Mahadev Quotes In Hindi: महादेव के भक्तो का आपकी अपनी साईट पर तहे दिल से स्वागत करते है. महादेव हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण देवताओं में से एक हैं. महादेव, जिन्हें भोलेनाथ, शिवशंकर और महाकाल के नाम से जाना जाता है.
महादेव का नाम मात्र लेने से ही मन को शांति और आत्मा को सुकून मिलता है. यहाँ हमने आपके लिए Mahadev Quotes In Hindi का संग्रह तैयार किया है जो महादेव को समर्पित है.
चाहे आपके जीवन में कितना भी संघर्ष हो, दुःख परेशानी से घिरे हो तब यह Mahadev Quotes In Hindi आपकी मदद करते है. भगवान शिव की महिमा अपरम्पार है.
Mahadev Quotes In Hindi हमारे दिल और दिमाग को सुकून देते हैं, और हमें जीवन में सही राह पर चलने के लिए प्रेरित भी करते हैं. शिव ही सत्य है और इस सत्य को जानने के लिए आपको शिव में लीं होना होगा.
यह Mahadev Quotes In Hindi अआपकी शिव के प्रति भक्ति को और भी मजबूत करेंगे. उम्मीद है यह Mahadev Quotes In Hindi आपके बेहद पसंद आने वाले है.
Mahadev Quotes In Hindi अपने दोस्तों, परिवार और साथियों के साथ जरुर शेयर करे. आपके सुझाव और विचार हमें कमेन्ट में जरुर बताए या फिर हमें यहाँ लिख भेजे.
Mahadev Quotes In Hindi
मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर!
महादेव अजीब है तेरी दुनिया के लोग,
जिसको जितना ही इज्जत दो वह उतना ही दुख देता है!
आस में हूँ उपवास में हूँ,
मैं तो भोलेनाथ की तलाश में हूँ!
अधूरी है मोहब्बत मेरी तेरे नाम के बिना,
जैसे शिव अधूरे है अपनी शक्ति के बिना!
भस्म धारी देव मेरे कुंडल जिनके कान मैं,
मौत से मैं क्यु डरु जब बाबा बैठे श्मशान मैं!
मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव.
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है!
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
महादेव की महिमा से हर तकदीर सँवर जाती है!
चिंता नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे महाकाल की!
कबका खत्म हो जाता खेल मेरा,
अगर साथ ना देते महादेव मेरा!
सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार!
Mahadev Love Quotes In Hindi
फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी एक जंग है,
क्योंकि डमरू वाला अपने संग है!
भोले के बिना सूना है जीवन का हर रंग,
शिव ही हैं सबके दुखों का संग!
खुशी की हरियाली जीवन में भर दो,
ही महादेव कुछ ऐसा कुछ कर दो!
पार्वती जी को शिव को पाने की जो चाहत थी,
वो शिव जी को पाने के बाद अब पुरी हो गई!
तलाश ना कर मुझे जमीन-आसमान मैं,
अगर तेरे दिल में नहीं हूँ तो कही नहीं हूँ मैं!
महाकाल की शक्ति अपरंपार है,
इसी के प्रभाव से चला ये पूरा संसार है!
किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं!
चल रही हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है,
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है!
ज़िंदगी नही आप जान हो मेरी,
भोलेनाथ आप पहचान हो मेरी!
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है!
Mahadev Motivational Quotes In Hindi
जितना अधिक तुम दूसरों को दोगे,
उतना ही अधिक तुम्हें प्राप्त होगा!
शिव का ध्यान करने से मिलती है आत्मा को शांति,
हर हर महादेव का जाप करे हर प्राणी!
महादेव आपके चरणों में नमन है,
आपसे ही हमारे जीवन का सुखद गमन है!
आज दुनिया करती है जिनका वंदन,
अटूट है शिव पार्वती के प्रेम का बंधन!
सुख दुःख नहीं मौज में है,
हम महादेव की खोज में है!
शांति का वो श्रृंगार है क्रोध का वो अंगार है,
मेरी खुशियों पर महादेव का उपकार है!
मेरे हँसते हुए चेहरे पर मुझे नाज़ है,
भोले से मेरा कल और मेरा आज है!
ना दौलत चाहिये ना शोहरत चाहिये,
मेरी जिंदगी में सिर्फ महाकाल की कृपा चाहिये!
अब जैसा भी हु संभाल लेना महादेव,
बहुत टूट कर आप तक पहुंचा हूँ!
शिव खोजने से नहीं मिलते,
उनमे खो जाने से मिलते हैं!
Har Har Mahadev Quotes In Hindi
महाकाल की कृपा, सुख शांति का वरदान,
भोलेनाथ की भक्ति, जीवन की शक्ति!
भोलेनाथ की मूरत में है सच्चा आनंद और प्रेम,
महादेव की कृपा से जीवन होता है उत्तम!
हर दुखड़े का हमारे समाधान है,
शिव भक्त होने का यही तो मान है!
ये शिव पार्वती के प्रेम का अहम किस्सा है,
शिव पार्वती एक दूजे का अभिन्न हिस्सा है!
न मोह न माया न ममता का बंधन,
जीवन से मौत तक है महाकाल सब अलख निरंजन!
बीमार जिंदगी दवा मांग रही है,
ये रूह केदारनाथ की हवा मांग रही है!
बात यह है रोने को जी चाहता है,
मसला यह है आंखों में आंसू महादेव आने नहीं देते!
मेरी हैसियत से ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा है,
तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक मुझे तुझपे भरोसा है!
महाकाल ब्रह्मांड की सबसे बड़ी शक्ति है,
उनके भक्त कमजोर नहीं हो सकते!
परवाह नही मुझे किसी के साथ की,
जब मुझ पर कृपा हो मेरे भोलेनाथ की!
Quotes On Mahadev In Hindi
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हूँ मैं!
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी है,
कभी मेरे सर पर भी हाथ रख,
कह दे आज तेरी बारी है!
भोले बाबा के चरण जिसे प्रेम से निहारे हैं,
हर दुख दर्द उसके सामने हारे हैं!
सच्चे प्यार में नहीं होता कभी कोई स्वार्थ,
प्रेम तो होता शिव पार्वती के जैसा निस्वार्थ!
तेज धुप में छाव की छाया,
बाकि सब महादेव की माया!
जो भोले भंडारी और देवों मे एक है,
वही देवों के देव महादेव है!
लोगो से तो मैं सारी तकलीफें छुपता हूँ,
एक महादेव ही हैं जिन्हे सब कुछ बताता हूँ!
आप बस साथ रहना महादेव,
रोती आंखो से भी मुस्कुरा लेंगे हम!
न मैं ऊच नीच में रहूँ, न मैं जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे और मैं औकात में रहूँ!
सरदर्द भरी इस दुनिया में,
हमदर्द का काम करते है मेरे महादेव!
Mahadev Best Quotes In Hindi
हर आत्मा में शिव का अंश है,
उसे पहचानो और उसका सम्मान करो!
मेरा विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है महाकाल,
ये नाम ही काफी है हर हर महादेव!
मगन रहो नित भजन में जपो भोले नाम की माला,
जपते जपते मिल जाएगा भोले डमरू वाला!
माता गौरी के सच्चे प्रेम का है ये इनाम,
शंकर से पहले लिया जाता गौरी का नाम!
वो दौलत का जोर लगाते रहे,
और हम भोले का शोर मचाते रहे!
मेरी हर दुआ कबूल हो गयी,
जबसे महादेव की कृपा मुझ पर हो गयी!
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है!~
यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये महादेव की मोहब्बत है पूछ के की नहीं जाती!
मुझे नहीं चाहिए वादा साथ जन्मों वाला,
बस तू मेरे हर कल में रहना आज की तरह!
वह सभी अपनी मंजिल के पास होंगे,
जो दिल से हर हर महादेव लिखेंगे!
Mahadev Images With Quotes In Hindi
हर दुखड़े का हमारे समाधान है,
शिव भक्त होने का यही तो मान है!
फुर्सत मिले तो इनके चरणों में आकर बैठो,
क्योंकि यही हमारी सभी उलझनों के जवाब हैं!
किस्मत को आपके हवाले छोड़े है बाबा,
आपके दर पे आके सच्चे दिल से हाथ जोड़े है!
सच्चे प्यार की यह कहानी मशहूर हो गई,
जब महलों की रानी श्मशान वासी की दीवानी हो गई!
हाथों की लकीरों में तेरा नाम दीखता हैं,
ऐ मेरे महादेव मुझे ख्वाबों में तेरा धाम दीखता हैं!
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया मेरे महादेव को खबर हो गई!
कह दो ज़माने से जो महादेव से प्रेम करते है,
वो जिंदगी से मोह नहीं रखते!
जो समय की चाल हैं अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं!
कोई तो है मेरे अंदर मुझको संभाले हुए,
की बेकार होकर भी बेकरार हूँ मैं!
सीढ़ी सीढ़ी चढ़ चढ़ के आया मैं तेरे द्वार,
हे भोलेबाबा कर दो मेरा उद्धार!
Mahadev Short Quotes In Hindi
हर रात का आखिरी ख्याल,
और हर सुबह की पहली सोच हो तुम!
होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं,
बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं!
आपके चरणो में हमेशा के लिए पड़ा रहूं महादेव,
बस इतनी सी आरजू पूरी कर दो!
शिव के संग पार्वती जैसे चाँद के संग चाँदनी,
ये साथ है खुबसुरत जैसे की नदियों में बेहता निर्मल पानी!
कदमो में जिसके काल है,
वो मेरे महाकाल है!
बाबा अपने चरणों से मुझे लगाए रखों,
तेरे सिवा इस दिल को और कोई नहीं भाता है!
आग लगे उस जवानी कों,
ज़िसमे महाकाल नाम की दिवानगी न हो!
लोग सारे देवताओं को देव बोलते है,
पर मेरे गुरूदेव को महादेव बोलते हैं!
ए मेरे महाकाल, बुरा कैसे कह दूँ वक्त को,
यही तो सबकी असलियत बताता है!
आस में हूं उपवास में हूँ,
मैं तो भोलेनाथ की तलाश में हूँ!
Quotes For Mahadev In Hindi
थामें रहो महादेव का हाथ,
मौत तक देगें वो तुम्हारा साथ!
मुझे अब किसी का साथ नहीं चाहिए,
बस अपने सर पर भोलेनाथ का हाथ चाहिए!
तेरे दर पे बाबा हम आ बैठे हैं हारकर,
कर दो नैया पार मेरे कष्टों को तारकर!
शिव अधूरे है शक्ति के बिना,
शक्ति अधूरी है शिव के बिना!
जिंदगी अगर फाइन है तो समज लो,
उसमे जरूर महादेव के साइन हैं!
मेरे महादेव की महिमा अनंत है,
इनके चरणों में सभी सुखी अंत है!
जो बंधन में है वो जीव है,
जो बंधन मुक्त है वो शीव है!
गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल!
कोई वकालत नही चलती जमीन वालो की,
जब फैसला हमारे महादेव करते है!
महादेव आपकी शरण में जब से आए हैं,
हर पल सुख औरआनंदमय प्रेम पाए हैं!
Mahadev Parvati Quotes In Hindi
तेरी भक्ति महाकाल की मेहनत से मिलती है,
शमशान की अग्नि में ही सच्चाई खुलती है!
दिल खुशी से मचल जाता है,
जब महादेव का सोमवार आता है!
आपका नाम जपते ही भूल जाता हूं कष्ट सारे,
बहुत सुकून मिलता है आपको,
अपना सोचकर मेरे श्री महादेव दुलारे!
सच्चे प्यार के रिश्ते बड़े प्यारे होते है,
ये रिश्ते दुनिया में सबसे निराले होते है!
ना ख़ुशी अच्छी है, ना मलाल अच्छा है,
महादेव जिस हाल में रखे वो हाल अच्छा है!
इतना काबिल नही हु मै बाबा,
जितनी आप मेरी परीक्षा ले रहे हो!
मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद!
ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है,
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया,
हमारे तो सीने में भी आग है!
ना जीने की ख़ुशी ना मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त हम!
हर विपदा से लड़ने का हुनर जानते हैं,
क्योंकि हम किसी और को नहीं,
सिर्फ महादेव को मानते हैं!
Mere Mahadev Quotes In Hindi
जो रहते हैं हर पल मौज में,
वो शामिल हो ते है भोले तेरी फ़ौज में!
लोग कहते हैं कि मैं बावली हूँ,
पर वह क्या जाने, मैं तो मेरे महादेव की लाड़ली हूँ!
जो समय की चाल है, अपने भक्तों की ढाल है,
जो पल में बदल दे सृष्टि को वो ही तो महाकाल हैं!
वह सभी अपनी मंजिल के पास होंगे,
जो दिल से हर हर महादेव लिखेंगे!
चाहे जेब मे नोट नही पर,
भोले के भक्त के दिल मे कोई खोट नही!
शिव शक्ति से बड़ा ना कोई तीर्थ है,
इनकी भक्ति में ही जीवन का सारा अर्थ है!
हालात के साथ वो बदलते है जो कमजोर होते है,
हम तो महाकाल के लाडले है,
हालात ही बदल कर रख देते है!
लोग सारे देवताओं को देव बोलते है,
पर मेरे गुरूदेव को महादेव बोलते है!
ईश्वर की शरण में निस्वार्थ जाइए,
वो सब जानते हैं आपको क्या चाहिए!
हम कहां किसी के लिए खास हैं,
हम तो बस अपने महादेव के पास हैं!
Devon Ke Dev Mahadev Quotes In Hindi
नहीं पता कहाँ जाना है,
महादेव ही मेरी मंजिल और ठिकाना है!
हे भोलेनाथ मेरे जीवन की डोर अपने हाथ में ले ले,
हे भोलेनाथ मेरे जीवन को सफल कर दे!
इश्क़ कहूं या इबादत,
जो भी है सिर्फ आपसे है महादेव!
शांत रखता हूँ दिल अपना, शौक नही रोले का
सीधा सा हूँ बन्दा बस भक्त हूँ भोले का!
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो!
बाबा मेरे मन में बस आपका वास है क्योंकि,
आपकी महिमा भक्तों के लिए सबसे खास है!
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही,
उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नही,
जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार,
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही!
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं!
जब ठोकर खाकर भी ना गिरो तो समझ लेना,
तुम्हारा हाथ महाकाल ने पकड़ रक्खा है!
मेरे महादेव कहते हैं जो हुआ उसे जाने दे,
मैं बैठा हूं ना तू फिक्र मत कर!
Mahadev Life Quotes In Hindi
सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार!
एक दिन सब अच्छा हो जाएगा
मुझे अपने महादेव पर खुद से भी
ज्यादा भरोसा है!
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में!
ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया!
पक्षियों की चहचहाहट ठंडी ठंडी हवा है,
केदारनाथ के दर्शन ही सेहत की दवा है!
कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव,
मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है!
बहुत मतलबी लोग मिलें है जीवन में,
पर मुझे मेरे महाकाल पर विश्वाश है!
बड़ी बरकत है महाकाल तेरी भक्ति में,
जब से की है कोई दुःख दर्द ही नहीं होता!
चिता पर अंत शरीर का हुआ,
तेरे भक्त का नही!
डर इसलिए नही लगता,
क्योंकि सर पर हाथ महादेव का है!
Mahadev Bhakt Quotes In Hindi
जीवन की कठिनाइयाँ भी,
महादेव के गले सरल हो जाती हैं!
महादेव ना कोई गाड़ी चाहिए,
ना कोई बंगला चाहिए,
बस सलामत रहे मेरी मां यही दुआ चाहिए!
शाश्वत में जीना है सत्य को जानना है,
शिव शिव कहना है शिवोहम् में खो जाना है!
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ!
अस्त्र जिनका त्रिशूल है डमरु इनको प्रिय है,
निवास जहां करते है कैलाश पर्वत इनको प्रिय है!
दिल सच्चा, कर्म अच्छा,
बाकी जो महादेव की इच्छा!
जो समय की चाल हैं अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं!
शुरुआत से समय के अंत तक,
एक महाकाल आप ही है जो साथ रहते है!
भक्ति कभी ना छोड़िए चाहे निंदा करे संसार,
भक्ति में है परम सुख यही है सब वेदों का सार!
लोगो ने रंग बदले,
आप वक्त बदल देना मेरे महादेव!
Mahadev Quotes In Hindi English
Kedar Ki Ghati Aur Mausam Suhana,
Dil Me Kedar Aur Main Kedarnath Ka Diwana!
Hum Kahan Kisi Ke Liye Khas Hain,
Hum To Bas Apne Mahadev Ke Paas Hain!
Bhole Tere Charno Me Samast Sansar Ka Sukh Hai,
Tu Hi Mera Daata Hai Aur Bhagya Vidhata Hai!
Karta Kare Na Kar Sakay, Shiv Karay So Hoy,
Teen Lok Nau Khand Me, Mahakal Se Bada Na Koy!
Jhukta Nahi Shiv Bhakt Kisi Ke Aage,
Wo Kal Bhi Kya Karega Mahakal Ke Aage!
Waqt Mera Ho Ya Na Ho,
Main Har Waqt Tera Hun!
Sabse Bada Tera Darbar Hai, Tu Hi Sab Ka Palanhar Hai,
Saja De Ya Mafi Mahadev, Tu Hi Hamari Sarkar Hai!
Dekh Kar Bhul Jata Hun Sare Dard,
Mere Mahadev Ke Darshan Ka Yahi Kamal Hai!
Teri Daya Se Ghar Mera Dham Ban Gaya,
Maine Jab Bhi Sar Jhukaye Mera Kam Ban Gaya!
Hum Apne Nasib Se Lad Rahe Hain Mahadev,
Kabhi Har Jaye To Aap Sambhal Lena!
Swarg Me Devta Bhi Unka Abhinandan Karte Hain,
Jo Har Pal Mahakal Ka Vandan Karte Hain!
अंतिम क्षणों में
महादेव केवल एक नाम नहीं, बल्कि विश्वास और शक्ति का प्रतीक हैं. कोई भी मुश्किल हो अगर दिल से भगवान शिव को याद करते है तो आपके हर तकलीफ नाश हो जाती है.
Mahadev Quotes In Hindi का यह संग्रह आपको शिव की भक्ति और भी करीब ले जाने में मदद करेगा. अगर आपको यह Mahadev Quotes In Hindi पसंद आई हो, तो इसे ज्यादा से ज्यादा महादेव के भक्तो तक पहुंचाएं. बोलो हर हर महादेव!
एक बार कमेन्ट में पुरे भक्तिभाव से हर हर महादेव जरुर लिखे.