Shayari On Life In Hindi: जिंदगी की पहेली को सुलझाना आसान काम नहीं है. लाइफ में कभी खुशियाँ मिलती हैं, तो कभी गम के बादल छा जाते हैं. Shayari On Life की मदद से आप अपनी फीलिंग को शब्दों में मदद मिलेगी.
यहाँ हम आपके लिए जिंदगी से जुड़ी कुछ खास Shayari On Life In Hindi लेकर आए हैं, जो आपके दिल को छू जाएगी और आपको बेहद पसंद आएगी. ज़िन्दगी के चाहे किसी भी दौर से आप गुजर रहे हो यह Shayari On Life आपकी हर फीलिंग को अच्छे से बयान करेगी.
कहा जाता है की जब शब्द दिल से निकलते हैं, तो वो सीधे आत्मा तक पहुँचते हैं. हाने आपके लिए यह Shayari On Life In Hindi के जरिये यही प्रयास किया है की आप के शब्द सीधे दिल तक पहुचे.
हमारी यह Shayari On Life In Hindi जीवन के हर पहलू जैसे खुशी, दुख, संघर्ष, सफलता और असफलता को शायरी के रूप में बयां करती है, जिससे आप अपने जज़्बातों को शब्दों में ढाल सकें और दूसरों के साथ साझा कर सकें.
दोस्तों हमें पता है की जीवन की राह कभी आसान नहीं होती, लेकिन अगर हम इसे खूबसूरती से जीना सीख जाएं, तो हर लम्हा खास बन सकता है. Shayari On Life हमें यह सिखाती है कि कैसे कठिनाइयों में भी उम्मीद की किरण देखी जा सकती है और कैसे हर दर्द में छुपा एक नया सबक हमें आगे बढ़ने की ताकत देता है.
हमें उम्मीद है की आपको हमारी यह Shayari On Life In Hindi जरुर पसंद आएगी, इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज़रूर साझा करें. आपकी राय और सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, इसलिए कमेंट में हमें ज़रूर बताएं कि आपको यह शायरी कैसी लगी. आप हमें यहाँ भी जुड़ सकते है.
Shayari On Life
ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं,
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है!
जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले,
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से!
अजीब तरह से गुजर गई मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!
ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब,,
वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा!
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा!
जिन्दगी एक रात है जिसमे न जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है!
वो तस्वीर दिखा कर समझाती है अपने बेटे को,
बेरोजगार आदमी किसी काम का नही!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!
आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने की,
फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी!
Sad Shayari On Life
जिंदगी छोटी नहीं होती है,
जनाब लोग जीना ही देर से शुरू करते हैं!
ज़िंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे!
सुंदर आत्माएं सुंदर आत्माओं को पहचानती हैं,
सच्चे बने रहो, आपके लोग आपको ढूंढ लेंगे!
जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकि,
जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता!
बेपनाह मोहब्बत का आखिरी पड़ाव,
एक लंबी सी खामोशी!
ये जिंदगी के फलसफे बड़े ही अजीब है,
जो दिल के सच्चे है उनके ही हिस्से में गम है!
कुछ पल की हंसी देकर जिंदगी रुलाती क्यों है,
जो किस्मत में नही होते उनसे किस्मत मिलाती क्यों है!
तुमने तो सिर्फ सुना है हमपर तो बीती है,
ये जो मोहब्बत है ना सच में खून पीती है!
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!
हासिल-ए-जिंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं!
2 Line Shayari In Hindi On Life
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना!
ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो,
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी!
एक हादसा जरूर चाहिए जिंदगी में,
सिर्फ बातो से आज तक कोई नही सीखा है!
जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह नामुमकिन ही लगता है!
थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा अकेला होना पड़ता है!
देती तो बहुत कुछ है जनाब जिंदगी पर,
ख्वाहिश हमेशा उसकी रहती है जो हमें मिलता नही है!
सच ही कहा था किसी फकीर ने,
की तुझे लोग अपना कहेंगे पर अपना नही मानेंगे!
बहुत महंगे थे हम पर अब सस्ते में नहीं आयेंगे,
जा, छोड़ दिया तुझको अब तेरे रस्ते नही आयेंगे!
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!
ये ना पूछो कि ये जिंदगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है जिसे ये जिंदगी सब देती है!
2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है न ख्वाब आते हैं!
अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है!
जबतक हम ये जान पाते है की ज़िंदगी क्या है,
तब तक ये आधी खत्म हो चुकी होती है!
उम्र को अगर हराना है तो शौक ज़िंदा रखिये,
घुटने चले या न चले मन उड़ता परिंदा रखिये!
किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्बत,
इश्क जिंदा लोगों की बस की बात नहीं!
जिंदगी जीनी है तो हर हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल में रहना सीख लो!
जब छोड़ दिया है तो ज़िक्र मत कर,
किस हाल में हूँ फ़िक्र मत कर!
जब तुम्हे लगे की तुम सिर्फ मेरे हो,
तब आने मैं बिलकुल भी देरी मत करना!
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!
कितना दुख है इस जीवन में सब कुछ तो अब देख लिया,
नाराज हुआ था मैं दुनिया से अब खुद से ही मैं रूठ गया!
Best Shayari On Life
कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम,
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम!
उदास तो बहुत रहे मगर कभी जा़हिर ना किया,
सब ठीक है बस इसी लफ्ज़ ने सब संभाल लिया!
शिकायत ही तो है तुझसे ए जिंदगी,
कितने सुलझे हुए थे हम और तूने उलझा कर रख दिए!
जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते!
जो सोचा सब ही वैसा होने लगा तो,
तू जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा!
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए!
आपको हमारे जैसे हजार मिलेंगे,
लेकिन उन हजारो मे हम नहीं मिलेंगे!
किन शब्दों में लिखूं मैं तेरी कमी को,
बस तेरे बिना हर शाम अधूरी लगती है!
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!
बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम!
Shayari Quotes On Life
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है,
की इंसान पल भर में याद बन जाता है!
कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही,
कोई मेरा होकर भी मेरा हुआ नही!
तू ही अपना था मेरी आंखो का,
ख्याल रखना था मेरी आंखो का!
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है!
तुम क्या गए वक्त का एहसास ही मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!
ऐ जिंदगी बता तुझसे एतबार क्यो करूं,
तू खुद भी गुजरने वाली तुझसे प्यार क्यो करूं!
आंखों का पानी और दिल की कहानी,
हर किसी को समझ नहीं आती!
हार गया मैं तुझसे ए जिंदगी,
बेहतर होगा तू अब मेरा हिसाब कर दे!
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है!
जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो!
Best Hindi Shayari On Life
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं!
वफ़ा की उम्मीद करूं भी तो किससे करूं,
मुझे तो खुद की जिंदगी भी बेवफ़ा लगती है!
जिंदगी तेरे भी अलग फसाने है,
जो हमारे नहीं हम उन्ही के दीवाने है!
जीत का स्वाद चखने के लिए,
सबसे पहले हार का स्वाद चखना पड़ता है!
बहुत अजीब है तेरे बाद की यह बरसाते भी,
हम अक्सर बंद कमरे में भी भीग जाते हैं!
जिंदगी हर रोज नए सितम दिखाती है,
यही इंसान को सही मायने में जीना सिखाती है!
जिंदगी में खुशियो का तो पता नहीं,
लेकिन दर्द हमेशा टाईम पर मिलता हैं!
ओर फिर वो घर वीरान हो गया,
जिस घर की दुल्हन बनने की उसने कसमें खाई थी!
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!
ख्वाबों को पंख दो, उड़ान भरने दो,
आसमान छूने का जज़्बा रखो!
Two Line Shayari In Hindi On Life
मंजिल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,
गुमरा तो वो है जो घर से निकले ही नहीं!
चल जिंदगी नई शुरुआत करते हैं,
जो हमारे बिना खुश हैं उन्हें आजाद करते हैं!
किस्मत जहां ले जाती है, वहीं चल पड़ते है,
क्योंकि हम घर और दिलों से निकाले हुए लोग है!
कामयाबी का असली मतलब,
खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है!
शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें!
हंसते हुए जिंदगी को जीना हमने वक्त से सीखा है,
गमो में अपनो को साथ देते देखा है!
ता नहीं जिंदगी में क्या हो रहा है,
चेहरा हंस रहा है और दिल रो रहा है!
अपने हाथो से आजाद कर दिया,
जिस परिंदे में जान थी मेरी!
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं जिंदा तो रहा मगर जिंदो में न रहा!
ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता!
Emotional Shayari In Hindi On Life
छोटी सी जिंदगी है हस कर जियो क्योंकि,
लौट कर यादें आती है वक़्त नही!
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से,
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया!
बहुत करीब से देखा है मैने जिंदगी को,
लोग पल भर में पराया कर देते है!
मैं अपना वक्त नहीं बर्बाद करता,
क्योंकि मेरा वक्त कीमती है!
जिनका मिलना किस्मत में नहीं लिखा होता,
उससे मोहब्बत भी बे इंतेहा होती है!
चल ए ज़िन्दगी एक नई शरुआत करते हैं,
जो उम्मीद दूसरो से की थी अब वो खुद से करते हैं!
लोग पहले अपनी आदत लगाते हैं,
फिर बोलेंगे समझा करो यार टाइम नही मिलता!
अब जो थक कर बैठ गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे!
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!
हर रोज़ एक नई शुरुआत होती है,
कल की चिंता छोड़ आज जीना सीखो!
Motivational Urdu Shayari On Life
जिंदगी भर याद रहते है मुश्किल में,
साथ देने वाले और मुश्किल में साथ छोड़ने वाले!
कोई तड़पता रहा हमें पाने के लिए,
तो कोई पाकर भी औरों को खोज रहा है!
इज्जत किसी इन्सान को नहीं होती,
जरूरत को होती है, जरूरत खत्म इज्जत खत्म!
हर मुश्किल का सामना हंसकर करो,
क्योंकि हंसने वाले की कभी हार नहीं होती!
नजरों से जो उतर गई,
क्या फर्क पड़ता है वह कहां गई!
आजाद नही कोई यहां सबके अपने गम है,
ऐ जिंदगी होठों पर हंसी है मगर आंखें सबकी नम है!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं!
क्या कहूं मैं जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे!
यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!
ज़िंदगी की किताब में हर पन्ने पर एक कहानी है,
खुद की कहानी लिखने का मौका मत गंवाओ!
2 Line Shayari On Life
जूझती रही बिखरती रही टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी निखरती रही!
जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे,
तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है!
साथ तो ज़िंदगी भी छोड़ देती है,
फिर शिकायत सिर्फ महबूब से क्यों?
कामयाबी के सफर में धूप का बहुत महत्व है,
क्योंकि छांव मिलते ही कदम रुकने लगते हैं!
किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!
जिंदगी जीनी है तो हर हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल में रहना सीख लो!
दुआ हैं हमारी की तेरी जिंदगी में कोई गम ना रहें,
अगर गम की वजह हम हो तो दुनिया में हम ना रहें!
हर कीमत पर मांगता था जिसे मैं,
अब वो मुफ्त में भी मिले तो ठुकरा दूँ!
कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे!
अंधेरे में भी उजाला ढूंढने की कोशिश करो,
कभी हार मत मानो!
Two Line Shayari On Life
किसी शख्स की आदत हो जाना,
किसी बुरे नशे से लाख बुरी है!
चाकू की धार से अधिक मोटा कुछ भी,
खुशी को उदासी से अलग नहीं कर सकता!
कितने तन्हा है लोग खुद से,
खुलके बात भी नहीं करते!
हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है!
किसी ने क्या खूब कहा है,
जनाब मोहब्बत नहीं यादें रुलाती है!
रह गया अधूरा एक काम करना है,
ऐ जिंदगी तेरे साथ एक लंबा सफर तय करना है!
खो कर फिर तुम पा न सकोगे,
हम वहा मिलेंगे जहा तुम आ न सकोगे!
चले जाइए जनाब,
अब हिम्मत नहीं है तुम्हे रोकने की!
मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है!
मेरे दोस्त इसमें समय लगेगा, लेकिन यह सही होगा,
तुम जो चाहोगे वही होगा!
Deep Shayari On Life
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरजू नहीं रही!
दिल आज तकलीफ़ में है,
और तकलीफ़ देने वाला दिल में!
आज शायरी नही दो लफ्ज़ कहता हूँ,
वापस आजा यार मैं तेरे बिन उदास रहता हूँ!
जो लोग जोखिम उठाने की हिम्मत रखते हैं,
वही असली विजेता होते हैं!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
हम तो अपने यकीन पर शर्मिंदा है!
एक तूफ़ान उठता है हर रोज मेरे भीतर,
और सुकून को कही दूर उड़ा ले जाता है!
हक़ीक़त का सामना हुआ तो पता चला,
लोग तो सिर्फ बातों से अपने थे!
एक मोहब्ब्त और करूंगा,
एक जुदाई और सही!
ना जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो भी नही सकते उसके हो रहे हैं हम!
ज़िन्दगी में हमे ठोकर लगनी भी ज़रूरी है,
तभी हम सही रास्ते की पहचान करते है!
Zindagi Shayari On Life In English
Main Zinda Hun Bas Yahi Dukh Mujhe,
Ek Din Mar Dalega!
Tamam Umr Azabon Ka Silsila To Raha,
Ye Kam Nahi Hume Jine Ka Hausla To Raha!
Lagta Hai Sach Kaha Tha Us Fakir Ne,
Badhte Badhte Dard Dawa Ban Jata Hai!
Sapne Dekhne Walon Ke Liye Rat Chhoti Hoti Hai,
Aur Unhe Pura Karne Walon Ke Liye Din!
Hamesha Main Kyun Darun Tere Ko Khone Se,
Kabhi Tu Bhi Dare Mere Na Hone Se!
Shor Ki To Umr Hoti Hai,
Khamoshi To Sadabahar Hoti Hai!
Is Zamane Mein Khud Ki Marzi Se Jeene Ke Liye Bhi,
Na Jane Kitne Logo Ko Arzi Deni Padti Hai!
Ab Dar Lagta Un Logon Se Jo Kehte Hain,
Mera Yakin To Karo Main Hamesha Aapke Saath Hun!
Chhatriyan Hata Ke Miliye Inse,
Ye Jo Bunde Hain Bahut Dur Se Aayi Hain!
Zindagi Hai So Guzar Rahi Hai Warna,
Hume Guzre Kafi Samay Ho Gaya Hai!
English Shayari On Life 2 Lines
Ab Is Zindagi Ki Bhi Kya Galti,
Pyar To Mujhe Hua Tha Na!
Kashmakash Mein Kat Gayi Sari Zindagi,
Tanhai Ne Jine Na Diya Aur Justaju Ne Marne!
Dhoke Se Darta Hun Sahab Isliye,
Akela Hi Rehna Pasand Karta Hun!
Jivan Mein Safalta Ke Liye,
Aapko Apne Aap Par Vishwas Hona Chahiye!
Sachcha Pyar Keval Do Pal Ke Liye Hi Hota Hai,
Par Zakhm Saalon Ke Liye De Jata Hai!
Aaram Se Zindagi Jina Chahte Ho To,
Apne Dil Se Lalach Nikal Do!
Pani Hamesha Shant Rehta Tha Use Lehr Kar Diya,
Aye Zindagi Tune Insan Ko Dard Sehna Sikha Diya!
Aansun Bhi Aate Hai, Dard Bhi Chhupana Padta Hai,
Ye Zindagi Hai Sahab Yahan Jabardasti Muskurana Padta Hai!
Fir Kam Kardi Logo Se Guftgu Maine,
Fir Khamoshi Se Meri Khub Banne Lagi!
Waqt Rehta Nahi Kahin Bhi Tick Kar,
Aadat Iski Bhi Insan Jaisi Hai!
अंतिम क्षणों में
उम्मीद है कि ये Shayari On Life In Hindi आपके दिल को छू गई होगी और आपको जिंदगी को एक नए नजरिए से देखने की प्रेरणा दी होगी. अगर आपको ये Shayari On Life पसंद आई, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें.
नीचे कमेंट में अपनी पसंदीदा शायरी हमें बताएँ और बताएँ कि जिंदगी आपके लिए क्या मायने रखती है.