Shayari For Girls | Attitude Shayari For Girls​ | लड़कियों के लिए शायरी

Share Now!

Shayari For Girls In Hindi: गर्ल्स शायरीअ एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप पानी फीलिंग्स, प्यार, नफ़रत, या गुस्सा कोई भी फीलिंग्स या जज्बात शब्दों की मदद से व्यक्त कर सकते है.

यह Shayari For Girls In Hindi उन लड़कियों के लिए है जो अपनी नाज़ुक फीलिंग्स, उनकी मासूमियत, प्यार, आत्मविश्वास और उनकी खूबसूरती को शब्दों की मदद से शेयर करना चाहती है.

लड़कियों की फीलिंग्स को शब्दों में बयां करना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन Shayari For Girls In Hindi इसे आसान और खूबसूरत बना देती है. चाहे आप अपनी खूबसूरती की तारीफ़ सुनना चाहती है या फिर किसी को अपने बारे में बताना चाहती है यह Shayari For Girls आपके बेहद काम आने वाली है.

आप अपने दिल की बात शेयर करने के लिए हमारी यह Shayari For Girls In Hindi जरुर पढ़े. इसमें दी गई शायरियां आपके जज़्बातों को बयां करने में मदद करेंगी. अपनी फीलिंग्स को शेयर जरुर करे.

अगर आपको यह Shayari For Girls पसंदआए, तो इसे अपनी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, ताकि वे भी अपनी फीलिंग्स को इन खूबसूरत शब्दों में कह सकें.  आपकी अलग पहचान ही आपकी ताकत है.

गर्ल्स, आपके कोई भी सवाल या सुझाव है तो प्लीज़ हमें कमेन्ट में जरुर बताए या फिर हमें यहाँ लिख भेजे. ताकि आने वाले समय में हम और भी अच्छा कंटेंट आपके लिए बना सके.

Shayari For Girls

Shayari For GirlsDownload Image

मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी,
आदत हूँ, बस लग जाउंगी!

आदत मेरी खराब नहीं,
बस ज़िन्दगी थोड़ी शहज़ादी वाली जीती हूँ!

दिन तो हसकर गुजार लेती हूँ,
मुलाकात तो खुद से रात में होती है!

उतना ही बोलो जुबान से,
जितना फिर सुन सको कान से!

हमने इस वजह से नज़र उठाकर नहीं देखा आपको,
कि कहीं हमारी ही नज़र न लग जाए आपको!

Shayari For Girls_NewDownload Image

हमें तुमसे कोई शिकायत नहीं है,
क्योंकि मेरी शिकायत के भी तू लायक नहीं है!

चेहरे पे स्माइल और ज़िन्दगी में,
एटीट्यूड की कमी नहीं होनी चाहिए!

रब हर उस शख्स को सुकून दे,
जो अपनी हालत किसी को बता नही सकते!

हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो!

जब से आपने हमें मुस्कुराकर देखा,
तब से ये दिल आपका दीवाना हो गया!

Attitude Shayari For Girls​

Attitude Shayari For GirlsDownload Image

हमको इस जमाने में दम नहीं,
हमें जमाना है जमाने से हम नहीं!

जल उठी है दुनिया सारी,
क्योंकि अब पहचान हमारी छा रही है!

अगर मेरा स्वभाव चुप रहने का न होता,
शायद तुम्हारी हिम्मत बोलने की न होती!

तुम अच्छे हो तो बन के दिखाओ,
हम बुरे है तो साबित करो!

हम उनको कुछ नही समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते है!

Attitude Shayari For Girls_NewDownload Image

क्या कहाँ मेरा खौफ नहीं,
नशे में हो या जीने का शौक नहीं!

शरारत करो, साजिशे नहीं,
हम शरीफ है, सीधे नहीं!

हमें तुमसे कोई शिकायत नहीं है,
क्योंकि मेरी शिकायत के भी तू लायक नहीं है!

हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा!

तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं तो सही हो तुम,
क्योंकि थोड़ी अलग हूँ मै!

Attitude Shayari For Girls In Hindi​

Attitude Shayari For Girls In HindiDownload Image

नाम और पहचानना छोटा हो,
पर अपने दम पर होना चाहिए!

खानदानी शान है दिखावा नहीं,
खुदा के सिवा किसी से खौफ नहीं!

तुम एक बार इग्नोर करो हमें,
वादा है मेरा कि कभी दिखेंगे भी नहीं!

जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे!

नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी!

Attitude Shayari For Girls In Hindi_NewDownload Image

ऊपर वाला भी हमारा आशिक है,
तभी तो किसी और का होनें नहीं देता मुझे!

तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम गलत सोचते हो मैं बहुत बुरा हूँ!

हम लडकिया बस मेकअप से नहीं,
अपने रुतबे से भी चमकती है!

नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी!

आप फेशन की बात करते हो जनाब,
लोग हमें सिम्पल देखकर जलते हैं!

Sad Shayari For Girls​

Sad Shayari For GirlsDownload Image

रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता,
रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है!

टूटकर बिखर जातें हैं वो लोग मिट्टी की दीवारों की तरह,
जो ख़ुद से भी ज़्यादा किसी और से प्यार करतें हैं!

क्या करोगे मेरे पास आकर,
खो दिया है तुमने मुझे बार बार आज़मा कर!

दिन तो हसकर गुजार लेती हूँ,
मुलाकात तो खुद से रात में होती है!

काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ,
तेरे बिन, तेरी तरह, तेरी कसम, तेरे लिए!

Sad Shayari For Girls_NewDownload Image

वो बोलते रहे हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे!

ना कोई हमें समझ सका,
और ना हम किसी को समझा सके!

ज़ुबान की हिफाज़त करना,
दौलत से ज्यादा मुश्किल है!

रब हर उस शख्स को सुकून दे,
जो अपनी हालत किसी को बता नही सकते!

कहने को तो आंसू अपने होते हैं,
पर देता कोई और ही है!

Sad Shayari For Girl​

Sad Shayari For GirlDownload Image

खो देते हैं फिर खोजा करते हैं,
यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं!

जरूरी नहीं कि तुम भी मुझे चाहो,
मेरी मुहब्बत सिर्फ मैं जानती हूँ!

भूल गया वो शख्स मुझे कुछ इस तरह से,
जैसे कोई भूल जाता है किसी के मरने के बाद!

उसका बदला अब मैं दुसरो से लेता हूँ,
जो मुझे चाहे मैं उसको छोड़ देता हूँ!

मिट जाते हैं औरों को मिटाने वाले,
लाश कहाँ रोती है रोते हैं जलाने वाले!

Sad Shayari For Girl_NewDownload Image

कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी!

लहरें हजार है किनारा कर दे जिंदगी,
या तो डुबो दे मुझको या पार कर जिंदगी!

दिल चाहे जितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है!

कुछ बातो से अनजान रहना ही अच्छा है,
सब कुछ जान लेना भी तकलीफ देता है!

वो बोलते रहे हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे!

Love Shayari For Girls​

Love Shayari For GirlsDownload Image

रख के तेरे लब पर लब,
सब शिकायतें मिटा देंगे!

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है!

सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती है,
जिसमें उम्र बीत भी जाती है और सजा भी पूरी नहीं होती है!

जो घर के लाडले होते हैं ना,
जिंदगी उनका बहुत सख्त इम्तिहान लेती है!

कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत,
हम भी किसी की अघुरी मोहब्बत रहे होंगे!

Love Shayari For Girls_NewDownload Image

दिल की इतनी अच्छी हु किसी से,
ज्यादा टाइम तक नाराज नही रहती!

तुम्हारी ज़िद बेमानी है दिल ने हार कब मानी है,
कर ही लेगा वश में तुम्हें आदत इसकी पुरानी है!

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ मांगता ही नहीं!

ग़र यकीन ना हो तो बिछड़ के देख लो,
तुम मिलोगे सबसे मगर हमारी ही तलाश में!

कल किसने देखा है तो आज भी खोंए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं उन घड़ियों में रोए क्यों!

Shayari For Beautiful Girl​

Shayari For Beautiful GirlDownload Image

ज्यादा बड़ी शायर तो नहीं हूँ मैं,
बस तुम्हें खूबसूरत लफ़्ज़ों में पिरो देता हूँ!

एक मैं ही नहीं जुर्म-ए-मोहब्बत का खता-वार,
हल्का सा तबस्सुम भी तो शामिल था उधर से!

तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं!

मैं फनाह हो गया उसकी एक झलक देखकर,
ना जाने हर रोज़ आइने पर क्या गुजराती होगी!

तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे चांद भी पुराना लगता है!

Shayari For Beautiful Girl_NewDownload Image

हजारों गुलाब है महफिल में,
पर मेरे वाला गुलाब सबसे खूबसूरत है!

तू चेहरे की बढ़ती सलवटों की परवाह न कर,
हम लिखेंगे शायरी में हमेशा जवां तुझको!

ऐ ज़िन्दगी तू खेलती बहुत है खुशियो से,
हम भी इरादे के पक्के है मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे!

सुनो उस की तारीफ कुछ ऐसे है,
इक जहां हो जैसे उसकी मुठी मैं!

निगाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाये,
एक बार मुस्कुरा दो तो कत्ले-आम हो जाये!

Cute Shayari For Girls​

Cute Shayari For GirlsDownload Image

इन्ही को सुकून इन्ही को कहर लिखा है,
हमने तेरी आंखों को खूबसूरत शहर लिखा हैं!

गुरुर इतना न कर अपने हुस्न पर ऐ सनम,
उस पर क्या गुरुर करना जो मेहमान हो कुछ वक़्त का!

हर दिन सुबह उठकर मुस्कुराना,
सूरज को भी अपनी मुस्कान दिखाना!

क़यामत है ज़ालिम की नीची निगाहें,
खुदा जाने क्या हो जो नजरें उठा लें!

घनी जुल्फों के साये में चमकता चाँद सा चेहरा,
तुझे देखूं तो कुछ रातें सुहानी याद आती हैं!

Cute Shayari For Girls_NewDownload Image

इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है,
एक मैं हूँ एक तुम हो और जरुरत क्या है!

तेरी आंखों में जब-जब देखी अपनी सूरत,
खुद को पूरी क़ायनात से भी ज्यादा खूबसूरत पाया!

गिर कर उठना सीखना है तुम्हें,
मुस्कुरा कर नसीब लिखना है तुम्हें!

चांद के हुस्न पे हर शख्स का हक है,
मैं उसे कैसे कहूं रात को निकला ना करे!

खूबसूरत हो तुम दिलकश मुस्कुराहट है तुम्हारी,
एक झलक पाकर ही धड़कने बढ़ जाती हैं हमारी!

Hindi Shayari For Girls​

Hindi Shayari For GirlsDownload Image

तुमको लिख पाना कहाँ मुमकिन है,
इतने खूबसूरत तो लफ्ज़ भी नहीं मेरे पास!

क्या बताउं तुझे ऐ दोस्त प्यार मेरा कैसा है,
चांद जैसा नही है वो चांद उसके जैसा है!

मुस्कुराना सबसे अच्छा मेकअप होता है,
इसे जो लगा ले वह सबसे सुंदर होता है!

ज़िक्र जब छिड़ गया क़यामत का,
बात पोहंची तेरी जवानी तक!

समझ में आया लोग चाँद को खूबसूरत क्यों कहते हैं,
शायद मेरी तरह वो भी उसमे आपकी झलक देखते होंगे!

Hindi Shayari For Girls_NewDownoad Image

बेहद खूबसूरत गजल हो तुम,
तुम्हे हर पल गुनगुनाता हूं मैं!

मेरे दिल की धडकनें तेज़ हो जाती हैं उन्हें देखकर,
जब वो शरमाकर नजरें झुका लिया करते हैं!

बहुत लोग अपने चेहरे में स्माइल रखते है,
वो गमों को छुपाकर जीने का हुनर रखते हैं!

तुम को देखा तो मोहब्बत भी समझ में आई,
वरना इस लफ्ज की तारीफ़ सुना करते थे!

इन्ही को सुकून इन्ही को कहर लिखा है,
हमने तेरी आंखों को खूबसूरत शहर लिखा है!

Shayari For Best Friend Girl In Hindi​

Shayari For Best Friend Girl In HindiDownload Image

बहुत छोटी सी है दुनिया मेरी,
एक तू है और दूजी यारी तेरी!

दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना,
दोस्ती ज़िंदा रहती है जमाने में, यह जमाने को दिखाना!

दोस्ती में हर खुशी हो जाती है साझा,
सच्चे दोस्त के साथ कोई भी राह ना हो ताजा!

तू परेशान ना हो दोस्त मैं कुछ करता हूँ,
ऐसे दोस्त का जिंदगी में होना बहुत जरूरी है!

तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूँगा,
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूँगा!

Shayari For Best Friend Girl In Hindi_NewDownload Image

हाथों की लकीरें हमारी भी कुछ ख़ास हैं,
क्योंकि आप जैसा दोस्त हमारे पास है!

जो दोस्ती से डर जाए, वो कभी नहीं जी सकता,
सच्चे दोस्त का प्यार ही सब कुछ जीत सकता!

पैसा जरूरत पूरी कर सकता है,
पर एक दोस्त की कमी नहीं!

किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है!

दोस्ती का मतलब वही समझ सकता है,
जिसके पास आप जैसी अच्छी दोस्त हो!

Best Shayari For Girls​

Best Shayari For GirlsDownload Image

दावे दोस्ती के मुझे आते ही नहीं यारों,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना!

तेरे लिए कितना प्यार है ये हम कह नहीं पाते,
पर यार तेरी यारी के बिना हम रह नहीं पाते!

Best Shayari For Girls_NewDownload Image

सच्ची दोस्ती में कोई भी फासला नहीं होता,
दिलों में बसे इस रिश्ते में कोई झगड़ा नहीं होता!

आंखे जो आपको समझ सके वहीं दोस्त है,
वरना खूबसूरत चेहरे तो दुश्मनों के भी होते हैं!

किसी के लिए ढाई अक्सर वाला प्यार कीमती है,
तो हमारे लिए दो अक्सर वाला यार कीमती है!

Funny Shayari For Girls​

Funny Shayari For GirlsDownload Image

मैंने कहा तुम बदल गयी हो वो बोली हाँ,
फेयर & लवली खत्म हो गयी है!

हंसी की दुकान खोल ली है मैंने,
कस्टमर आप फ्री में हो!

लड़कियों की मुस्कान तो एक अदा है,
जो उसे प्यार समझे वह सबसे बड़ा गधा है!

एक बेवफा की याद में हम कुछ खास हो गए,
पहले हम लोटा थे अब गिलास हो गए!

जिनके घर शीशे के होते हैं, वो तो
कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते होंगे!

Funny Shayari For Girls_NewDownload Image

काश मेरा इश्क उस मुकाम पर आए,
मैं इधर छिकूं उधर उसको जुकाम आए!

जिंदगी रोलर कोस्टर है,
सीट बेल्ट बांध लो, हंसते-हंसते गिर न जाओ!

तरस जाओगे मेरे दीदार को,
मुझे एक बार उधार तो देकर देखो!

पता नहीं कैसे उसने मुझे छोड़ दिया?
वो कमीनी तो किसी के 5 रुपए भी नहीं छोड़ती थी!

ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप,
रुक गयी हवा और गिर गए आप!

Comedy Shayari For Girls​

Comedy Shayari For GirlsDownload Image

प्यार में जीत हार से क्या लेना,
बस पिज्जा शेयर होना चाहिए!

अजीब सी हालत हो गई है तेरे जाने के बाद,
भूख भी नही लगती अब तो खाना खाने के बाद!

जिंदगी में थोड़ा बेवकूफ होना भी जरूरी है,
ज्यादा समझदार होने पर घरवाले काम बहुत करवाते हैं!

भगवान से तो मांग लेंगे उसको,
मगर उसके बाप से कैसे मांगेंगे!

बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी!

Comedy Shayari For Girls_NewDownload Image

तेरा नाम दिल में सफाई से लिखा है,
डिलीट नहीं हो सकता!

न दिल होंगा दुखी कभी न होंगे तुम जुदा,
कुवारियों के चक्कर में ना पड़ो पटाओ शादीशुदा!

मुझे इतना भी मत घूमा ऐ जिंदगी,
मैं शहर का शायर हूं गाड़ी का टायर नहीं!

मैं तुम पर नहीं तुम्हारी अदाओं पर मरता हूँ,
मुझे बाबासीर है पर ऑपरेशन से डरता हूँ!

इतना मुझे SMS करते हो,
पैसे नहीं लगते तुम्हारे या मुझपे मरते हो!

Attitude Shayari In English For Girl​

Attitude Shayari In English For GirlDownload Image

Na Sudharenge Na Sudharne Denge,
Hum To Aise Hi Attitude Se Jiyenge!

Khud Ko Ye Yakin Dilane Ka Hunar Bhi Mujh Mein Hai,
Ki Main Wo Kinara Hun Samandar Mere Ghar Aata Hai!

Upar Wala Bhi Hamara Diwana Hai,
Isliye Mujhe Kisi Aur Ka Hone Nahi Deta!

Teri Dhad Se Jyada,
Meri Khamoshi Ka Khauf Hai!

Jitni Izzat Karti Hoon Utni Utaar Bhi Sakti Hun,
Isliye Kayde Mein Rahoge, To Fayde Mein Rahoge!

Attitude Shayari In English For Girl​_NewDownload Image

Hum Kuch Din Khamosh Kya Hue,
Kutton Ne Bhaukna Shuru Kar Diya!

Kisi Se Jalna Hamari Aadat Nahi,
Hum Khud Ki Kabilayat Se Logo Ko Jalate Hai!

Kitne Masum Hote Hain Ye Aansu,
Girte Bhi Unke Liye Hain Jinko Parwa Tak Nahi Hoti!

Ek Jhatke Mein Mahol Badalne Ka Dum Rakhte Hai,
Aur Tum Aukat Ki Baat Karte Ho!

Safaaiyan Dena Chhod Diya Maine,
Seedhi Si Bat Bahut Buri Hun Main!

Attitude Shayari For Girls In English

Attitude Shayari For Girls In EnglishDownload Image

Hamara Style Aur Attitude Hi Kuch Alag Hai,
Chhota Karein Bachcha To Bik Jaye!

Ghamand To Bilkul Nahi Hai Mujhmein,
Magar Todne Ka Hunar Achhi Tarah Janti Hun!

Kripa Humse Duri Banaye Rakho,
Mud Off Chal Raha Hai!

Suraj Ki Tarah Raho,
Aur Jagmagate Raho Duniya Ko Jalne Do!

Vaham Nikal Dena Ye Apne Dimag Se,
Hum Darne Wale Nahi Hai Kisi Ke Bap Se!

Attitude Shayari For Girls In English_NewDownload Image

Aafat Nahi Jo Tal Jaungi,
Aadat Hun Lag Jaaungi!

Samandar Mein Tairne Wale Kuon Aur Talabon Mein,
Dubkiyan Nahi Lagaya Karte!

Jo Dhul Tak Nahi Uda Sakte,
Woh Humein Udaney Ki Bat Kar Rahe Hain!

Chahe Kitne Hi Dag Laga Lo Hum Par,
Hum Chand Ki Tarah Roshan Hi Rahenge!

Apna Andaz Duniya Se Juda Hai,
Isi Andaz Par To Duriyan Fida Hai!

अंतिम क्षणों में

दिल की बात बाया करने का ससे अच्छा जरिया शायरी है. और यह Shayari For Girls In Hindi उन लड़कियों के लिए जो अपनी अलग पहचाना बनाए राखी है. दुनिया से बिलकुल अलग है और अपनी ही मस्ती में जीती है.

हमें उम्मीद है कि Shayari For Girls In Hindi का यह कलेक्शन आपको पसंद आया होगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करेंगी. अगर आपको यह Shayari For Girls पसंद आईं तो हमें कमेंट में ज़रूर बताएं और इसी तरह की और बेहतरीन शायरियों के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें.

Share Now!

Leave a Comment