Heart Touching Love Quotes In Hindi | 228+ हार्ट टचिंग लव कोट्स

Share Now!

Heart Touching Love Quotes In Hindi: “प्यार”एक ऐसा शब्द जो दिल को छू जाता है, जो रिश्तों को गहराई देता है, और जो हमें जीवन के सबसे खूबसूरत पलों से जोड़ता है.

प्यार एक अटूट बंधन है जो दो दिलों को जोड़ता है और उन्हें एक दूसरे के लिए खास बनाता है. प्यार के बिना जीवन अधूरा है, और हमे यह Heart Touching Love Quotes In Hindi हमारे दिल की भाषा बन जाते हैं.

लव में वो ताकत होती है जो किसी भी मुश्किल को आसान कर सकती है. जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसकी खुशी और गम हमारे लिए मायने रखते हैं. ये Heart Touching Love Quotes In Hindi हमारे एहसास को व्यक्त करते हैं, और हमें अपने प्रियजनों के करीब लाते हैं.

प्यार एक खूबसूरत एहसास है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही Heart Touching Love Quotes In Hindi लेकर आए हैं जो आपके दिल को छू जाएंगे और आपको प्यार की अहमियत का एहसास कराएंगे.

Heart Touching Love Quotes In Hindi आपके प्यार को नए शब्द देंगे, और आपके रिश्तों को और भी गहरा बनाएंगे. चाहे आप अपने पार्टनर को कुछ खास कहना चाहते हों, या फिर अपने दिल की बात को शब्दों में ढालना चाहते हों, ये Heart Touching Love Quotes In Hindi आपकी मदद करेंगे.

हमें उम्मीद है कि आपको यह Heart Touching Love Quotes In Hindi पसंद आयेंगे. अगर आपके पास कोई सुझाव या विचार हैं तो कृपया हमें कमेंट करके बताएं या फिर आप हमारे साथ यहाँ जुड़ सकते है.

Heart Touching Love Quotes In Hindi

Heart Touching Love Quotes In HindiDownload Image

चांदी सोना एक तरफ, तेरा होना एक तरफ,
है एक तरफ तेरी आंखे, जादू टोना एक तरफ!

इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,
इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे!

मेरी तन्हाई उसमे कहीं खोने लगी,
उसे देखा और मुझे मोहब्बत होने लगी!

तुझसे मै मोहब्बत इतनी करता हूँ की,
तेरी हर अधूरी बात को पूरी कर सकता हूँ!

आया था साथ ले के मोहब्बत की आफतें,
जाएगा जान ले के ज़माना शबाब का!

Heart Touching Love Quotes In Hindi_NewDownload Image

कहानी नहीं ज़िन्दगी चाहिए,
तेरे जैसी नहीं तू चाहिए!

हर पल तुम्हारे साथ बिताने की तमन्ना करता हूँ,
और जो भी सांसे है बची उनको तुम्हारा नाम करता हूँ!

मेरी जिंदगी शुरू तो नहीं हुई तुम्हारे साथ,
मगर ख्वाइश है कि खत्म तुम्हारे साथ हो!

मोहब्बत में हम उनको भी हारे है,
जो कहते थे कि हम सिर्फ तुम्हारे है!

यही है वो आँखे,
जिनसे चलती है मेरी साँसे!

Emotional Heart Touching Love Quotes In Hindi​

Emotional Heart Touching Love Quotes In HindiDownload Image

हाथ जैसे ही वो मेरा यार पकड़ेगा,
वक्त देख लेना रफ्तार पकड़ेगा!

कल मैं उसके गली से गुजर रहा था,
क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रही थी!

मैंने वहां भी तो तुझे ही माँगा है,
जहाँ लोग सिर्फ खुशियां मांगने जाते हैं!

दूर होकर भी आप समाए हो मेरे दिल मे,
जब करीब आओगें तो क्या असर होगा मुझ पर!

आग़ाज़-ए-मोहब्बत से अंजाम-ए-मोहब्बत तक,
गुज़रा है जो कुछ हम पर तुम ने भी सुना होगा!

Emotional Heart Touching Love Quotes In Hindi_NewDownload Image

वो मेरे होना नही चाहते,
और हम पागल उन्हें खोना नही चाहते!

जहां देखु बस तेरा ही चेहरा नजर आता है,
और देख कर उस चहरे को बड़ा सुकून आता है!

अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़े ही खास हो तुम मेरी इस जिंदगी में!

बादलों की आड़ से कब निकलेगा आज चांद,
इसी फिराक में कई निगाहें आसमान पर होगी!

बदले बदले हो जनाब, क्या बात हो गईं,
हमसे नाराज हो या किसी और से मुलाकात हो गयी!

Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi​

Heart Touching Sad Love Quotes In HindiDownload Image

सारी दुनियां के रिवाजों से बगावत की थी,
तुमको याद है ना जब मैंने मोहब्बत की थी!

अगर आपको याद करने का कोई मीटर होता,
सबसे ज़्यादा बिल हमारा ही आता!

छोड़ दो ना सब बहाने तुम,
मान क्यों नहीं जाते तुम मेरे लिए ही बने हो!

ऐसे बार बार पास आकर बैठा ना कीजिए,
हमे दिल को संभालना मुश्किल हो जाता है!

ऐसा नहीं कि उन से मोहब्बत नहीं रही,
जज़्बात में वो पहली सी शिद्दत नहीं रही!

Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi_NewDownload Image

तन्हा जिंदगी को फिर जीकर आया,
फिर उसके साथ उसकी जुठी चाय पीकर आया!

जब भी याद आती है तुम्हारी तो आइना देख लेता हूँ,
क्योंकि कमबख्त इन आँखों में तुम ही नज़र आती हो!

गुस्से में केवल शब्द बदलते हैं,
तुम्हारे लिए मेरा प्यार नहीं!

तुम्हारा गुरुर लाजमी है,
तुम पसंद उसकी हो जिसे कोई पसंद नहीं आता!

चले खूबसूरत गुनाह करले साथ,
दो पल का सही इश्क बेपनाह कर ले!

Heart Touching Love Quotes For Husband In Hindi​

Heart Touching Love Quotes For Husband In HindiDownload Image

दिल में कुछ यूं संभालता हु तुझे,
जैसे जेवर संभालता है कोई!

कहने को तो मेरा दिल एक है,
पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है!

दिल को कितना मजबूर कर दिया तुमने,
तुम्हारे सिवा किसी को देखना ही नहीं है इसे!

मेरी गलतिया सारी तुम छांट लिया करो,
नाराज होने से अच्छा है हमें डाट लिया करो!

अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की,
मरने की दुआ मांगी जीने की सज़ा पाई!

Heart Touching Love Quotes For Husband In Hindi_NewDownload Image

मैंने कहा तुझे घमंड किस बात का,
उसने कहा तू साथ है बस इसी बात का!

चुरा लू तुम्हें तुम्हारे ही ख्वाबो से,
और चुम लू हाथ अपने इन लेबो से!

महेंगे शौक नहीं है मेरे जब मैं रूठूं,
तो तुम मुझे गले से लगा लेना!

प्रेमी ने छुपा लिया प्रेम,
नहीं छुपा सका फिक्र!

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ!

Heart Touching Quotes In Hindi For Love

Heart Touching Quotes In Hindi For LoveDownload Image

उसका मुस्कुराना दिल को ठगता चला गया,
वो अच्छा लगा बस लगता चला गया!

तू पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से!

मैंने कल पूछा था नाम तेरा चाँद से,
और वो शर्माकर बादलों में छुप गया!

शायद तुम कभी नहीं जान पाओगे,
की हम तुमसे कितनी मोहब्बत करते हैं!

आरज़ू है कि तू यहाँ आए,
और फिर उम्र भर न जाए कहीं!

Heart Touching Quotes In Hindi For Love_NewDownload Image

हाथ पर हाथ धरे बैठे है,
उस पागल के इन्तजार में पागल बने बैठे हैं!

आज कल दिन का पता नहीं कब निकल जाता है,
शायद आपके ख़याल हर पल आने लगे हैं!

जब से तेरी रूह से मुझे मोहब्बत हुई है,
तब से मेरी तो तकदीर ही बदल गई है!

अब सफर कोई भी,
हमसफर तो तुम ही हो!

मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है!

Love Heart Touching Quotes In Hindi​

Love Heart Touching Quotes In HindiDownload Image

मैने करवट बदल कर भी देखा है,
याद तुम उस तरफ भी आते हो!

उसे न सही मुझे प्यार रहेगा,
वो आये या न आये मुझे इंतज़ार रहेगा!

तेरे बिना जीना एक सज़ा है जानी,
खुदा इस सज़ा से दूर रखे मुझे!

जिस्म से मोहब्बत कर लेते होंगे कुछ लोग,
हम तो सीधे रूह मे बस जाते है!

और क्या देखने को बाक़ी है,
आप से दिल लगाकर देख लिया!

Love Heart Touching Quotes In Hindi_NewDownload Image

उनके लबो पे हर पल मेरा नाम है,
यही तो मेरा सबसे प्यारा इनाम है!

जब आती हो तुम सामने शरारत हो ही जाती है,
अगर हो तुम जैसा कोई हसींन मोहब्बत हो ही जाती है!

बहुत खूबसूरत है उनके इंतजार का आलम,
बेकरार सी आँखों में इश्क़ बेहिसाब लिए बैठे हैं!

सुबह उठने पर मेरा पहला ख्याल हो तुम,
सोने से पहले की थकान का इलाज हो तुम!

सुना है सब कुछ मिल जाता है दुआ से,
अब तुम बताओ मिलोगे या मांगू खुदा से!

Heart Touching Quotes For Love In Hindi​

Heart Touching Quotes For Love In HindiDownload Image

जा बिछड़ जा, मगर ख्याल रहे,
फिर ये ना हो के उम्र भर मलाल रहे!

दिल के रिश्ते तो किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है!

दूर से दीदार कर चुका हूँ मैं,
कसम है तुम्हें अब करीब आओ मेरे!

क्या जाने वो क्या सोचते है हमारे बारे मे,
हम तो बस इतना जानते है की हम मासूम है!

भला आदमी था पर नादान निकला,
सुना है किसी से मोहब्बत करता है!

Heart Touching Quotes For Love In Hindi_NewDownload Image

मोहब्बत गुनाह है तो गुनाह भी करने दो,
एक रोज मरने से तो अच्छा कतरा कतरा मरने दो!

ख्वाहिश बस इतनी थी की तुझे अपना बना लू,
खुदा ने तेरे साथ नाम जोड़ कर ख़ुवाश पूरी कर दी!

सुकून ही अलग है उस नींद
में जो तुमसे बात करने के बाद आती है!

ठहर जाता है इश्क जवानी में सभी का,
मुझे तो बुढ़ापे में भी साथ चाहिए सिर्फ उसी का!

आज भी हर रात सपने में मेरे आते हो तुम,
सुनो! मुझे बहुत याद आते हो तुम!

Heart Touching One Sided Love Quotes In Hindi​

Heart Touching One Sided Love Quotes In HindiDownload Image

आज तो खूब इश्क करने को दिल कर रहा है,
तेरी बाहों में आके मरने को दिल कर रहा है!

उसे न सही मुझे प्यार रहेगा,
वो आये या न आये मुझे इंतज़ार रहेगा!

नज़रें तो मिल गयी हैं तुमसे,
सुनो अब ज़रा होंठों को भी मिलने दो!

आंखो में देख तुझे पाने की ख्वाइश है,
तू हमें हाशिल हो ये रब से मेरी शिफारिश है!

अब जुदाई के सफर को मेरे आसान करो,
तुम मुझे ख्वाब में आकर न परेशान करो!

Heart Touching One Sided Love Quotes In Hindi_NewDownload Image

तू ख्वाब बन मै ख्याल बनू,
तू सवाल बन मै जवाब बनू!

मेरे लबो की हंसी हो तुम मेरे दिल का सुकून हो तुम,
मत जाना मेरे से कभी दूर मेरे अमानत हो तुम!

बेइंतहां इश्क़ ने बेपनाह रुलाया है,
तब जाकर आँखों ने ये नूर पाया है!

बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है और इज्जत भी!

हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है!

Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi With Images​

Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi With ImagesDownload Image

बहुत महंगी पड़ती है वो मोहब्ब्त,
जिसमे खुद को सस्ता कर दिया जाए!

वो मोहब्बत भी बहुत गहरी होती है,
जिसकी शुरुआत अक्सर दोस्ती से होती है!

इस भाग-दौड़ वाली दुनियां में,
बड़ी फुर्सत से इश्क़ हुआ है तुमसे!

अगर प्यार है तो जताना भी सीखो,
वरना हम ऐसे ही घुटकर जीते रहेंगे!

अजीब रात थी कल तुम भी आ के लौट गए,
जब आ गए थे तो पल भर ठहर गए होते!

Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi With Images_NewDownload Image

वो वक़्त भी कितना खुशनसीब होगा,
जिस पल तू मेरा नसीब होगा!

कोन कहता है कि चांद बस रात में निकलता है,
हमारी तो सुबह भी चाँद से होती है!

इश्क मे मेरे दिल की एक ख्वाहिश है,
तेरे होठो को चूमना मेरी फरमाइश है!

उसने सारी दुनिया मांगी मैंने उसको मांगा है,
उसके सपने इक तरफ हैं मेरा सपना एक तरफ!

होंठो पर हंसी आंखों में नमी है,
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है!

Heart Touching True Love Quotes In Hindi​

Heart Touching True Love Quotes In HindiDownload Image

बुरे वक्त में जो तुमसे जुदा ना हो,
गौर से देखना कहीं खुदा ना हो!

लोगों का तो काम है कहना,
पर तुम मेरे हो मेरे ही रहना!

तुम मेरे इतने क़रीब आ जाओ,
के मैं तुम्हें अपना सायाँ कह सकूँ!

वो कैसी मोहब्बत जो तुम्हे मेरा बना दे,
मोहब्बत तो वो है जो तुम्हे किसी और का ना होने दे!

आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तौलें,
हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं!

Heart Touching True Love Quotes In Hindi_NewDownload Image

मेरे हँसते चेहरे पे उसने गम देखा था,
एक वो ही तो थी जिसने मुझे करीब से देखा था!

एक दिन पूछा चाँद से ह कोई हसीन तुमसा,
कमबख्त उसने तुम्हारा नाम ले दिया!

ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें!

कोई कोहिनूर दे, तो भी सौदा ना करूं जनाब,
उसके इश्क से भरी मेरे दिल की तिजोरी हैं!

टूटे हुए खिलौने निशानी दे गया,
धोखा वो मुझको मेरी कहानी में दे गया!

Beautiful Heart Touching Love Quotes In Hindi​

Beautiful Heart Touching Love Quotes In HindiDownload Image

परवाह तेरी ही करते है वरना,
फ़िक्र तो हम खुद की भी नही करते!

पता है हमें प्यार करना नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ तुमसे किया है!

सिर्फ चेहरे से ही नहीं,
तेरी रूह से भी मोहब्बत की है मैंने!

जिन्हे इश्क़ करना हमने सिखाया हो,
वो तो गैरो में वफाई ढूँढ रहे है!

भला हम मिले भी तो क्या मिले,
वही दूरियाँ वही फासले!

Beautiful Heart Touching Love Quotes In Hindi_NewDownload Image

ये डायबिटीज की बीमारी उसी दिन से आई,
जिस दिन शहद वाले हाथों से उसने चाय पिलाई!

जब भी गए हो तुम दूर मुझसे तब तब याद आई हो,
मेरे मन और दिल में तुम कुछ यू समाई हो!

बहुत प्यार से रखेंगे तुमको,
एक बार हमारे हो कर तो देखो!

हजार बातें कहें लोग,
तुम मेरी वफा पर यकीन रखना!

नजरो का क्या कसूर दिल्लगी तुम से हो गई,
तुम हो ही इतने प्यारे कि मुहब्बत तुमसे हो गई!

Heart Touching Love Quotes In Hindi With Images​

Heart Touching Love Quotes In Hindi With ImagesDownload Image

अनजान बनकर मिले थे,
पर अब जान बन गए हैं!

जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम!

इस मौसम में मेरे क़रीब आ रहे हो,
लगता है आग को बारिश में मिलना ही होगा!

इश्क़ की होलियाँ खेलनी छोड़ दी हमने,
वरना हर चहरे पे रंग हमारा ही होता!

अभी तो कुछ अल्फाजों में समेटा है तुझे मैंने,
अभी तो मेरी किताबो में तेरी तस्वीर बाकी है!

Heart Touching Love Quotes In Hindi With Images_NewDownload Image

आज चाँद बहुत जल रहा है,
क्योंकि एक चाँद जो मेरे साथ चल रहा है!

तुम रानी हो मेरे दिल की और मैं हूँ तुम्हारा राजा,
बहुत दिन हो गए मिले हुए जल्दी से घर आजा!

दुनिया को खुशी चाहिए,
और मुझे हर खुशी में तुम!

पांव फैलाए तो फिर देखी नहीं चादर,
तुझको चाहा तो फिर औकात से बढ़कर चाहा!

छुपा कर इश्क़ की ख़ुशबू को रखा नहीं जाता,
नज़र उसको भी पढ़ लेती है जो लिखा नहीं जाता!

Heart Touching Love Quotes In Hindi For Boyfriend​

Heart Touching Love Quotes In Hindi For BoyfriendDownload Image

हम तो गर्दिशो से निकलते ही सवार जायेंगे,
पर तेरे इश्क से हारे तो किधर जायेंगे!

कहते है किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है,
लेकिन जब साथ देती है न तब जिंदगी बदल देती है!

इतनी जल्दी ना करो मिलने की,
हौसला रखो हम आपके ही हैं!

उस जालिम मे बात ही कुछ और थी,
अगर उसे दिल नही देते तो जान चली जाती!

धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है!

Heart Touching Love Quotes In Hindi For Boyfriend_NewDownload Image

मेरे मन या दिल में तुम कुछ यू समाई हो,
जब जब मेरे पास नहीं तुम बस तुम ही याद आई हो!

कोई नही जो तुम्हारी कमी पूरी कर सके,
और कोई नही जिसे मैं तुम्हारी तरह प्यार कर सकू!

वो मेरे दिल का सबसे पसंददीदा शख्स है,
उसके जिक्र पर तो रूह भी मुस्कुराती है!

ना चांद की चाहत, ना तारो की फरमाइश,
हर जन्म तू मिले, बस यही मेरी ख्वाहिश!

जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये,
आँखों की बातें भी इश्क़ जाहिर करती है!

Heart Touching Quotes About Love In Hindi​

Heart Touching Quotes About Love In HindiDownload Image

अधूरा सा लगता है वो हर दिन,
जिसदीन तुमसे बात नहीं होती!

वो लोग कितने खुशनसीब होंगे,
जो तुम्हे रोज देखते होंगे!

गौर से देखिये हमारी आँखों में सनम,
डूब जाओगे इतनी मोहब्बत भरी है आपके लिए!

प्यार वही पूरा है,
जो की पूरा नहीं है!

काश किसी लकीर में मिल जाऊं मैं,
मुझे कुछ करीब से देखने दे हथेली तेरी!

Heart Touching Quotes About Love In Hindi_NewDownload Image

ये इश्क़ है मेरी जान,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा!

बस तेरे दीदार से सारे गम भूल जाता हूँ,
कुछ तो बात है गर आओ सामने तो खुद को भूल जाता हूं!

आप समंदर की बात करते हो,
लोग आंखों में डूब जाते हैं!

लत तेरी लगी नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा मेरे इश्क़ का अब तेरे नाम होगा!

बहुत खास इंसान है वो,
जिसने मेरा हर दिन खास बना दिया!

Heart Touching Love Quotes In Hindi English

Heart Touching Love Quotes In Hindi EnglishDownload Image

Wajah Nafraton Ki Talashi Jati Hai,
Mohabbat To Bin Wajah Hi Ho Jati Hai!

Unhi Raston Ne Jinpar Tum Saath The Mere,
Mujhe Rok Rok Kar Pucha Teri Humsafar Kaha Hai!

Ajib Se Ishq Mein Fas Gaya Hun Main,
Usse Ladkar Bhi Usi Ki Baatein Karta Hun!

Mujhe Usse Pyar Ho Jo,
Mere Pyar Mein Pagal Ho Jaye!

Jis Ek Lamhe Se Sadiyan Badalti Jati Hain,
Wo Ek Lamha Lagatar Safar Mein Rehta Hai!

Heart Touching Love Quotes In Hindi English_NewDownload Image

Jaise Desh Ka Bas Ek Hi Raja Hota Hai,
Waise Hi Mere Dil Ke Raja Tum Ho!

Bat Karne Ke Liye Bohot Sare Log Hain,
Par Intezaar Bas Tumhara Hi Rehta Hai!

Tumhe Apne Lafzon Mein Itni Gehrayi Se Likhunga,
Ki Padhne Walon Ko Tujhe Dekhne Ki Talab Lagegi!

Sau Bar Talash Kiya Humne Khud Ko Khud Mein,
Ek Tere Siwa, Kuch Nahi Mila Mujhko, Mujh Mein!

Unki Baton Mein Kuch Yun Kho Jate Hain Hum,
Unki Nazron Se Hi Ghayal Ho Jate Hain Hum!

FAQs

प्यार के लिए सबसे अच्छा कैप्शन क्या है?

तुम मेरे दिल की धड़कन हो, मेरी हर सांस में बसते हो.

सच्चा प्यार शॉर्ट लाइन क्या है?

सच्चा प्यार कभी खत्म नहीं होता, बस गहरा होता जाता है.

2 लाइन में प्यार क्या है?

प्यार वो है जो हर गलती के बाद भी माफ कर दे, और हर मुश्किल में साथ दे.

सच्चा प्यार स्टेटस क्या है?

सच्चा प्यार वो है जो बिना शर्तों के साथ देता है, और बिना उम्मीद के प्यार करता है.

अंतिम क्षणों में

प्यार एक ऐसी भाषा है जो बिना शब्दों के भी समझी जा सकती है, लेकिन जब यही प्यार शब्दों में बयां होता है, तो यह दिल को छू जाता है. हमने आपके साथ कुछ ऐसे Heart Touching Love Quotes in Hindi शेयर किए, जो आपके एहसास को नए शब्द देंगे और आपके रिश्तों को और भी मजबूत बनाएंगे.

Heart Touching Love Quotes in Hindi को अपने जीवन का हिस्सा बनाए, और अपने रिश्तों को और भी खूबसूरत बनाइए. क्योंकि प्यार ही है जो हमें जीवन का असली मतलब सिखाता है.

Share Now!

Leave a Comment