Breakup Shayari In Hindi | Best 325+ ब्रेकअप शायरी

Share Now!

Breakup Shayari In Hindi: प्यार किया है तो सब दुःख का सामना करना पडेगा. अगर बात करे ब्रेकअप की तो यह स्थिति सबसे कठिन होती है. ऐसा महसूस होता है की दुनिया ही ख़त्म हो चुकी है.

ऐसी परिस्थिति में अपने आप को कंट्रोल में रखना बेहद आवश्यक है, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट Breakup Shayari In Hindi का बिलकुल नया संग्रह जो आपके जज्बात को शब्दों में पिरोने का काम करेगी.

यह Breakup Shayari In Hindi दिल के जज्बातों को बयां करने का सबसे खूबसूरत तरीका है. दिल छू लेने वाली यह Breakup Shayari आपके दिल को शुकून देगी और आप हलका महसूस कर सकेंगे.

अगर आप आपके दर्द शेयर करना चाहते है तो हमारी यह Breakup Shayari In Hindi का प्रयोग जरुर करे. Breakup Shayari के ज़रिए हम अपने दिल का बोझ हल्का कर सकते हैं और अपने दर्द को लफ्ज़ों में पिरो सकते हैं.

प्यार और दर्द दोनों ही ज़िंदगी का हिस्सा हैं, लेकिन हर अंधेरी रात के बाद एक नई सुबह भी होती है. खुद को संभालिए, आगे बढ़िए, और नए सपनों के साथ ज़िंदगी की इस खूबसूरत सफर में आगे बढ़ते रहिए.

आशा है कि इस Breakup Shayari In Hindi ने आपके जज्बातों को सही तरीके से व्यक्त किया होगा. अगर आपको ये Breakup Shayari In Hindi पसंद आए, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

दोस्तों, आपके सुझाव और विचार हमें कमेन्ट में जरुर बताए. आप हमें आपके सुझाव हमें यहाँ लिख भेज सकते है. आपकी कमेन्ट हमें उत्साह से काम करने के लिए मोटिवेट करती है. उम्मीद है आप हमारा मोटिवेशन बनाए रखने में सहायता करेंगे.

Breakup Shayari

Breakup ShayariDownload Image

वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली!

क्या जरूरत थी इतने बहाने बनाने की,
सीधे बोल देती कि दिल में तुम्हारे लिए जगह नहीं थी!

ए सनम तुझे याद करके आज रोना आया है,
मोहब्बत के नाम से दिल भर आया है!

याद आएगी हर रोज मगर तुझे आवाज न दूंगा,
लिखूंगा तेरे ही लिए हर लब्ज मगर तेरा नाम न लूंगा!

ब्रेकअप तो अफेयर में होता है,
प्रेम में तो बिछड़ने के बाद भी प्रेम ही होता है!

Breakup Shayari_NewDownload Image

तूने तोड़ दिया मुझे ऐसे बिखरा हूँ मैं,
अब खुद को भी पहचान पाना मुश्किल हो गया है!

मैने मोहब्बत करना छोड़ दिया है,
अब लोगो का ब्रेकअप करवाता हूँ!

तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,
वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं!

किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बनाया,
और किसी ने अपना बना कर वक्त गुजार लिया!

मत लगाओ आदत किसी से बात करने की,
समय आने पर सब बदल जाते हैं!

Breakup Shayari In Hindi​

Breakup Shayari In HindiDownload Image

गम की परछाइयां यार की रुसवाईयां,
वाह रे मोहब्बत! तेरे ही दर्द और तेरी हो दवाईयां!

मेरी जान एक बात हमेशा याद रखना,
तुम नहीं तो कोई और भी नहीं!

जब कोई रिश्ते की डोर तोड़ देता है,
तब वो दिल ही नहीं हमारी पुरी दुनिया वीरान कर देता है!

अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो!

दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया!

Breakup Shayari In Hindi_NewDownload Image

चल अब अपना हुनर ​​आजमा के दिखा,
निकाल दिया तुझे दिल से अब जगह बना के दिखा!

इतना जल्दी बुखार भी नही उतरता,
जितना जल्दी प्यार होकर ब्रेकअप भी हो जाता है!

जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया,
हम सीख न पाये फरेब और दिल बच्चा ही रह गया!

खामोशी और उदासी भारी एक शाम आयेगी,
मेरी तस्वीर रख लेना तुम्हारे काम आएगी!

प्रेम हो या भोजन अगर किसी को ज्यादा दे दो,
तो वो अधूरा छोड़ के चला जाता है!

Heart Touching Breakup Shayari​

Heart Touching Breakup ShayariDownload Image

हवा गुजर गई पत्ते हिले भी नही,
वो शहर में आए हमसे मिले भी नही!

जिंदगी में एक बात तो सीख दी है,
इंसान साथ कभी देता है जब वह खुद अकेला हो!

सच्ची मोहब्बत करना आजकल लोग भूल गए है,
सच्ची मोहब्बत के नाम पर हर कोई सूरत पर मर रहे हैं!

सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया मुझको इतना बदल कर!

कल उनसे हमारी मुलाक़ात हुई,
मुलाकात में हमारे ब्रेकअप कि कड़वी बात हुई!

Heart Touching Breakup Shayari_NewDownload Image

मेरी आंखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर,
हम वह है जो सब को हंसा कर रात भर रोते हैं!

ब्रेकअप तो तेरा एक बहाना था पगली,
सच तो यह है तेरा दिल भर गया था मुझसे!

दिल बहलाने वाले तो हज़ार मिल जयेंगे,
मगर दिल लगाने वाले बहुत कम!

जो मेरे बिना खुश है,
उसे मैं क्यों परेशान करूं!

बहुत ख़ास हो तुम आज भी, बस जताना छोड़ दिया,
याद तुम्हारी रोज आती है बस मैंने बताना छोड़ दिया!

Breakup Sad Shayari​

Breakup Sad ShayariDownload Image

खुशियों का हर रंग जैसे फीका पड़ गया है,
दिल का हर कोना दर्द से भर गया है!

जल्दी टूटने वालों में से नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ दिया!

मुझे मेरी मोहब्बत नहीं मिली तो उसका गम क्यों करूं मैं,
उसे कोई और पसंद था तो उसके लिए क्यों रोऊं मैं!

मुबारक हो यार तुम्हारी लाइफ में जो सबसे बड़ा दुख था मैं,
वह आज हमेशा के लिए खत्म हो गया है!

जिसकी नियत ही न हो रिश्ते निभाने की,
वह वजह बनाई लेता है छोड़ जाने की!

Breakup Sad Shayari_NEwDownoad Image

मोहब्बत नाम है जिसका वो एक ऐसी क़ैद है यारो,
की उम्र बीत जाती हैं मगर सज़ा पूरी नहीं होती!

ब्रेकअप के बाद एक शोर है मुझमे,
जो काफ़ी खामोश है!

सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे!

मोहब्बत भी उनसे ऐसी करली,
के दोबारा किसी से करने की हिम्मत ना बची!

खामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं,
हस्ती हुई आँखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं!

Sad Breakup Shayari​

Sad Breakup ShayariDownload Image

हाथों की लकीरों में तुम रहो या ना रहो,
लेकिन मेरे दिल में हमेशा रहोगे मेरी जान!

धोखा बहुत मिल गया है,
अब मुझे मौके की तलाश है!

मुझे छोड़कर तुम आजाद तो हो जाओगे,
पर क्या मेरे बिना तुम खुश रह पाओगे!

कैसे करे बयाँ वो टूटे अलफ़ाज़ जो दिल में है,
टूटा ही सही पर दिल तो हमारा उनके पास ही रह गया है!

टूटे हुए दिल को पूरी तरह से तोड़ दो,
जो बीत गया है कल उसे हशकर छोड़ दो!

Sad Breakup Shayari_NewDownload Image

उनका मिलना तकदीर में नहीं था
मैंने क्या कुछ नहीं किया उसे पाने के लिए!

तड़प होती है मोहब्बत में मुलाकात से पहले,
रूबरू के कुछ दिन बाद ब्रेकअप के कई बहाने!

मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था!

ना जाने अब मुझे क्यों लगता है के,
अपने दिल की बाते अपने दिल तक ही रखनी चाहिए!

जिंदगी नही रुलाती यार रुलाते वो लोग है,
जिन्हें हम जिंदगी समझ लेते हैं!

Shayari Breakup​

Shayari BreakupDownload Image

मुझे छोड़कर वह खुश है तो शिकायत कैसी,
अब उन्हें खुश भी ना देखूं तो ये मोहब्बत कैसी!

भूलूंगा तो नहीं तुम्हें कभी लेकिन,
अब पहले की तरह याद भी नहीं करूंगा!

गम में जिंदगी कैसे जीते हैं सिखा दिया है उसने,
क्योंकि बेवफा को जो अपना बना लिया हमने!

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया!

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया!

Shayari Breakup_NewDownload Image

तरसने लगती है निगाहे उस शक़्स के लिए,
कौन कहता है की मोहब्बत पहचानी नहीं जाती!

ब्रेकअप तो अफेयर में होता है ,
प्रेम में तो बिछड़ने के बाद भी प्रेम ही होता है!

हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है,
छोड़ दी दुनियादारी हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है!

सिलसिला आज भी वही जारी है,
तेरी याद मेरी नींद पर भारी है!

जितना प्यार तेरी बातो मे था,
काश तेरे दिल में भी होता!

Love Breakup Shayari​

Love Breakup ShayariDownload Image

याद कर रहे है तुम्हे भूलने को,
सांसें ले रहे है मौत चूनने को!

इश्क खुदकुशी का धंधा है,
अपने ही लाश अपने ही कंधा है!

मोहब्बत का दर्द भी कितना अजीब होता है यार,
वह कभी मिलने आए नहीं और हम उन्हें भूल पाए नहीं!

कल क्या खूब इश्क़ से इन्तकाम लिया मैंने,
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे जला दिया!

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है!

Love Breakup Shayari_NewDownload Image

ज़ख्म खोल कर दिखाउ क्यूं
उदास हूँ तो तुम्हें बताउ क्यूं!

एक समय बाद ज़िंदगी में,
किसी से कोई शिकायत नही रहती!

जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं!

चलो मिलते है ख्वाबों में,
हकीकित में मिलना मुमकिन नहीं!

पता नही जिन्दगी में क्या हो रहा है,
चेहरा हंस रहा है और दिल रो रहा!

True Love Breakup Shayari​

True Love Breakup ShayariDownload Image

आज पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा है,
की इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है!

लाजमी नहीं की तेरी आंखों से ही देखूं,
तुझे सोचना ही तेरे दीदार से काम नहीं है!

दिल तोड़ना लोगों के लिए खेल बन गया है,
कल हमें अपना बनाया था और आज गैरों से नाता जोड़ लिया है!

जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया!

इतना जल्दी बुखार भी नही उतरता,
जितना जल्दी प्यार होकर ब्रेकअप भी हो जाता है!

True Love Breakup Shayari_NewDownload Image

कभी ये दुआ की उसे मिले जहान की खुशी,
कभी ये खौफ की वो मेरे बगैर खुश तो नहीं!

कुछ मिला कुछ मिलते मिलते रह गया,
शायद सपना था जो आंखें खुलते ही टूट गया!

उसे सपने दिखाने की आदत थी और हम बुनते रहे,
उसे झूठ बोलने की आदत थी और हम सुनते रहे!

पढ़ ना ले तुझे कोई मेरी आंखो में,
हम नज़र भी दूसरों से कम मिलाते हैं!

जब दर्द हद से ज्यादा बढ़ जाता है,
तो इंसान रोता नही खामोश हो जाता है!

Breakup Attitude Shayari​

Breakup Attitude ShayariDownload Image

क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे!

लाजमी नहीं की तेरी आंखों से ही देखूं,
तुझे सोचना ही तेरे दीदार से काम नहीं है!

एक सपना था साथ रहने का वह भी टूट गया है,
जब से उसने कहा मुझे कोई और मिल गया है!

गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया की वो बिछड़ने वाला है!

जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं!

Breakup Attitude Shayari_NewDownload Image

कितनी झुठी होती है मोहब्बत की कसम,
देखो तुम्हारी कसम से मै अभी भी जिंदा हूँ!

तड़प होती है मोहब्बत में मुलाकात से पहले,
रूबरू के कुछ दिन बाद ब्रेकअप के कई बहाने!

साँसों से साँसे मिलाकर जाने कितने वादे कर गए,
फिर ऐसी बेवफ़ाई की हम उन्हीं पलों में मर गए!

पल भर भी ना मिला वो,
वो जो उम्र भर चाहिए था मुझे!

आपको हमारे जैसे हजार मिलेंगे,
लेकिन उन हजारों में हम नहीं मिलेंगे!

Dosti Breakup Shayari​

Dosti Breakup ShayariDownload Image

क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे!

वह हमें इस्तेमाल करते रहे हम उन्हें दिल में बसते हैं,
एक पल में दूर हो गए हम फिर भी मुस्कुराते रहें!

कितने बेदर्दी हो गए हैं मोहब्बत में लोग,
खुद बेवफाई करके मोहब्बत को बदनाम कर रहे हैं लोग!

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है!

जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया!

Dosti Breakup Shayari_NewDownload Image

अधूरी हसरतो का आज भी इल्जाम है तुम पर,
अगर तुम चाहते तो मोहब्बत खतम न होती!

टूटे हुए दिल को पूरी तरह से तोड़ दो,
जो बीत गया है कल उसे हशकर छोड़ दो!

हर किसी से नाराज नहीं होती मैं,
पर जिससे होती थी वो बहुत खास था मेरे लिए!

बात ये है के लोग बदल गए हैं,
जुल्म ये है कि वो मानते ही नहीं है!

खोकर फिर तुम पा ना सकोगे,
हम वहां मिलेंगे जहां तुम आ ना सकोगे!

Love Breakup Shayari In Hindi​

Love Breakup Shayari In HindiDownload Image

दिल की बात कहने का अब कोई मौका नहीं,
अब तो बस खामोशियाँ ही बोलती हैं!

दुआ करनादम भी उसी दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले!

उन्हीं लोगों को समझ में आता है मेरी जिंदगी का दर्द,
जिन्होंने मोहब्बत में किसी न किसी से ठोकर खायी हो!

ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती!

जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं!

Love Breakup Shayari In Hindi_NewDownload Image

अजीब सबूत मांगा उसने मेरी मोहब्बत का,
की मुझे भूल जाओ तो मानु की मोहब्बत है!

लडकिया आग लगाती है मेकअप के बाद,
और लड़के आग लगाते है ब्रेकअप के बाद!

है न मुझे गलत फहमियां?
तुझे जब भी समझा अपना समझा!

उसे खो कर अंदाजा हुआ,
उसे पाने वाले पछताएंगे!

मेरा होकर भी जो मेरा नही था,
ऐसे शख़्स को मैंने बेइंतहा चाहा था!

Sad Shayari Breakup​

Sad Shayari BreakupDownload Image

जरूरी नहीं है कि हर कोई रो कर ही दिखाए,
दर्द तो हंसी में भी छुपा होता है!

शायरी मेरा शौक नहीं यह,
तो मोहब्बत की कुछ सजा हैं!

ब्रेकअप तो हम तुझसे पहले कर लेते,
पर दिल तोड़ने का हुनर हमने नहीं सीखा!

ऐ जिंदगी मुझे अब और न रुलाया कर,
मै हर जगह से हार चुका हूँ!

ब्रेकअप तो तेरा एक बहाना था पगली,
सच तो यह है तेरा दिल भर गया था मुझसे!

Sad Shayari Breakup_NewDownload Image

दिल में ना हो तो मोहब्बत नहीं मिलती,
खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती!

मैने मोहब्बत करना छोर दिया है साहेब,
मेने लोगो को ब्रेकअप के बाद रोते देखा है!

हम को नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना,
खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है!

जिद करने की आदत,
अब सब्र में बदल गई!

मेरी हर चाहत का तो नुकसान हो गया,
एक शख्स को मैंने इतना चाहा कि वो परेशान हो गया!

True Love Breakup Shayari For Boyfriend​

True Love Breakup Shayari For BoyfriendDownload Image

यूं भुला देना तेरे लिए आसान था,
मुझे समय चाहिए मुझे वक्त लगेगा!

बिना आवाज के रोना,
रोने से भी ज्यादा दर्द देता है!

दिल अभी पूरी तरह टूटा नहीं,
दोस्तों की मेहरबानी चाहिए!

जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं!

मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे!

True Love Breakup Shayari For Boyfriend_NewDownload Image

रुक्सत यार का भी क्या मंजर था यारो,
हमें भी खुद को खुद से बिछड़ते देखा है!

ब्रेकअप तभी करें,
जब आपके पास बैकअप हो!

जो लोग किस्मत में होते ही नहीं हैं,
तो किस्मत हमे उनसे मिलवाती ही क्यों है!

सबसे बड़ी वापसी,
खुद को फिर से खुश करना!

अगर तुम जान जाओ तकलीफ हमारी,
तो तुम्हे हमारे मुस्कुराने पर भी तरस आएगा!

Breakup Shayari In Hindi 2 Line​

Breakup Shayari In Hindi 2 LineDownload Image

कुछ न मिला तो तेरा ही नाम लिखूंगा,
ओ बेवफा मैं तुझी पर सारे इल्जाम लिखूंगा!

रो पड़ा तो फकीर भी मेरे हाथों की लकीर देखकर,
बोला तुझे मौत नहीं किसी याद मारेगी!

दर्द तो उन्हीं से मिलता है जो अपने होते हैं,
वरना गैर तो हर गलती पर माफी मांग लेते हैं!

वो ज़हर देता तो दुनिया की नजरों में आ जाता,
सो उसने यूँ किया कि वक़्त पे दवा न दी!

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है कि जैसे भूल रहा है कोई धीरे-धीरे!

Breakup Shayari In Hindi 2 Line_NewDownload Image

बिछड़ के मोहब्बत के फसाने याद रहते हैं,
उजड़ जाती है महफिल मगर चहरे याद रहते हैं!

भले ही मोहबत होना शादी हुई नही लगता है,
लेकिन ब्रेकअप होना तलाक हुआ लगता है!

तुम चाहे छुपा लो अपना प्यार,
जब भी दिल धड़का है मुझे महसूस हुआ है!

एक भी काम की नहीं निकली,
यूं ही हाथ भरा पड़ा है इन लकीरों से!

बहुत जरूरी तो नहीं हूँ मैं,
पर एक दिन मेरी कमी महसूस जरूर होगी!

Breakup Shayari In English​

Breakup Shayari In EnglishDownload Image

Etbaar To Humse Yun Tod Diya Tumne,
Ki Ab Khud Par Bhi Bharosa Nahi Karte!

Tu Mere Bina Hi Khush Hai To Shikayat Kaise,
Ab Main Tujhe Khush Bhi Na Dekhu To Yeh Mohabbat Kaise!

Wo Mujh Ko Chhod Ke Jis Aadmi Ke Paas Gaya,
Barabari Ka Bhi Hota To Sabr Aa Jata!

Wada Tha Mukar Gaya Nasha Tha Utar Gaya,
Dil Tha Bhar Gaya Insaan Tha Badal Gaya!

Sukun Ki Talash Mein Hum Dil Bechne Nikle The,
Kharidar Dard Bhi De Gaya Aur Dil Bhi Le Gaya!

Breakup Shayari In English_NewDownload Image

Zakhm Deke Na Pucha Karo,
Dard Dard Hota Hai Thoda Kya Zyada Kya!

Bas Yahi Soch Kar Tumse Nazar Mila Li Hai Ki,
Naye Zakmon Ke Liye Is Dil Mein Jagah Khali Hai!

Rone Se Agar Milti Chahat Is Zamane Mein,
To Aaj Ek Sehar Hota Mujh Se Wafa Nibhane Ke Liye!

Ab Koi Ummid Hi Nahi Hai Zindagi Se,
Bas Jo Chal Raha Hai Jaisa Chal Raha Hai Chalne Do!

Kabhi Kabhi Kuch Log Ehsas Kara Hi Dete Hai Ki,
Aap Utne Bhi Khas Nahi Ho Jitna Aap Soch Rahe Ho!

अंतिम क्षणों में

Breakup Shayari In Hindi आपके दुख को व्यक्त करने का है और एक ऐसा जरिया भी है जिससे हम अपने फीलिंग्स को शब्दों में ढाल सकते हैं और खुद को हल्का महसूस कर सकते हैं.

हर दर्द के साथ एक सीख होती है, और हर अंत एक नई शुरुआत की ओर इशारा करता है. यह मत भूलिए कि जो चला गया, वह शायद आपकी ज़िंदगी के सफर में सिर्फ एक अध्याय था, पूरी कहानी नहीं. खुद को संभालिए, अपने जख्मों को वक्त दीजिए, और आगे बढ़ने का हौसला रखिए.

अगर यह Breakup Shayari In Hindi आपके दिल को छू पाई हो, तो इसे उन लोगों के साथ जरूर साझा करें, जो इस दौर से गुजर रहे हैं. हो सकता है कि आपकी एक शेयर की हुई शायरी किसी और के टूटे दिल को सहारा दे सके.

Share Now!

Leave a Comment