता है,
जिसने ये खुद झेला हो!
एक कैद परिंदे ने कहा हमसे,
मैं भूल चुका हूँ उड़ान तू मुझे आजाद ना कर!
तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी ऐतबार है देखते हैं,
पहले कौन मिलता है हमें दोनों का ही इंतजार है!
आंखों में आंसू नहीं, पर दिल में समंदर भर गया है,
जो कभी सूखता ही नहीं!
जब छोड़ दिया है तो ज़िक्र मत कर,
किस हाल में हुं फ़िक्र मत कर!
ज़ख्म तो भर गए पर निशान छोड़ गए तुम,
जैसे बारिश के बाद कीचड़ में पैरों के निशान!
ये दिलो का खेल है जनाब,
यहां रानी बेवफा हुई तो सीधी मात होती है!
अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है!
जब तुम्हे लगे की तुम सिर्फ मेरे हो,
तब आने मैं बिलकुल भी देरी मत करना!
Sad WhatsApp Status In Hindi
जख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
पर कमबख्त तूने तो हर वार दिल पर किया!
कुछ बातें अनकही रह जाती हैं,
और दर्द बनकर दिल में बस जाती हैं!
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!
चार दिन आंखों में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी!
वो रिश्ता अब सिर्फ नाम का रह गया है,
जिसमें न दिल बचा और न अहसास!
चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूंढ लोगे,
बात जब दिल की आयेगी तो हार जाओगे!
तुम्हारी यादों का ज़हर अब आदत बन गया है,
दर्द भी वक़्त के साथ साथी हो गया है!
में झुक जाता हु और मसला हल हो जाता है,
लेकिन ऐसे हर बार मेरे किरदार का कतल हो जाता है!
इस इश्क का ताउम्र मुझे मलाल रहेगा,
हुआ क्यों था तुझसे ये सवाल रहेगा!
किन शब्दों में लिखूं मैं तेरी कमी को,
बस तेरे बिना हर शाम अधूरी लगती है!
Life Sad Status In Hindi
वो दिन जबसे तूने बोलना छोड़ा है,
मुझसे सारी दीवारें बातें करती है!
इस दिल का हाल अब कोई क्या जाने,
हर धड़कन में बस तेरा नाम है!
थका हुआ हु थोड़ा जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है!
राह देखेंगे तुम्हारी चाहे जमाने लग जाए,
या तू आ जाएं या हम ही ठिकाने लग जाए!
कभी उसके बिना सोचना भी गुनाह था,
आज उसके बिना जीना, जीना बन गया!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं!
ख्वाबों की उड़ान अधूरी रह गई,
तेरे बिना ज़िंदगी की कहानी अधूरी रह गई!
पागल बहाने बनाने की क्या जरूरत थी,
प्यार से बोल देती अब तेरी जरूरत नहीं है!
याद तो आएगी ही उसकी मुझे,
प्यार मैंने किया था उसने थोड़ी न किया!
हार गया मैं तुझसे ए जिंदगी,
बेहतर होगा तू अब मेरा हिसाब कर दे!
Sad Status For Girls In Hindi
चाहत मोहब्बत सबसे दिल भर गया है,
ऐसा लगता है मुझमें कोई मर गया है!
दर्द को सहकर,
मुस्कुराना ही असली ताकत है!
मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है!
घड़ी की टिक टिक को मामूली ना समझे,
जिंदगी के दरख़्त पर सदाबहार कुल्हाड़ी के वार हैं!
वो पल जो कभी अनमोल थे,
आज सिर्फ बीते वक्त की एक उदास याद हैं!
खो कर फिर तुम पा न सकोगे,
हम वहा मिलेंगे जहा तुम आ न सकोगे!
तन्हाई के इस सफ़र में,
मेरी आवाज़ भी मुझसे दूर हो गई!
क्या उन्हे भी कहीं दफनाती है ये दुनिया,
जिन्हे मौत से पहले मोहब्बत मार देती है!
झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ!
ओर फिर वो घर वीरान हो गया,
जिस घर की दुल्हन बनने की उसने कसमें खाई थी!
Very Sad Status In Hindi
दिल तोड़ने वाले कभी समझ नहीं पाते,
कि टूटे दिल का दर्द क्या होता है!
समय मिलने पर बात करने,
और समय निकाल कर बात करने में बहुत फर्क है!
मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है!
नए गुनहगार भी हूँ तो खुद का हूँ,
मैंने अपने सिवा किसी को बर्बाद नहीं किया!
दिल की दरारें शायद वक्त भर देगा,
पर वो दर्द कभी खत्म नहीं होगा!
मत चाहो किसी को इतना की बाद में रोना पड़े,
यह दुनिया दिल से नहीं मतलब से प्यार करती है!
चाँद से बातें करता हूँ रोज़,
क्योंकि धरती वाले सुनना छोड़ चुके हैं!
साथ चलने की खुशी में कभी ध्यान ही नही दिया,
की वापस अकेले लौटना हुआ तो कैसे लोटेंगे!
कभी-कभी हम किसी के लिए उतना भी ज़रूरी नहीं होते,
जितना की हम सोचते है!
अपने हाथो से आजाद कर दिया,
जिस परिंदे में जान थी मेरी!
Alone Sad Status In Hindi
लौट कर आती है वो तारीखें,
पर वो दिन लौट कर नहीं आते!
जब सपने टूटते हैं,
तब आंखों से आंसू बनकर गिरते हैं!
मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है!
लगाकर इश्क की बाजी सुना है,
रूठ बैठे हैं मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो!
हर मुस्कान के पीछे छिपी उदासी,
अब मेरी पहचान बन गई!
बड़ी हसरत थी कि कोई हमें टूट कर चाहे,
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते!
अकेलेपन की रातें अब दोस्त बन गई हैं,
यादें ही वो मोमबत्ती हैं जो जलती रहती हैं!
जो मर्द ये कहता है वो मजे में है,
फकीर है वो या फिर नशे में है!
बड़े नादान हो तुम भी समझा करो बातें,
गले लगकर जो रोती है सोचो बिछड़कर कितना रोएगी!
अब जो थक कर बैठ गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे!
Sad Alone Status In Hindi
हो सकता है मै अब समझा लूं खुद को,
मुमकिन है तुमसे ये मेरी आखिरी शिकायत हो!
किसी को भूल पाना इतना आसान नहीं होता,
जब दिल उससे जुड़ चुका हो!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए,
बस जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए!
छूकर मेरे कफन को उसने क्या कहा,
नया कपड़ा क्या पहन लिया अब तो बात भी नहीं करते!
किसी और की खुशियों के लिए अपने सपनों को
कुर्बान कर दिया अब खाली हाथ हूँ, बस हाथ हैं!
लोग कहते हैं समझ जाओगे,
पर अकेलापन समझाने से नहीं जीता जाता!
कुछ पल की हंसी देकर जिंदगी रुलाती क्यू है,
जो किस्मत में नही होते उनसे किस्मत मिलाती क्यू है!
मैंने खुद को आईने में देखा तब जाकर पता चला,
दिल दुखने से चेहरे की रंगत सच में उड़ जाती है!
मेरी किस्मत से बनती नहीं है,
मुझे जो पसंद आता है वही मुझे छोड़कर चला जाता है!
तुम्हारी यादें मेरे लिए वो कैदखाना है,
जहां मेरी रूह तुमसे इश्क करने की सजा काट रही है!
2 Line Sad Status In Hindi
पल भर भी ना मिला वो,
वो जो उम्र भर चाहिए था!
तुम्हारी यादों का जहर,
हर दिन मुझे और कमजोर कर देता है!
चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है!
करनी नहीं आती मोहब्बत फिर भी करते हो,
पाना भी नहीं चाहते और खोने से भी डरते हो!
उसकी हर बात अब हवा में खो गई,
जैसे रेत का किला कोई समुद्र में!
सब कुछ बदल जाता है उम्र के साथ,
पहले जिद करते थे अब सब्र करते है!
मेरी चुप्पी में हज़ार सवाल दफ़्न हैं,
जवाब ढूँढ़ने वाला कोई नहीं है!
काश एक किताब ऐसी भी होती जिसमे लिखा होता,
अपना कोई बिछड़ जाए तो सब्र कैसे करते है!
दुनिया में किसी को भी बेकार मत समझना,
क्योंकि जो पेड़ फल नहीं देता वो छाया जरूर देता है!
क्या कहूं मैं जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे!
Feeling Sad Status In Hindi
ज़िन्दगी में बहुत कुछ खो दिया,
अब तो बस ज़िंदगी की बाकी रह गई है!
दिल के टुकड़े तब होते हैं,
जब भरोसा टूटता है!
ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो,
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो!
कोशिश तो पूरी करता हूँ खुश रहने की,
अगर नसीब में नहीं खुशियां लिखी हो तो क्या करूं!
कभी हम एक दूसरे के लिए जीते थे,
अब एक दूसरे से दूर रहना ही हमारी नियति है!
वफा का दावा करने वालों ने,
मेरे दिल को बाज़ार बना डाला!
दुआ हैं हमारी की तेरी जिंदगी में कोई गम ना रहें,
अगर गम की वजह हम हो तो दुनिया में हम ना रहें!
मालूम है हमे की ये मुमकिन नहीं,
मगर एक आस सी रहती है तुम याद करोगे!
एक दिन मैं भी मर जाऊंगा फिर मेरे मरने के
बाद लोग बोलेंगे बहुत अच्छा इंसान था!
हर कीमत पर मांगता था जिसे मैं,
अब वो मुफ्त में भी मिले तो ठुकरा दूँ!
Sad 2 Line Status In Hindi
मुझे खोने से तो मेरे घर वाले नहीं डरते,
तुम तो वैसे भी नहीं डरोगी!
कभी कभी लोग आपके दर्द को नहीं समझते,
लेकिन वह गहराई में सब कुछ महसूस करते हैं!
बचपन कितना खूबसूरत था,
तब खिलोने जिंदगी थे आज जिंदगी खिलौना है!
उठाकर फूल की पट्टी नजाकत से मसल दी,
इशारे से कहा हम दिल का हाल ऐसे करते हैं!
उसने कहा था हमेशा साथ रहेगा,
पर आज उसकी परछाईं भी साथ नहीं है!
मैं रोनें लगा हूँ अपनीं आदतों पर,
सीख क्यों नहीं पा रहा कि सुधर जाऊँ!
न जाने कौन सी शिकायतों के हम शिकार हो गये,
जितना दिल साफ रखा उतने ही गुनाहगार हो गये!
बेवफाई की नदी में डूब गया इश्क़,
अब तट पर बस खाली वादों के काग़ज़ बहते हैं!
वो लौटकर क्यों नहीं आते जो दिन गुजर जाते है,
सिर्फ तस्वीरे रह जाती है और लोग मर जाते है!
वक्त ने साला सब कुछ सिखाया,
पर कभी वक्त पे नही सिखाया!
Two Line Sad Status In Hindi
ओर उसके बाद मैं बड़ा हो गया,
तुमसे मोहब्बत मेरा आखिरी बचपना था!
जब प्यार धोखा बन जाए,
तो दर्द अपनी जगह बना लेता है!
बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर,
खुशी हमेशा पागल बनकर ही मिलती है!
ऐसे माहौल में दुआ क्या है दवा क्या है,
जहां कातिल ही पूछे हुआ क्या है!
हमारे बीच का फासला बढ़ता गया,
और एक दिन वो फासला ही हमें अलग कर गया!
तकलीफ तो होती हैं पर क्या करें,
हम किसी को जबरदस्ती अपना नहीं बना सकते!
तुम्हारी मोहब्बत एक झूठा सिलसिला था,
जिसकी हर कड़ी में मैं टूटता गया!
मैने महंगे कपड़ो में घटिया लोग और,
सस्ते कपड़ो में महंगे लोग देखे है!
हकीकत कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इन्सान पागल नहीं होता!
चले जाइए जनाब,
अब हिम्मत नहीं है तुम्हे रोकने की!
Sad Boy Status In Hindi
सिर्फ इतना प्यार कर जितना तू सह सके,
बिछड़ना भी पड़े तो जिंदा रह सके!
जब कोई अपने दर्द को छुपाता है,
तो मुस्कान और भी दर्दनाक हो जाती है!
खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है!
बहुत मुश्किल से करता हूँ तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम है लेकिन गुजारा हो ही जाता है!
वो जो मेरे साथ चलने का वादा किया था,
अब किसी और के कदमों से मिल गया है!
जिंदगी में खुशियो का तो पता नहीं,
लेकिन दर्द हमेशा टाईम पर मिलता हैं!
रिश्तों के बाज़ार में इतना सस्ता हूँ,
कोई खरीदे तो मोल भरने को दिल नहीं है!
अफसोस है मगर कोई शिकवा नहीं,
लाख कोशिसो के बाद भी उसने मुझे समझा नही!
शायरो कि दुनिया मे कदम रख तो जाना,
गमो कि महफ़िल भी कमाल जमती है!
एक धोखा भी जरूरी था,
दिल अपनी औकात भूल रहा था!
Sad Status For Life In Hindi
कौन किसका कितना है ये जिक्र से नहीं,
फिक्र से पता चलता है!
जब कोई खास दूर चला जाए,
तो जिंदगी वीरान हो जाती है!
ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा!
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
जख्म का निशान नहीं है और दर्द का इलाज नहीं है!
दिल की राहों में अब सिर्फ कांटे हैं,
जो उसकी यादों से निकलते हैं!
पता नहीं जिंदगी में क्या हो रहा है,
चेहरा हंस रहा है और दिल रो रहा है!
तुम्हारी यादों का साया इतना गहरा है,
कि मेरी नींद भी अब जागती है!
कुछ इस तरह टूटा हमारा रिश्ता,
वो झूट बोलते रहे और मुझे सच पता था!
अब पीछे मोड़कर क्या देखना,
जो छूट गया वो कभी अपना था ही नहीं!
एक मोहब्ब्त और करूंगा,
एक जुदाई और सही!
अंतिम क्षणों में
दोस्तों, अपनी फीलिंग्स को खुलकर व्यक्त करें, क्योंकि हर दर्द के बाद एक नई उम्मीद जरूर होती है. दुःख को कम करे, खुश रहे और आगे बढे. हर दिन एक नयी उम्मीद के साथ आती है.
ये Sad Status In Hindi आपके मन की बात को शब्दों में पिरोते हैं, और आपके दर्द को दूसरों तक पहुँचाने का माध्यम भी बनते हैं. Sad Status In Hindi को आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम स्टोरी या फेसबुक पर साझा कर सकते हैं और अपने दिल की बात को दूसरों तक पहुँचा सकते हैं.
अपनी फीलिंग्स को खुलकर व्यक्त करें और उम्मीद का दामन कभी न छोड़ें.