Alone Quotes Hindi | 255+ शानदार अकेलेपन कोट्स हिंदी में

Share Now!

Alone Quotes In Hindi: फ्रेंड्स कई बार अकेलापन दुखद लगता है, लेकिन यह हमें आत्मनिर्भर और मजबूत भी बनाता है. अकेलापन एक ऐसी फीलिंग्स है जिसे हर इंसान अपने जीवन में कभी न कभी अनुभव करता है.

यह Alone Quotes In Hindi हमें खुद को समझने, अपनी फीलिंग्स को पहचानने और जीवन के नए पहलुओं को जानने का मौका देता है. कभी कभी अकेलेपन से हम अपने आप के बेहद करीबा जानके के लिए तैयार हो जाते है.

जब हम अकेले होते हैं, तब हमें खुद को समझने और अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिलता है. यह Alone Quotes In Hindi आपके अकेले पण को दूर करके आपको ज़िन्दगी की सच्चाई के बारे में जानने के लिए प्रेरित करेंगे.

Alone Quotes In Hindi की मदद से आप यह जानेगे की चाहे आप को कोई कितनीभी अहमियत दे, प्यार जताए या फिर आप पर जान कुर्बान करे लेकिन अंत में तो आप अकेले ही रहेंगे.

यह Alone Quotes In Hindi हमें आत्मनिर्भर बनाता है और मानसिक रूप से मजबूत करता है. ताकि आने वाली चुनौतियों का हम अच्छे से सामना कर सके. अकेलेलेपन में टूटने की जगह अपने आप को जानना चाहिए.

दोस्तों, Alone Quotes In Hindi आपको सिखाएगा की आप अकेले भी खुश रह सकते है. इसे अपने ग्रुप में और सोशियल मीडिया पर जरुर शेयर करे. यहाँ हमने आपके लिए इमेज भी बनाए है जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे और अपने स्टेटस में लगा सकेंगे.

अगर आपको Alone Quotes In Hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और अपने विचार हमें कमेंट में जरुर बताएं या हमें यहाँ लिखे भेजे.

Alone Quotes Hindi

Alone Quotes HindiDownload Image

उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी,
जंहा मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं!

ज़िंदगी के सफर में अकेले रह गए,
जो हमें अपना कहते थे वही पराये हो गए!

उदासी पकड़ ही नहीं पाते लोग,
इतना संभाल के मुस्कुराते हैं हम!

अब किस लिये रूके और अब किसका इंतजार करना है,
सदियों का सफर और अकेले रास्ता पार करना है!

अकेले रहकर समझ आया,
खुद से बड़ा कोई हमसफर नहीं!

Alone Quotes Hindi_NewDownload Image

अकेले आने और अकेले जाने के बिच
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है!

लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं,
टूटकर जाने वाले कहा लौटते है!

खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते है!

कामयाबी के सफ़र में धुप बड़ी काम आई,
छाँव अगर होती तो कबके सो गए होते!

जब से तन्हाई से दोस्ती की है,
हर खुशी से मुलाकात हो गई है!

Alone Sad Quotes In Hindi

Alone Sad Quotes In HindiDownload Image

तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच,
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच!

अकेले चलना है अब मुझे इस राह पर,
कोई तो अपना होगा इस जहां में कहीं!

सब खफ़ा है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ़ नहीं!

स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,
जहां लोग तो बहुत है पर अपना कोई नहीं!

सितारों से भरी इस रात में,
अकेलापन ही मेरी बातें सुनता है!

Alone Sad Quotes In Hindi_NewDownload Image

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे!

तन्हाई में भी खुशी ढूंढ लेते हैं,
हम तो अकेले में भी जी लेते हैं!

पता नहीं क्या बदला है,
बस अब पहले जैसा कुछ नहीं है!

मैंने आजाद कर दिया हर वो रिश्ता, हर वो इंसान,
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था!

जीवन के इस मोड़ पर,
अकेलापन ही मेरा रहबर है!

Alone Quotes In Hindi​

Alone Quotes In HindiDownload Image

कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है!

महफिले तो हजारों मिल जाएगी
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला रह जाऊंगा!

लड़ लिया सबसे पर,
हार गया नसीब से!

अकेला छोड़ दो मुझे या फिर मेरे हो जाओ,
मुझे अच्छा नहीं लगता कभी पाना कभी खोना!

सोचा था साथ हैं वो,
पर नज़र आया सिर्फ मेरा साया!

Alone Quotes In Hindi_NewDownload Image

चुप रहना मेरी ताकत है कमजोरी नही,
अकेले रहना मेरी आदत है मजबूरी नहीं!

हर कोई यहां खुशी की तलाश में है,
पर मेरा अकेलापन ही अब मेरा सुकून बन गया है!

फासले जब महसूस होने लगे तो,
बना भी लेने चाहिए!

आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ,
कई घण्टे होते है एक दिन में!

बहुत शोर है दुनिया में,
फिर भी कानों में एक सन्नाटा सा है!

Feeling Alone Quotes In Hindi​

Feeling Alone Quotes In HindiDownload Image

इस खामोशी में कितनी ताकत है,
ये तुम्हे हमारा आने वाला वक्त बताएगा!

भीड़ में तन्हा हूँ, अकेले में बेजान,
क्या करें ये दिल अब हुआ है वीरान!

मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा कर दो,
मैं जैसा था मुझे फिर से वैसा कर दो

बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेलापन!

ख्वाबों की दुनिया में भी,
मैं अकेला ही सफर करता हूँ!

Feeling Alone Quotes In Hindi_NewDownoad Image

अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ!

अकेलापन भी अब तो साथी बन गया है,
क्योंकि कोई दर्द भी देखने वाला नहीं रहा!

हसते हैं पर खुश नही,
जी रहे हैं मगर सुकून नही!

दिल का दर्द किसे दिखाएं,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं!

जब से तूने छोड़ा है,
मैंने भीड़ में भी अकेलापन पाया है!

Alone Life Quotes In Hindi​

Alone Life Quotes In HindiDownload Image

उनकी चाहत मे कुछ यूँ बंधे है,
कि साथ भी नही अकेले भी नही!

जिंदगी सुंदर जितनी भी हो,
अपनों के बगैर सुनी ही लगती है!

इंसान अकेलेपन का नहीं,
किसी के साथ का शिकार बनता है!

जिनमे अकेले चलने के होसले होते है,
उनके पीछे ही एक दिन काफिले होते है!

जिनकी की मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है!

Alone Life Quotes In Hindi_NewDownload Image

शाम इस दहलीज पे अकेले कब आती है,
तेरी यादें दबे पांव साथ चली आती हैं!

यह जिंदगी भी बहुत खूबसूरत है,
यह हर रोज नई-नई रंग दिखाती है!

सच ये कड़वा है की अगर कोई आपके साथ है,
तो वह आपकी कीमत लगा चूका है!

इतने दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूँ,
ऐ जिन्दगी देख कैसे जी रहा हूँ!

बहुत मजबूत होते है वो लोग जो,
अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं!

Alone Motivational Quotes In Hindi​

Alone Motivational Quotes In HindiDownload Image

चाहे आप बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे!

कितनी खूबसूरत होती है जिंदगी जब,
मोहब्बतऔर प्यार एक ही शख्स ने मिल जाए!

अकेलापन आपस में बात करने से नहीं,
एक दूसरे की बात सुनने से ही दूर होती है!

ख़ुशी में दुनिया आपके साथ हस्ती है,
लेकिन दुःख में आपको अकेले ही रोना पड़ता है!

इन्सान की आदत है, ना मिले तो सब्र नहीं करता,
और मिल जाए तो कद्र नहीं करता!

Alone Motivational Quotes In Hindi_NewDownload Image

साफ नियत वालो के साथ,
दुनिया सिर्फ वक्त गुजारती है!

अकेले रहना एक नशा है,
ये नशा करना सबके बस की बात नही है!

जिंदगी से प्यार करो तो खूबसूरत हो जाती है,
खुशियों का इंतजार करो तो बस सूरत हो जाती है!

अकेले रहकर जिसे अकेलेपन का एहसास ना हो,
उसने अपने भीतर खुद को ढूंढ लिया है!

अकेले चलने से कभी नहीं डरना चाहिए,
अकेले चलने को अपना लेना चाहिए!

Sad Alone Quotes In Hindi​

Sad Alone Quotes In HindiDownload Image

बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए,
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए!

जिसे चाहा था हमने दिलो जान से,
आज वही हमें तनहाई में छोड़ गए!

तेरी यादों के सहारे हम जी लेंगे ए सनम,
तेरी बेवफाई का गम हम अकेले ही पी लेंगे.!

मैं तनहाई को तनहाई में तन्हा कैसे छोड़ दूँ,
तनहाई ने तनहाई में तन्हा मेरा साथ दिया है!

तोड़ने वाले की शिद्दत देखिये साहेब,
दिल, उम्मीद, ख्वाब, कुछ नहीं छोड़ा!

Sad Alone Quotes In Hindi_NewDownload Image

कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है!

तन्हा थी मेरी जिंदगी इसीलिए,
हम तेरी मोहब्बत से दूर हो गए!

खुदा अकेले जिंदगी से तंग आने लगे है,
वक्त और खुद से अब हम दूर जाने लगे है!

मुझ को इस रात की तनहाई में आवाज ना दो,
जिस की आवाज रुला दे मुझे वो साज ना दो!

बहुत माँगा खुदा से उस शख्स को,
जो नसीब में नहीं होता वो नहीं मिलता!

Alone Attitude Quotes In Hindi​

Alone Attitude Quotes In HindiDownload Image

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं!

हम धोखा खाकर भी मुस्कुराते रहे,
इस फरेबी दुनिया में अकेले ही सारे गम पीते रहे!

ये तन्हाई भी बड़ी कमाल की सजा देती है,
जनाब रोने वालो को ही मरने का पैगाम देती है!

कितनी फिक्र है कुदरत को मेरी तनहाई की,
जागते रहते है रात भर सितारे मेरे लिए!

कुछ को मिल जाती हैं मंज़िल दो कदम पर,
किसी की ज़िन्दगी सफर में गुज़र जाती है!

Alone Attitude Quotes In Hindi_NewDownload Image

बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं!

अपनों ने ही इस दिल को तोड़ा है इसीलिए,
सनम मैंने खुद को तन्हाई की ओर मोड़ा है!

जिसके बिना हम एक पल भी नही रह सकते,
वही शख्स हमें अकेला रहना सिखा देता है!

अब तो उनकी याद भी आती नहीं,
कितनी तन्हा हो गई तन्हाईयां!

नए जब बिछड़ जायेंगे तुमसे,
इस पुराने आशिक़ को याद करोगे तुम!

Alone Hindi Quotes​

Alone Hindi QuotesDownload Image

खुद ही उठाना पड़ता है थका हुआ बदन अपना,
जब तक ये सांसे चलती है कोई कंधा नहीं देता!

इस अकेली जिंदगी से अब तंग आने लगे है,
अपनों को छोड़कर तन्हाई की ओर जाने लगे है!

तनहाई को जवाब करारा दिया है,
खुद को तेरी यादो का सहारा दिया है!

मेरी तन्हाईयां करती है जिन्हे याद सदा,
उनको भी मेरी जरूरत हो जरूरी तो नहीं!

आसुंओं की आवाज़ नहीं होती साहेब,
मगर बद्दुआ सब तबाह कर देती है!

Alone Hindi Quotes_NewDownload Image

तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत होगी,
खामखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत होगी!

पुरानी बाते मत दोहराना हम उनसे उबर गए है,
रिश्तो की दुआइ मत देना अब जज्बात बदल गए है!

सांसो को तेरी सांसो की है जरूरत,
इतने करीब की हो जाए मोहब्बत!

तेरे होते हुए आ जाती थी सारी दुनिया,
आज तन्हा हूँ तो कोई नहीं आने वाला!

धोख़े में रखना ग़मो को मैंने,
हर वक़्त चेहरे पे मुस्कान लिए फिरता हूँ!

Life Alone Quotes In Hindi​

Life Alone Quotes In HindiDownload Image

ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं,
हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं!

वो चाहते तो हमसफ़र बना सकते थे लेकिन,
उन्होने हमें तन्हाई देना ही उचित समझा!

तुम्हे पुकारने में काफी वक्त जाया किया है,
बेहतर होता कि हम खुद को संवार लेते!

मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा है,
वो तारों में तन्हा मैं हजारों में तन्हा!

जिसे चाहो उसे ही तबाह करो,
हुस्न वालों को ये हुनर दिया है खुदा ने!

Life Alone Quotes In Hindi_NewDownload Image

अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है!

अकेले रहने की आदत है हमें,
अक्सर महफिल का शोर हमें बेचैन करता है!

दर्द कुछ इस कदर दिया वक्त ने,
जो अपने थे वही हमें छोड़कर अकेला कर गये!

तेरे जलवों ने मुझे घेर लिया है ये दोस्त,
अब तनहाई के लम्हे भी हसीन लगते है!

मैं भी कभी हस्ता था, मुस्कुराता था,
फिर मेरा मेहबूब मुझसे दूर हो गया!

Quotes On Alone Life In Hindi​

Quotes On Alone Life In HindiDownload Image

अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं!

ये अकेलापन ना जाने क्यो बढ़ता जा रहा है,
मेरे इस धड़कते दिल को बेचैन कर रहा है!

लोग अपनो के लिए वक्त नही निकाल पाते,
हमने तो एक गैर पर जिंदगी कुर्बान कर रखी है!

कहने लगी है अब तो मेरी तनहाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत में तो बेवफा भी नहीं!

चेहरों से गोरे ये लोग,
दिल के बड़े काले हैं मुरशद!

Quotes On Alone Life In Hindi_NewDownload Image

अकेले बैठने का एक अलग एहसास होता है,
एक अपना साया ही जीवन भर साथ होता है!

ए खुदा इस जिंदगी से हमें नफरत हो गयी है,
इसीलिए ये तन्हाई अब अपनी हो गयी है!

इस कदर अकेले रहने की आदत हो गई है,
की भरी महफिल में भी खुद को तन्हा पाते है!

तनहाई रही साथ ता-ज़िंदगी मेरे,
शिकवा नहीं के कोई साथ ना रहा!

ना चाहत की कमी थी ना चाहने वालों की,
फिर भी इस दिल को वो सुकून नहीं मिला!

Alone Boy Quotes In Hindi​

Alone Boy Quotes In HindiDownload Image

पहले तुम साथ थे तो चलते थे मेरे पैर,
अब तन्हा होकर तो बस लड़खड़ाते है!

सबसे अकेले आप तब होते हैजब आप किसी को,
पाने की चाहत में खुद को खो देते है!

जा धोखेबाज जी ले अपनी जिंदगी,
तेरे रहते भी यह दिल तन्हा ही रहा है!

कभी सोचा ना था तनहाईयों का दर्द यूँ होगा,
मेरे दुशमन ही मेरा हाल मुझसे पूछते है!

जो दिल ना तोड़ने की कसम देते थे,
हदें तोड़कर मोहब्बत की है उन्होंने किसी से!

Alone Boy Quotes In Hindi_NewDownload Image

काश कभी उन्हें फुर्सत में ख्याल आए,
की कोई उन्हें याद करता है जिंदगी समझ कर!

आज तो हम इश्क में यूँ फिर से धोखा खा गये,
प्यार के बदले यारो हम दर्द लेकर आ गये!

ऐ जिंदगी गिरा हुआ हूँ लोगो से,
फिर भी जमाने में अकेला हूँ!

होश मैं जब तक रहा तन्हा रहा गमगीन रहा,
अब हूँ दीवाना तो एक आलम मेरा दीवाना है!

मोहब्बत के लाख वादे करने वाले लोग,
बस वक़्त गुज़ार कर चले जाते हैं!

Hindi Alone Quotes​

Hindi Alone QuotesDownload Image

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है!

जनाब समय बदलते ही सपने बदल जाते है,
और जरूरत खत्म होते ही लोग बदल जाते है!

फितूर जो उतर गया इश्क का,
तो फिर हर आशिक इस जमाने में तन्हा हो जाएगा!

मेरी तनहाई को मेरा शोक ना समझना,
बहुत प्यार से दिया है यह तोहफा किसी ने!

जैसे कोई मरता हुआ मांगता है सांसें,
मैंने उसे रब से कुछ वैसे माँगा था!

Hindi Alone Quotes_NewDownload Image

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं!

जनाब इंसान अकेलेपन का नही,
बल्कि वक्त के सितम का शिकार बनता है!

इश्क कितना खतरनाक है ये उस लड़के से पूछो,
जिसकी पढ़ाई भी छूट गई और इश्क भी!

हुआ है तुझसे बिछड़ने के बाद अब मालूम,
के तू नहीं था मेरे साथ एक दुनिया थी!

खुद की भी तो कभी ग़लती देखो तुम,
कब तक मुझपर ही इलज़ाम लगाओगे!

Alone But Happy Quotes In Hindi​

Alone But Happy Quotes In HindiDownload Image

मैं करूं तो बात हो जाती है वरना,
सुबह से शाम और शाम से रात हो जाती है!

आज आईना भी बोल पड़ा,
खुश रहने का दिखावा करना छोड़ दो!

बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे,
ऐ वक्त बस तू दगाबाज ना निकलना!

मैंने अकेलेपन को चुना है क्योंकि,
मतलबी लोगों को बहुत सुना है!

चाहे जितना भी, किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको, गैर महसूस करा ही देते हैं!

Alone But Happy Quotes In Hindi_NewDownload Image

मन से वहम निकाल दो कि कोई याद करता है,
क्योंकि जो रुला सकता है वो भुला भी सकता है!

लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं,
टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते!

मन मेरा बेचैन सा है,
न जाने यह खुद से ही क्यों खफा सा है!

खुद से ही बातें हो जाती हैं अब तो,
लोग वैसे भी कहा सुनते हैं आज कल!

मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे!

Alone Happy Quotes In Hindi​

Alone Happy Quotes In HindiDownload Image

मैं पसंद तो सबको हूँ,
लेकिन जरूरत पड़ने पर!

इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं!

अब नाराज नहीं होना किसी से,
बस नजर अंदाज करके जीना है!

कभी अकेले रह कर देखो,
अल्फाजों से ज्यादा आंसू निकलते हैं!

बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है!

Alone Happy Quotes In Hindi_NewDownload Image

सिर्फ धोखा ही शुद्ध मिलता है,
बाकी सब तो मिलावट हैं!

तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच,
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बीच!

भावनाएं मर चुकी है मैंने खुद
अपने हाथों से दफन किया है!

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,
जिन्दगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं होते!

जो मेरे बिना खुश हैं,
मै उसे क्यों परेशान करू!

अंतिम क्षणों में:

अगर आप भी अकेलापन महसूस कर रहे हैं, तो इसे अपने ऊपर हावी न होने दें. इसके बजाय, इसे अपने आत्मविकास और नए अवसरों की खोज के लिए इस्तेमाल करें. खुद से प्यार करना सीखें, नई चीजों को अपनाएं और अपने जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं.

उम्मीद है कि ये Alone Quotes In Hindi आपके दिल की फीलिंग्स को सही शब्द देंगे और आपको प्रेरित करेंगे. अकेलापन हमेशा बुरा नहीं होता, यह आपको अपनी असली ताकत पहचानने का मौका देता है.

अपने आप को पहेचाने, दुःख को अलविदा कहे और हमारे यह Alone Quotes Hindi पढ़े.

Share Now!

Leave a Comment